---विज्ञापन---

Breaking News Live: राहुल गांधी का लोगों के लिए संदेश, ईमेल-मैसेज करके मेनिफेस्टो पर दें सुझाव

Breaking News Today Highlights: आज आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास पर रहेगी। इसके अलावा दिनभर में देश-दुनिया में होने वाली घटनाओं, हादसों और कार्यक्रमों के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें News24 के साथ...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Apr 7, 2024 14:40
Share :
News24 Breaking News LIVE Updates
News24 Breaking News LIVE Updates: देश-दुनिया की घटनाओं का पल-पल का अपडेट्स

Breaking News Today Highlights: आज रविवार छुट्टी का दिन, आप सभी आराम के मूड में हैं, लेकिन हर रोज की तरह हम आज भी आपके लिए टूडे ब्रेकिंग न्यूज हाइलाइट्स लेकर आए हैं। आज भी आप दिनभर में देश-दुनिया में होने वाली घटनाओं, हादसों और कार्यक्रमों के पल-पल के अपडेट के लिए News24 के साथ जुड़े रहें…

आज की सबसे बड़ी खबर है आम आदमी पार्टी का सामूहिक उपवास…दिल्ली CM और AAP अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक उपवास रखा जाएगा। देशभर में पार्टी कार्यकर्ता, मंत्री, विधायक, सांसद, नेता इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे। दिल्ली में जंतर-मंतर पर 10 बजे AAP जुटेगी।

दूसरी बड़ी खबर डॉन मुख्तार अंसारी के घर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा है। सपा अध्यक्ष आज मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर में युसुफपुर स्थित उसके घर फाटक जाएंगे। यहं वे मुख्तार के परिजनों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा में रैली करेंगे। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जाएंगे।

प्रधानमंत्री आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी रोड शो और चुनावी सभा करेंगे। इसके अलावा IPL के 17वें सीजन में आज 2 मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा।

14:14 (IST) 7 Apr 2024
राहुल गांधी का लोगों के लिए संदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज देश की जनता को एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमसे काफी लोगों ने कहा कि यह क्रांतिकारी मेनिफेस्टो है। यह मेनिफेस्टो हिंदुस्तान की जनता के सुझावों से बना है। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। आप सभी से आग्रह है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बारे में हमें अपनी राय ई-मेल और मैसेज के माध्यम से भेजें।

13:32 (IST) 7 Apr 2024
बलिया में NIA की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के बलिया में नक्सली गतिविधियों के बढ़ते दायरे को लेकर NIA की छापेमारी हुई। बलिया मे कई संदिग्ध व्यक्तियों से NIA की पूछताछ हुई। कई लोगों के घर की तलाशी लेने के बाद हाथ में नोटिस थमाया गया। नोटिस देकर NIA ने पूछताछ के लिए अपने हेड ऑफिस बुलाया है। NIA की डिप्टी एसपी रश्मि शुक्ला पूछताछ करेंगी। STF से जांच ट्रांसफर होने के बाद NIA सक्रिय हुई।

13:08 (IST) 7 Apr 2024
बिहार के नवादा में गरजे मोदी

बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब तक गरीबी को दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। मोदी देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी में जी कर आया हूं। मैं कभी गरीबों को भूल नहीं सकता। पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो भारत को आंख दिखाते थे, वो आज आटे के लिए भटक रहे हैं। यही मोदी की गारंटी है।

12:52 (IST) 7 Apr 2024
संजय सिंह जंतर-मंतर से गरजे

कितनी बड़ी गहरी साजिश के तहत आपके नेता केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। जंतर मंतर की ऐतिहासिक धरती से बताना चाहता हूं कि केजरीवाल ईमानदार हैं और रहेंगे। उन्हें गहरी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह एक फर्जी मुकदमा है और इसकी जांच होम गार्ड भी करेगा तो बता देगा कि फर्जी मुकदमा है। दोनों जांच एजेंसियों ने 50 हजार पन्नों की चार्जशीट फाइल की है। गवाहों ने किन परिस्थितियों में बयान दिया है, देश की जनता और विपक्षी को पता होना चाहिए।

12:34 (IST) 7 Apr 2024
छत्तीसगढ़ में 8 लाख का गांजा बरामद

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पावर हाउस के पास रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने 39 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 7 लाख 89 हजार बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में अवैध रूप से नशे की समाग्री सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 2 पर खड़ी पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पीछे जनरल बोगी में गांजा लेकर सेमुएल मांझी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पारिमा पदमपुर जिला रायगढ़ा (उड़िसा) सफर कर रहा था। आरोपी के पीठू बैग में 4 पैकेट वजनी 39 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुए।

11:47 (IST) 7 Apr 2024
बाराबंकी में ट्रेन में लावारिस चीज से हड़कंप

बाराबंकी पहुंची ट्रेन में संदिग्ध लावारिस वस्तु होने की फ़ोन द्वारा सूचना से हड़कंप मच गया। ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिस वस्तु होने की सूचना से यात्रियों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर रेलवे अधिकारियों ने बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर लगभग एक घंटा ट्रेन खड़ी करके रखी।

पुलिस के आलाधिकारीयों को सूचना दी, जो बम स्क्वाड लेकर मौके पर पहुंचे। ट्रेन की हर एक बोगी की सघन तलाशी ली गई, लेकिन बम या विस्फोटक जैसी कोई भी वस्तु नहीं मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

