कुमार गौरव, नई दिल्ली: राहुल गांधी की संसद के एंट्री हो गई है। उनकी सांसदी फिर से बहाल कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाए जाने के बाद सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल की है।
इस बीच आज लोगसभा से सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विपक्ष के तरफ से मोर्चा संभालते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा की शुरुआत करेंगे।
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 10 अगस्त को देंगे। लोकसभा में 8 से 10 अगस्त तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
जाहिर है लोकसभा के एकबार ओर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोप और प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी (PM Narendra Modi) का जवाब वाला माहौल बनेगा।
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 26 जुलाई को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का नोटिस दिया था। जिस पर लोकसभा में आज से चर्चा होनी है। इस चर्चा के लिए 17 घंटे का समय आवंटित किया गया हैं। जिसमें सत्ता पक्ष, विपक्ष के तमाम सांसद अपनी बात रखेंगे।
नियमों के अनुसार, चूंकि नोटिस कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की तरफ से दिया गया है इसलिए विपक्ष की तरफ से चर्चा की शुरुआत उन्हें ही करना है। लेकिन गौरव गोगोई अगर चाहे तो वह सदन में अपनी जगह बोलने के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित कर सकते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें