मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि आज हमें यहां बहुत प्रेम मिला। क्या हिंदू, क्या मुसलमान सभी ने मिलकर भाजपा के प्रति प्रेम लुटाया। मैं अपील करता हूं कि हर एक व्यक्ति मतदान करें और यह जोश आखिरी वोट पड़ने तक बनाए रखे।
Latest Breaking News in Hindi Today 30 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी रैलियों के जरिए सभी पार्टियों के शीर्ष नेता एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इस दौरान शब्दों की मर्यादा भी लांघी जा रही है। पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और तेलंगाना में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा भी आधा दर्जन रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं शराब नीति मामले में आज केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन सुनवाई होगी। उधर आउटर मणिपुर सीट के 6 बूथों पर आज दोबारा वोटिंग होगी। इसके साथ ही देश-दुनिया की खबरों के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…
चुनाव आयोग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख बदल दी है। अब यहां 25 मई को वोटिंग होगी। पहले यहां 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना था।
चुनाव आयोग ने मंगलवार शाम लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण में मतदान का अंतिम डेटा जारी किया है। चुनाव आयोग के अनुसार देश में पहले चरण में कुल 66.14% और दूसरे चरण में 66.71% मतदान हुआ है।
राजधानी में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं। यहां नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को अलग-अलग सीट पर 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। बता दें आज नई दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अपना नामांकन किया है। वह दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों की हुई नक्सलियों से मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार मजबूती से नक्सलवाद के सामने डटी हुई है। उन्होंने कहा कि लगातार नक्सलवाद से हमारे सैनिक मजबूती से लड़ रहे हैं। मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं, मैं सैनिकों के साहस को नमन करता हूं।
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं अभी संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में हूं। मैं यहां से दुबई जाऊंगा। मैंने आज अबू धाबी के उस मंदिर में दर्शन किए, जिसका उद्घाटन फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। UAE एक इस्लामिक देश है। एक इस्लामिक देश में इतने बड़े मंदिर का निर्माण अनोखा है, किसी चमत्कार से कम नहीं है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। देश में आज तक कई प्रधानमंत्री हुए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को गौरवान्वित किया है, लेकिन भारत में विपक्षी नेता PM मोदी को गाली दे रहे हैं, उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उन पर फर्जी वीडियो जारी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर और कांकेर जिलों की सीमा से लगे जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक दो महिलाओं समेत कुल 10 नक्सली मारे गए हैं। बस्तर पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र की सीमा पर टेकमेटा और काकुर के जंगल में मुठभेड़ हुई थी।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने देहरादून में जंगल की आग की घटनाओं पर कहा कि उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने की कई समस्याएं हैं, इसके प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने आज ही 100 करोड़ की स्वीकृति दी है ताकि हम जंगल की आग पर काबू पा सकें।
पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां धुरी से पूर्व कांग्रेसी विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह संगरूर में सुखपाल सिंह खैरा को कांग्रेसी उम्मीदवार बनाए जाने से थे नाराज थे।
दिल्ली एम्स में नर्सिंग की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। वह बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगारेड्डी में कहा कि कांग्रेस, BRS दोनों अलग नहीं बल्कि दोनों एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं। कांग्रेस, BRS का यह भ्रष्टाचार रैकेट कहां तक फैला है यह दिल्ली के शराब घोटाले से पता चलता है। दिल्ली में जिस पार्टी ने शराब घोटाला किया उसमें BRS के लोग शामिल निकले और उसी पार्टी से दिल्ली में कांग्रेस का गठबंधन है इसलिए जब इस घोटाले पर कार्रवाई हुई तो भ्रष्टाचार रैकेट के सारे सदस्य एक-दूसरे के समर्थन में आ गए।
इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के सोमवार को नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस को यहां दूसरा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को हाईकोर्ट में सब्सिट्यूट कैंडिडेंट की याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से JDU उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में मधेपुरा में रोड शो किया।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने ईडी से इस बारे में कई सवाल पूछे। अदालत ने जांच एजेंसी से पूछा कि आम चुनाव से पहले ही सीएम की गिरफ्तारी क्यों हुई? कोर्ट ने सवाल उठाया कि जांच और गिरफ्तारी में इतना लंबा अंतराल क्यों था। 1 मई को मामले की अगली सुनवाई होगी, जिसमें ईडी अपना पक्ष रखेगी।
मध्यप्रदेश पुलिस में 1990 बैच की IPS अफसर ADG अनुराधा शंकर को स्पेशल DG बनाया गया है। वह एक मई से अपना कार्यभार संभालेंगी। बता दें 1986 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के रिटायर होने के बाद अनुराधा शंकर सिंह की नियुक्ति की गई है।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से नामांकन किया है। नामांकन के बाद बीजेपी नेता मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।
बिहार से बड़ी खबर आ रही है। यहां RJD नेता और पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा भेजा है। बताया जा रहा है कि रामा सिंह 1 मई को LJP R में शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस आलाकमान ने अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है।
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले ऐसी आशंका थी कि जब विपक्ष को इस चुनाव में अपनी हार नजर आएगी तो वे झूठ का सहारा लेंगे और तकनीक के जरिए गलत सूचनाएं फैलाएंगे। विपक्ष के नेता डर और झूठ फैलाने के बावजूद हार की ओर देखते रहेए अब वे डीपफेक का सहारा लेने लगे हैं, यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि वे तकनीक का दुरुपयोग करके जनता को गुमराह क्यों करते हैं?