11:06 (IST) 7 Apr 2024
आप का सामूहिक उपवास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज AAP का 'सामूहिक उपवास' शुरू हो गया है।एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखने के लिए आप नेता और कार्यकर्ता जंतर मंतर पर जुटे हैं। विशाल पंडाल लगाया गया है। अरविंद केजरीवाल को जेल में दिखाते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है- अरविंद केजरीवाल को आशीर्वाद, सामूहिक उपवास

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि देश-विदेश में अरविंद केजरीवाल के समर्थक पार्टी के सामूहिक उपवास में हिस्सा लेंगे। लोग अपने घरों पर उपवास रख सकते हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री का समर्थन कर सकते हैं।

पुलिस भारी भीड़ की तैयारी कर रही है, इसलिए विरोध स्थल की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आप भी उपवास रखिए, सहयोग कीजिए।

10:34 (IST) 7 Apr 2024
छत्तीसगढ़ में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगा ली है। दोनों की लाशें चुन्नी से बंधी लटकी मिलीं। प्रेमी 2 बच्चों का बाप है। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अर्जुनी गांव के पास खाली मैदान में लोगों ने शव लटके देखे। भाटापारा ग्रामीण पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

10:15 (IST) 7 Apr 2024
गैंगस्टर अजय राणा की हत्या

इंडियाज मोस्ट वांटेड टेरिस्ट गोल्डी बराड़ ने रसिया में गैंगस्टर अजय राणा की हत्या करवाई है। गोल्डी बराड़ ने एक पोस्ट में दावा किया है कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा ने अपने गैंग के मेंबर को मुखबिर बनाकर गोल्डी के गैंग में एंट्री करवाई। अजय राणा नाम का शख्स गोल्डी के करीबियों के साथ घुल मिल गया और गोल्डी बराड़ समेत उसके गैंग के मेंबर्स की लोकेशन और एक्टिविटी को ट्रैक करने लगा।

गोल्डी के मुताबिक, अजय राणा को रसिया में उसके गैंग के लोगों ने बेरहमी से हत्या करके मार डाला है। गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड के बाद की अजय राणा की फोटो भी जारी की है। गोल्डी बराड़ पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर्स है, जिसने कनाडा में बैठ कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी।

गोल्डी बराड़ भारत और कनाडा की एजेंसियों के लिए वांटेड है और अमेरिका में छिपा बैठा है।

10:00 (IST) 7 Apr 2024
मध्य प्रदेश में ट्रेन के इंजन में आग लगी

मध्य प्रदेश के बीना में 2 इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना की ओर आ रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किलोमीटर दूर सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर यह घटना हुई। इंजन में लगी आग देख रेल कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल अधिकारियों को दी। नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया, जिन्होंने आकर आग पर काबू पा लिया।

08:49 (IST) 7 Apr 2024
जेपी नड्डा की चोरी हुई कार बरामद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चोरी हुई कार 15 दिन के अंदर पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। नड्डा की हिमाचल नंबर की फॉर्च्यूनर कार को बनारस से बरामद कर लिया है। चोरी करने के बाद 15 दिन में कार को 9 शहरों में घुमाया गया।

कार पर सांसद का स्टीकर लगा हुआ था, ऐसे में दुरुपयोग होने का अंदेशा था। पुलिस ने बड़कल के शाहिद और शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी और बच्चों को कार में बैठा लिया, ताकि पुलिस पकड़ न सके। बड़कल में इन्होंने नंबर प्लेट बदल ली थी।

आरोपी शाहिद दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने का घोषित बदमाश है। इसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसकी बेटी सना और दामाद फारूक को कार चुराने में सहायता करने के आरोप में बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

08:18 (IST) 7 Apr 2024
कांग्रेस नेताओं की चुनाव आयोग को शिकायत

भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग को कांग्रेस नेताओं की शिकायत दी है। फर्जी क्यूआर कोड से प्रधानमंत्री की छवि धूमल करने का आरोप लगाया है। आरोप हैं कि यूथ कांग्रेस के एक्स हैंडल अकाउंट के पेज पर पोस्ट किया गया है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश द्वारा यह पोस्ट की गई है। ऐसे में यूथ कांग्रेस के एक्स पेज को तत्काल आचार संहिता प्रभावशील रहने तक प्रतिबंधित करने की मांग की गई है। भाजपा नेताओं ने पेटीएम कंपनी के काल सेंटर पर फोन करके उक्त क्यूआर कोड के बारे में जानकारी ली और शिकायत दी।

07:49 (IST) 7 Apr 2024
आज मध्य प्रदेश आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

जबलपुर में रोड शो करेंगे और चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भगत सिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो होगा।

सुरक्षा में करीब 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। एडीजी स्तर के अधिकारी, आईजी स्तर के अधिकारी, 6 डीआईजी स्तर के अधिकारी और अन्य स्तर के अधिकारी की भी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।

07:17 (IST) 7 Apr 2024
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके

पड़ोसी देश अफगानिस्तान में आज सुबह करीब ढाई बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

06:53 (IST) 7 Apr 2024
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में ट्रेन हादसा

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में शनिवार देर रात ट्रेन हादसा हुआ। विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन से एक कार रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए टकरा गई, जिससे ट्रेन डिरेल हो गई। ट्रेन के कई डिब्बे टूट गए। हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई। ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ।

First published on: Apr 07, 2024 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें