राजस्थान में लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी और शिव सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने वीडियो जारी कर कहा कि रविंद्र भाटी को जल्द ही मारेंगे। वीडियो मंगलवार शाम को जारी किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। रविंद्र सिंह भाटी को बार-बार मिल रही धमकियों के बाद उनके समर्थकों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। बालोतरा पुलिस ने कहा है कि धमकी देने वाले युवक की तलाश की जा रही है। जिसके लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
Breaking Latest News in Hindi: नमस्कार, आज आपका दिन शुभ हो। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो पीएम मोदी महाराष्ट्र के डिंडोरी और कल्याण में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मुंबई में रोड शो भी करेंगे। उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा में बाइक रैली और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हेागी। इसके अलावा आईपीएल में अंतिम लीग फेज में आज राजस्थान राॅयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। दिनभर की खबरों के लिए आप बनें रहे News24 के साथ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि संगठन को नए सिरे से मजबूत करेंगे। हर चीज के लिए बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हम अपनी कमियां आने वाले 3-4 साल में ठीक करेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को भी ईडी ने मंत्री से करीब 10 घंटे की पूछताछ की थी।
झारखंड के रामगढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जेएमएम ने झारखंड को सिर्फ एक चीज में लोकप्रिय बनाया है, भ्रष्टाचार। विपक्षी नेता पूछते हैं कि ईडी और सीबीआई की आवश्यकता क्यों है? अगर ईडी और सीबीआई नहीं होती तो, एक राज्यसभा सांसद से 350 करोड़ रुपये कैसे बरामद होते? आलमगीर आलम के घर से 37 करोड़ रुपये कैसे बरामद हुए? इसलिए हमें 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस और झामुमो नेताओं के घरों से पैसे बरामद किए जा सकें।
https://twitter.com/ANI/status/1790667690723733769
झारखंड के मंत्री और नेता आलमगीर आलम ईडी के समन पर पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी के ऑफिस पहुंचे। वे अपने पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से नकदी मिलने के मामले में हाजिर हुए हैं। जानकारी के अनुसार वे लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए पहुंचे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1790656932732129676
महोबा के हमीरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और उनके जीवन को बेहतर बनाया है। जो पाकिस्तान की आबादी से भी ज्यादा है। जो लोग पाकिस्तान के लिए गा रहे हैं, उनसे पूछो कि क्या उन्हें पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वे इस देश पर बोझ क्यों हैं, वहां जाकर भीख मांगो। इंडी गठबंधन के नेता धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं, तो क्या हमारे परमाणु बम फ्रिज में रखने के लिए हैं।
#watch | Addressing a public meeting in Mahoba's Hamirpur, UP CM Yogi Adityanath says, "...PM Modi has uplifted 25 cr people from poverty and has made their lives better in the last 10 years, more than the population of Pakistan... Those who are singing for Pakistan, ask them if… pic.twitter.com/qVkUkEpY1l
— ANI (@ANI) May 15, 2024
राजमाता माधवी राजे सिंधिया का शव कल सुबह 10ः30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद 12 बजे से 3 बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर 4 बजे सिंधिया परिवार की छतरी के लिए शव को रवाना किया जाएगा। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मां के पार्थिव देह को कांधा देकर छतरी लाएंगे और शाम बजे सिंधिया मुखाग्नि देंगे।
पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब इंडी गठबंधन शासन कर रहा थाए तो कश्मीर के हमारे हिस्से में हड़तालें होती थींए पीएम मोदी का प्रभाव देखेंए अब पीओके में हड़तालें होती हैं। पहले के नारे आजादीए पत्थरबाजी जैसी चीजें हमारी ओर से होती थींए अब यह सब पीओके में होता है। अगर राहुल बाबा और ममता दीदी डरे हुए हैं, तो रहने दीजिए, पीओके भारत का है और हम इसे लेंगे।
#watch | While Speaking at West Bengal's Serampore public meeting, Union Home Minister Amit Shah says, "When INDI alliance was ruling, strikes used to happen in our part of Kashmir, see the effect of PM Modi, now, strikes happen in PoK. Earlier slogans of Azadi, stone pelting… pic.twitter.com/kVM6pZAVzG
— ANI (@ANI) May 15, 2024
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण 25 करोड़ युवा अधिक उम्र के और बेरोजगार हैं। प्रधानमंत्री ने खुद यह नीति बनाई है कि 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद कोई भी हो वह श्मार्गदर्शक मंडली का सदस्य बना दिया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि वह इसका पालन करेंगे। अगर अग्निवीर 22 साल की उम्र में सेवानिवृत्त हो रहे हैंए तो मुझे उम्मीद है कि पीएम अपनी नीति का पालन करेंगे।
#watch | Former Bihar Dy CM & RJD leader Tejashwi Yadav says, "Due to wrong policies of the PM, 25 cr youths are over-aged and unemployed. The PM himself has made the policy that after attaining the age of 75 years, one will go to the 'Margdarshak Mandali', I hope he will follow… pic.twitter.com/PB1WrmfnR2
— ANI (@ANI) May 15, 2024
पूर्व मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की तरह न कोई मुख्यमंत्री बिहार में पैदा हुआ और न ही पैदा होगा। नीतीश कुमार के पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी। वे एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे। आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है। तब दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था। मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा।
#watch मोकामा, बिहार: पूर्व मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह ने कहा, "...नीतीश कुमार की तरह न कोई मुख्यमंत्री बिहार में पैदा हुआ और न ही पैदा होगा... नीतीश कुमार के पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी... वे एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे... आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है...… pic.twitter.com/CT5a1XIt08
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
नीम का थाना की कोलिहान खदान की लिफ्ट ढहने के मामले में नीम का थाना कलेक्टर शरद मेहरा ने कहा कि 15 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति की जांच कर रही है। डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है।
#watch | Rajasthan: Neem Ka Thana's Kolihan mine lift collapse: Neem Ka Thana Collector, Sharad Mehra says "15 people have been taken out. The medical team is checking their status. Doctors have referred them to Jaipur..." pic.twitter.com/SGRmHwQrOY
— ANI (@ANI) May 15, 2024
राजस्थान के नीम का थाना जिले में कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने की घटना के बाद बचाव अभियान जारी है 10 लोगों को बचा लिया गया है और 5 अन्य अभी भी फंसे होने की आशंका है।
#watch | Neem Ka Thana, Rajasthan: Visuals from Kolihan mine where an incident of lift collapse took place. The rescue operation is underway; 10 people have been rescued and 5 others are still feared trapped. (Source: SDRF) pic.twitter.com/8hLuPvwoYa
— ANI (@ANI) May 15, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के 4 चरण पूरे हो चुके हैं। इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में हैं। लोगों ने पीएम मोदी को विदा करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा। लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है।
#watch | Lucknow, Uttar Pradesh | Congress National President Mallikarjun Kharge says, "In four phases of elections that have been completed, INDIA alliance is in a strong position and people have decided to let go PM Modi. On June 4, the INDIA alliance will form the govt. This… pic.twitter.com/qtkYHV4dGE
— ANI (@ANI) May 15, 2024
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन पर प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दु:खद समाचार मिला। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया जी धर्मपत्नी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
https://twitter.com/MPArunYadav/status/1790623805125382430
होतम सिंह के खिलाफ 500, 504, 506ए 295ए, 295, 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। होतम सिंह ने कहा था कि जो भी जूता और स्याही फेंकने वालों की जीभ काटेगा या टांग काटेगा उसे 11 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वे फरवरी से ही दिल्ली एम्स में भर्ती थीं। जानकारी के अनुसार उनका कल ग्वालियर में अंतिम संस्कार होगा। सिंधिया परिवार की छत्री पर अंतिम संस्कार से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई है। अंतिम संस्कार के लिए चबूतरा भी तैयार कर लिया गया है। बता दें कि सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों को अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है।
नेपाल राजघराने से था ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का ताल्लुक
https://hindi.news24online.com/state/madhya-pradesh/jyotiraditya-scindia-mother-health-deteriorated-union-minister-canceled-election-programs-left-for-delhi/699224/
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि जिस पीएम ने प्रफुल्ल पटेल पर दाऊद और इकबाल मिर्ची के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था, वह कल उसी प्रफुल्ल पटेल के साथ थे। उन्होंने पीएम मोदी के सिर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की पगड़ी रखी। उन्होंने कहा कि हम वह पगड़ी किसी को नहीं देते, यह विशेष है। प्रफुल्ल पटेल को यह अधिकार किसने दिया? पीएम मोदी और प्रफुल्ल पटेल ने छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराष्ट्र का अपमान किया है।
#watch | Maharashtra | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The PM who alleged Praful Patel of having relations with Dawood and Iqbal Mirchi, he was with the same Praful Patel yesterday. He (Praful Patel) put the turban of Chhatrapati Shivaji Maharaj on the head of PM Modi,… pic.twitter.com/OeqIslPCDU
— ANI (@ANI) May 15, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने यूएपीए मामले में न्यूज़क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को रिहा करने का आदेश दिया।
https://twitter.com/ANI/status/1790611082010136919
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच रहे हैं।
#watch | Uttarakhand | A large number of devotees visit Gangotri Dham as the Char Dham yatra is going on in full swing. pic.twitter.com/Ss8q8uZGis
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2024
नर्मदा के रोविंस अधिकारी किशन दान गढ़वी ने कहा कि कल दोपहर करीब 12 बजे, सूरत के 8 लोग नदी में डूबने लगे। कुछ स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया, लेकिन 7 अन्य लापता हैं। 2 एनडीआरएफ टीमें और अग्निशमन दल बचाव अभियान चला रहे हैं। एक शव बरामद कर लिया गया है और 6 अन्य की तलाश जारी है।
#watch | Province Officer Narmada, Kishan Dan Gadhvi says "At around 12 pm yesterday, 8 people from Surat started drowning in the river. Some locals rescued a person but 7 others were missing . 2 NDRF teams and fire teams are carrying out rescue operations. One body has been… pic.twitter.com/mY8zrYliuC
— ANI (@ANI) May 15, 2024
दिल्ली शराब नीति मामले में सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की हिरासत अवधि 30 मई तक बढ़ा दी है। सुनवाई के दौरान सिसोदिया वीडिया काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। आरोपियों के वकील ने कोर्ट को बताया कि चाार्ज फे्रम करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 24 मई को सुनवाई होनी है।
चार धाम यात्रा 2024 शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आ रहे हैं।
#watch | Uttarakhand: A large number of devotees visit Kedarnath Dham in Rudraprayag as Char Dham Yatra 2024 gets underway. pic.twitter.com/vXwfoXtqU8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2024
सीएम योगी की मां सावित्री देवी अधिक उम्र में होने वाली समस्याओं के चलते रूटीन चेकअप के लिए ऋषिकेश एम्स पहुंची। मंगलवार को विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने जांच की। इस दौरान सीएम योगी की बहन शशि पयाल भी मां को देखने आई थीं। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने सावित्री देवी के भर्ती होने की पुष्टि की है।
पंजाब की जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने विक्की गौंडर के साथी को गिरफ्तार किया है।आरोपी से पुलिस ने 5 पिस्टल भी बरामद की है।आरोपी नवीन सैनी उर्फ़ चिंटू पर हथियारएनशाएजबरन वसूली और हत्या के प्रयास की कई मामले दर्ज है।पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज करली है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के लिए पुलिस जांच कर रही है।
गुजरात के पोइचा में मंगलवार को एक ही परिवार के 7 लोग नदी पार करते समय नर्मदा नदी में डूब गए। ऐसे में एनडीआरएफ और वडोदरा फायर टीम के अधिकारी बचाव अभियान में जुटे हैं।
#watch | Gujarat: Seven members of a family drowned in river Narmada in Poicha while swimming, yesterday afternoon. NDRF and Vadodara Fire Team are carrying out search and rescue operation. More details awaited. pic.twitter.com/lwshffJRCC
— ANI (@ANI) May 15, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को मुस्लिम राज्य बनाना चाहती हैं। पिछले चुनाव में उनके मंत्री पत्रकारों को मिनी पाकिस्तान दिखाते थे, यानी वह पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनाना चाहती हैं। जब हमारी सरकार बनेगी तो एनआरसी, सीएए, यूसीसी और जनसंख्या नियंत्रण लागू किया जाएगा और किम जोंग जैसी उनकी तानाशाही को खत्म किया जाएगा।
#watch | Bihar | Union Minister Giriraj Singh says, "...Mamata Banerjee wants Bengal to be a Muslim state. In the last election, her minister used to show journalists, a 'mini-Pakistan', which means she wants to make Wesh Bengal, the 'Pakistan of India'. When our govt is formed,… pic.twitter.com/iOPJfpvmZX
— ANI (@ANI) May 15, 2024
तेलंगाना के बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में एक टिपर लॉरी से टकरा गई और बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को आगे के इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया।
#watch | Telangana: Six people died after a bus travelling from Chinnaganjam of Bapatla district to Hyderabad collided with a tipper lorry at Varipalem Donka of Chilkaluripet and bus and lorry caught fire. The injured were shifted to Guntur for further treatment: Chilakaluripeta… pic.twitter.com/LswLSWNgFX
— ANI (@ANI) May 15, 2024
तेलंगाना के बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में एक टिपर लॉरी से टकरा गई और बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को आगे के इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया।
#watch | Telangana: Six people died after a bus travelling from Chinnaganjam of Bapatla district to Hyderabad collided with a tipper lorry at Varipalem Donka of Chilkaluripet and bus and lorry caught fire. The injured were shifted to Guntur for further treatment: Chilakaluripeta… pic.twitter.com/LswLSWNgFX
— ANI (@ANI) May 15, 2024
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली है। संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराने को कहा है।
मुंबई में 100 फीट ऊंचे होर्डिंग के गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी वहीं कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने विज्ञापन एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में 90 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के संचालक और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 पार सीटें मिलती है तो काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
राजस्थान के झुंझुनूं स्थित तांबे की कोलिहान खदान मे लिफ्ट गिरने 15 लोग अंदर फंसे हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
https://twitter.com/ANI/status/1790553636977988037
जम्मू.कश्मीर के उधमपुर स्थित बाली तिर्शी ब्लाॅक के 64 नंबर कंपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। वन विभाग के अधिकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1790471659654349196
हरियाणा में भाजपा सरकार के अस्तित्व पर संकट बरकरार है। इस बीच सीएम नायब सिंह सैनी ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। बैठक में विधानसभा में बहुमत परीक्षण को लेकर विशेष सत्र बुलाने पर निर्णय हो सकता है। तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की भाजपा सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।