#watch | Union Minister & BJP candidate from Hamirpur Lok Sabha seat, Anurag Thakur says, " Before the elections, there were apprehensions that when the opposition would see its defeat in this election, then they will resort to lies, and spread misinformation through technology.… pic.twitter.com/bVVqtYbRvi
— ANI (@ANI) April 30, 2024
नोएडा सेक्टर 55 में आज सुबह एक तेज रफ्तार कार घर की चारदीवारी से टकरा गई, जिससे कम से कम तीन लोग घायल हो गए। कार ने एक रिक्शा चालक और दो महिलाओं को टक्कर मार दी। दोनों को मामूली चोटें आई हैं, कार में सवार युवक भी घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#watch | Uttar Pradesh: At least three people were injured when a speeding car rammed into the boundary wall of a house in Noida Sector 55 earlier today. The car hit a rickshaw puller and two women. Both have minor injuries. The youth riding in the car is also injured and has… pic.twitter.com/ryVhmrAT5O
— ANI (@ANI) April 30, 2024
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज लाॅकेट चटर्जी ने हुगली लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल किया है। नामांकन में भारी भीड़ है। जिस तरह से लोग आशीर्वाद दे रहे हैं इस बार हम बंगाल में बहुत बड़े मार्जिन से जीतने जा रहे हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी लाॅकेट चटर्जी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार दोगुने अंतर से जीत दर्ज करने जा रही हैं।
#watch | Hooghly, West Bengal: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Today, Locket Chatterjee filed her nomination in Hooghly Lok Sabha constituency. There is a huge crowd in the nomination today... The way people are blessing us, this time it will be a huge victory in… https://t.co/0HgJiYqvio pic.twitter.com/haDbJ5q5J3
— ANI (@ANI) April 30, 2024
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए उम्मीदवारों को पत्र लिखा और उनसे अनुरोध किया कि वे SC/ST और ओबीसी से मुसलमानों को आरक्षण छीनकर उन्हें आरक्षण देने के उनके एजेंडे सहित कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की राजनीति के खिलाफ प्रचार करें। उनके पत्र को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के वकील से प्रत्येक अखबार के मूल पृष्ठ को रिकॉर्ड में दाखिल करने को कहा जिसमें सार्वजनिक माफी जारी की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख के लिए योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दे दी है।
ओडिशा के सीएम और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने हिंजिली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सीएम पटनायक कांताबांजी और हिंजिली विधानसभा सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
#watch | Ganjam: Odisha CM and BJD president Naveen Patnaik files his nomination papers from the Hinjili Assembly seatCM Patnaik is contesting the Assembly elections from Kantabanji and Hinjili Assembly seats. The Assembly elections will be held in Odisha in four phases from… pic.twitter.com/GC3Nblof2g
— ANI (@ANI) April 30, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल पहले एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने शपथ लेकर कहा था कि वह यहां के सूखा प्रभावित इलाकों में पानी पहुंचाएंगे, लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया और अब अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। चाहे विदर्भ हो या मराठवाड़ा। लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाने का ये पाप वर्षों से चला आ रहा है। जरा सोचिए, कांग्रेस ने महाराष्ट्र के साथ कितना बड़ा विश्वासघात किया है।
#watch | Addressing a public gathering in Madha, Maharashtra, Prime Minister Narendra Modi says "15 years ago, a very big leader came here to contest elections. Then he took an oath and said that he would provide water to the drought-affected areas here. But he did not fulfil his… pic.twitter.com/IwR2HQ9UYj
— ANI (@ANI) April 30, 2024
महाराष्ट्र के माधा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुएए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक स्थिर सरकार भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान का भी ध्यान रखती है। आज हम रेलवे, सड़क मार्ग और वायुमार्ग में भारी निवेश कर रहे हैं। हमारा वार्षिक बजट बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए यह कांग्रेस के 10 साल के बुनियादी बजट के बराबर है।
#watch | Addressing a public gathering in Madha, Maharashtra, Prime Minister Narendra Modi says "A stable government takes care of the present while keeping in mind the needs of the future. Today, we are making huge investments in railways, roadways and airways… Our annual… pic.twitter.com/GFIwCB0buH
— ANI (@ANI) April 30, 2024
कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पूनिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है। इन्होंने 400 पार का नारा संविधान को मिटाने के लिए दिया है। यह सरकार जातीय जनगणना के खिलाफ है। केंद्र में हमारी सरकार बनते ही जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी तय की जाएगी। इसके अलावा मनरेगा में मजदूरी 400 रुपए तय की जाएगी।
