Odisha minor girl death: ओडिशा में जिंदा जलाई गई 15 साल की बच्ची की आज सुबह दिल्ली एम्स में मौत हो गई। अब मामले में सियासत शुरू हो गई है। उधर इस मामले में बीजू जनता दल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। बीजू जनता दल की नेता लेखाश्री सामंतसिंघर ने कहा कि शुरुआत में पुलिस ने कहा कि इसमें तीन लोग शामिल हैं। अब 15 दिन बाद जब बच्ची की मौत हो गई तो पुलिस अपना बयान बदल रही है। वह कह रही है कि इस घटना में कोई शामिल नहीं था।
वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम केवी सिंह देव ने कहा कि विपक्षी दलों को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। राज्य सरकार ने पीड़ित को बचाने की हरसंभव कोशिश की। मामले में मृतका बच्ची के पिता ने कहा कि मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता हूं। मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मुझे और मेरे परिवार को राजनीति से दूर रखें। सरकार ने भी हमारी मदद की।
ये भी पढ़ेंः आश्रम जाते समय लापता हुए 4 भारतीयों की मौत क्यों बनी पहेली? अमेरिका में कार में मिले चारों के शव
कानून-व्यवस्था चरमरा गई है
बीजद नेता लेखाश्री सामंतसिंघर ने कहा कि पुलिस का काम दोषियों को पकड़ना है, जो वे करने में विफल रही हैं। इसलिए, ओडिशा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। जिनके पास कानून-व्यवस्था बनाए रखने का जनादेश है, वे महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह विफल रहे हैंA उन्होंने आगे कहा कि हम बेहद स्तब्ध और दुखी हैं कि इस 15 वर्षीय लड़की की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह 15 दिनों तक अपनी जान के लिए संघर्ष करती रही। दुर्भाग्य से, उसे बचाया नहीं जा सका।
दोषियों को बचा रही है सरकार
दुखद बात यह है कि यह सरकार दोषियों को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हुई है। अपराधियों को तुरंत पकड़ने और अपराधियों को यह संदेश देने के बजाय कि महिलाओं के प्रति अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी हो, अपराधियों पर ही निशाना साधा जा रहा है। लेकिन यह सरकार पूरी तरह से विरोधाभासी तरीके से काम कर रही है और दोषियों को बचा रही है।
ये भी पढ़ेंः सड़क पर चलती 10 करोड़ की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर में लगी आग, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की थी सुपरकार