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने नए भारतीय नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले अपनी मां रजनी त्रिपाठी से आशीर्वाद लिया।
#watch | Delhi: Navy Chief Admiral Dinesh Tripathi seeks blessings from his mother Rajni Tripathi ahead of taking charge as the new Indian Navy chief. pic.twitter.com/mNo8EC8iQS
— ANI (@ANI) April 30, 2024
भाजपा की नई दिल्ली सीट से लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी के नेता हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।
#watch | Delhi: BJP's New Delhi Lok Sabha candidate Bansuri Swaraj files her nomination for #loksabhaelections2024 Union Minister and party leader Hardeep Singh Puri is also present. pic.twitter.com/HynFPnTwj3
— ANI (@ANI) April 30, 2024
योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के सीएमडी आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों से संबंधित सुनवाई में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
#watch | Yog guru Baba Ramdev and Patanjali Ayurved CMD Acharya Balkrishan arrived at the Supreme Court to attend the hearing relating to misleading advertisements by Patanjali Ayurved. pic.twitter.com/qVV5Vl05kl
— ANI (@ANI) April 30, 2024
शिवसेना ने मुंबई की नाॅर्थ-वेस्ट सीट से विधायक रवींद्र वायकर को प्रत्याशी बनाया है। वे कुछ दिन पहले ही शिवसेना यूबीटी छोड़कर शिंदे गुट की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हुए थे।
केरल के कन्नूर में कार और लाॅरी की टक्कर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात कन्नापुरम इलाके में हुआ। मरने वालों में बच्चा भी शामिल है।
गौतमबुद्धनगर की लुक्सर जेल में संदीप उर्फ ननकू नाम के 24 वर्षीय कैदी ने खिड़की में गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बांसुरी स्वराज के नाॅमिनेशन रैली में कहा कि वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what Delhi BJP president Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) said while holding a rally supporting the party candidate from New Delhi Lok Sabha seat Bansuri Swaraj.“Bansuri Swaraj will file her nomination today and undoubtedly, BJP… pic.twitter.com/TH1prF4hMC
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार रात को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस की टीमें 6 राज्यों में मामले की जांच करेगी।
संसद भवन की सुरक्षा का जिम्मा अब सीआईएसएफ संभालेगी। पहले सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के पास थी।
एमपी के खंडवा आज सुबह मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान कई राज्यों की ट्रेनें प्रभावित रही। दक्षिण की ओर जाने वाला मुख्य रुट होने के कारण कई गाड़ियों को दूसरे स्टेशन पर रोका गया है। वहीं रेलवे का अमला ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटा है।
शाहजहांपुर से दिल्ली आ रहे भाजपा के राज्यसभा सांसद और पार्टी के महासचिव दुष्यंत गौतम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। हादसा मुरादाबाद बाईपास पर हुआ। जानकारी के अनुसार उनकी इनोवा कार को एसयूवी ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद इलाज के लिए उन्हें टीएमयू हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आज सुषमा स्वराज की बेटी और नई दिल्ली की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने नामांकन दाखिल करना हैँ, रोड शो में हरदीप पुरी रहेंगे मौजूद।
कर्नाटक केे मंत्री बोले- कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है, मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वह कर्नाटक के लिए नहीं तो कम से कम एक चीज लागू करके दिखाए। पूरे देश में भी। आसमान छूती महंगाई है, किसान और ट्रेड यूनियनों में काम करने वाले मजदूर सड़कों पर हैं।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “Congress has fulfilled what it promised. I challenge BJP to show, at least one thing implemented, if not for Karnataka.. even in the entire country. There's sky-high inflation. The farmers, and workers working in trade unions are on the streets.… pic.twitter.com/y1oEMfVjvN
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024
MP में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के बड़े भाई विनोद श्रीवास्तव का तबादला कर दिया। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दो और अधिकारियों का तबादला किया है। जानकारी के अनुसार दोनों काफी समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। बता दें कि विनोद श्रीवास्तव लोक निर्माण विभाग में अनुभागीय अधिकारी के पद पर तैनात थे। वहीं भोपाल नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर को गुणवंत सेवतकर का भी तबादला चुनाव आयोग ने कर दिया है।
उड़ीसा के जगतसिंहपुर में एक बस पलटने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
#watch | Odisha: More than 20 people were injured after a bus overturned in Jagatsinghpur. Details awaited. (29.04) pic.twitter.com/FTW9wUy9AU
— ANI (@ANI) April 29, 2024
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंडी इलाके में भुस्लखन के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
#watch | Jammu & Kashmir: Several houses were damaged due to a landslide in Bedar village in the Mandi area of Poonch. pic.twitter.com/US8H9V4A6p
— ANI (@ANI) April 30, 2024