गाजियाबाद में गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने 8वीं तक की सभी स्कूलों को 20 मई 2024 से 25 मई 2024 तक बंद रखने का फैसला किया है।
Breaking News in Hindi Today: नमस्कार, आज रविवार को छुट्टी के दिन खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में आरोपी दिल्ली CM के PA विभव कुमार की 5 दिन की कस्टडी दिल्ली पुलिस को मिली है। उसे बीते दिन दिल्ली CM हाउस से गिरफ्तार करके 30 हजारी कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने विभव का 5 दिन का रिमांड मांगा था, जिस पर देररात फैसला आया। लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो आज PM मोदी ने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, विष्णुपुर, मेदिनीपुर में जनसभाएं की। IPL में आज 2 मैच खेले जाएंगे। एक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच और दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…
ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी का हेलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही अभी तक उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया है। यह जानकारी ईरान के गृहमंत्री ने दी है। बता दें कि ईरान के प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी का हेलीकाॅप्टर अजरबैजान से वापस लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद उसकी आपात लैंडिंग कराई गई।
दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा चांदनी चौक लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में रोड शो किया।
#watch | Delhi: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami holds a roadshow in support of BJP Chandni Chowk Lok Sabha candidate Praveen Khandelwal. pic.twitter.com/58C3XoE1fY
— ANI (@ANI) May 19, 2024
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि शाहजहां जैसे व्यक्ति के लिए असम में 10 मिनट में कार्रवाई हो जाती। 4 जून तक इंतजार करें। पीएम मोदी हर उस अत्याचार का हिसाब लेंगे जो संदेशखाली की महिलाओं को सहना पड़ा।
#watch | Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "...For a person like Shahjahan action is taken in 10 mins in Assam...Wait till June 4, PM Modi will take account of every atrocitie that the women of Sandeshkhali had to suffer..." pic.twitter.com/4AlAks78NR
— ANI (@ANI) May 19, 2024
तुगलकाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुएए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने काम के आधार पर वोट मांगता हूं। दस साल तक सत्ता में रहने के बाद पीएम मोदी भक्ति आत्मा, नकली संतान और मंगल सूत्र और ये सब बयान दे रहे हैं। 4 जून को इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।
#watch | Addressing a public rally in Tughlakabad, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "...I ask for votes based on my work. After being in power for ten years all you (PM Modi) are saying is 'bhatakti aatma', 'nakli santaan' and 'mangal sutra'. What is all this? On June 4 INDIA… pic.twitter.com/tmIWPHgNuN
— ANI (@ANI) May 19, 2024
पीएम मोदी ने आज बंगाल में 3 रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्हेांने कांग्रेस पर भी जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि देश में चुनाव के बीच कांग्रेस के शहजादे की भाषा आतंकियों और नक्सलियों वाली हो गई है।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने हमें वोट देने की बजाय कमल पर बटन दबाया तो मुझे फिर से जेल में जाना पड़ेगा।
प्रयागराज में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में एक भव्य मंदिर बनाया गया है। क्या कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग तीर्थ स्थानों की देखभाल कर सकते हैं? इन लोगों का एजेंडा पाकिस्तान काे लाभ पहुंचाना, आतंकवादियों को आमंत्रित करना, हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करना और गरीब लोगों की संपत्ति को लूटना है। औरंगजेब मुगलों का सबसे क्रूर राजा था, उसने हिंदू मंदिरों को नष्ट कर दिया उनके अपने भाई ने जेल में अपने पिता की हत्या कर दी। उसकी आत्मा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में प्रवेश कर गई है, और अब वे कह रहे हैं कि वे विरासत कर लागू करेंगे और मुसलमानों को संपत्ति का आधा हिस्सा देंगे। उन्होंने पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के बाद कभी एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन हाल ही में एक माफिया की मृत्यु हो गई तो शोक व्यक्त करने गये।
#watch | Prayagraj: Addressing a public rally, UP CM Yogi Adityanath says, "A grand temple in Ayodhya has been built after 500 years of wait... Can the people of Congress and the Samajwadi Party look after the pilgrim places? It is not even a part of their agenda. Pakistan's… pic.twitter.com/IjmiLgyJg3
— ANI (@ANI) May 19, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के करनाल में एक बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल पहले इस देश को भ्रष्ट लोग चलाते थे, इस भारत की आलोचना होती थी। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत को अग्रणी देशों में सम्मान की दृष्टि से देखती है।
#watch | Haryana | BJP National President JP Nadda says, "10 years ago this country was run by corrupt people, this India was criticized. Today, under the leadership of PM Modi, the world sees India with respect among the leading countries." pic.twitter.com/ER0aPFwYTf
— ANI (@ANI) May 19, 2024
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने रांची में कहा कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार के बारे में बात करना सिर्फ दोहरा मापदंड है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा किया और कहा कि अडानी और अंबानी काले धन से भरी बोरियां बांट रहे हैं। उनकी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स अडानी और अंबानी के पास नहीं जा रहा है।
#watch | Ranchi: Congress leader Supriya Shrinate says, "PM Modi talking about corruption is just double standards. He made a big revelation about corruption and said that Adani & Ambani were distributing sacks full of black money. His (PM Modi) ED, SCBI, and Income Tax are not… pic.twitter.com/phl2bBbKjy
— ANI (@ANI) May 19, 2024
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी के तुष्टीकरण ने बंगाल की जनसांख्यिकी को बिगाड़ दिया है। सामाजिक व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। टीएमसी देश के अन्य राज्यों के लोगों को बाहरी कहती है लेकिन अवैध घुसपैठियों को अपना मानती है। ये घुसपैठिए राज्य में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ रहे हैं, कई इलाकों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं, वे दलितों और पिछड़े वर्गों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
#watch | Addressing a public meeting in Medinipur, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says, "TMC's appeasement has messed up the demography of Bengal, completely ruined the social system. TMC calls people from other states of the country as outsiders but they consider… pic.twitter.com/gBd1UGaB0o
— ANI (@ANI) May 19, 2024
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी घुसपैठियों का स्वागत करती है लेकिन वह उन हिंदू अल्पसंख्यकों का कड़ा विरोध करती है जो प्रताड़ित होकर यहां आए हैं। मैंने वादा किया था कि मैं इन शरणार्थी परिवारों को नागरिकता दूंगा। टीएमसी उनकी मदद करने के बजाय सीएए का विरोध कर रही है और कह रही है कि हम इसे लागू नहीं होने देंगे। टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट को लिखकर रखना चाहिए कि जब तक मोदी जिंदा हैं, वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।
#watch | Addressing a public meeting in Medinipur, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says, "TMC welcomes infiltrators but it strongly opposes the Hindu minorities who have come here after being persecuted. I had promised that I would give citizenship to these refugee… pic.twitter.com/Hnw6rewB9I
— ANI (@ANI) May 19, 2024
संदेशखाली में असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि यहां आने के बाद दिख रहा है कि डर का माहौल है और सबूत की जरूरत नहीं है। जो भी यहां एक घंटा बिताएगा, उसे पता चल जाएगा कि संदेशखाली की स्थिति क्या है? संदेशखाली की ऐसी छवि पश्चिम बंगाल और टीएमसी के लिए अच्छा नहीं है और ममता बनर्जी यह नहीं समझतीं।
#watch | Sandeshkhali: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "After coming here it is visible that there is an atmosphere of fear and there is no need for proof. Whoever spends an hour here, will know what is the condition of Sandeshkhali...The image of Sandeshkhali is not good for… pic.twitter.com/1965Qmcen0
— ANI (@ANI) May 19, 2024
पश्चिम बंगाल में आज पीएम मोदी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गए।
पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पैसे की भूख में टीएमसी ने आपके बच्चों को भी नहीं बख्शा। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी खतरे में डाल दिया है। गरीब माता-पिता ने अपने घर और जमीनें बेच दीं कर्ज लिया और टीएमसी के मंत्रियों को रिश्वत दी। आखिर उनकी गलती क्या थी? मैं आप सभी को गारंटी देता हूं, भ्रष्ट टीएमसी वालों के बंगले, उनकी गाड़ियां सब कुछ बिकने जा रही है।
#watch | Addressing a public meeting in Bishnupur, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says, "TMC has not even spared your children in its hunger for money. Here the 'teacher recruitment scam' has put the future of the youth as well as the coming generations at stake. Poor… pic.twitter.com/xjrwy0DmcJ
— ANI (@ANI) May 19, 2024
पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पैसे की भूख में टीएमसी ने आपके बच्चों को भी नहीं बख्शा। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी खतरे में डाल दिया है। गरीब माता-पिता ने अपने घर और जमीनें बेच दीं। कर्ज लिया और टीएमसी के मंत्रियों को रिश्वत दी। आखिर उनकी गलती क्या थी? मैं आप सभी को गारंटी देता हूं, भ्रष्ट टीएमसी वालों के बंगले, उनकी गाड़ियां सब कुछ बिकने जा रही है।
#watch | Addressing a public meeting in Bishnupur, West Bengal, Prime Minister Narendra Modi says, "TMC has not even spared your children in its hunger for money. Here the 'teacher recruitment scam' has put the future of the youth as well as the coming generations at stake. Poor… pic.twitter.com/xjrwy0DmcJ
— ANI (@ANI) May 19, 2024
दिल्ली पुलिस की टीम CM हाउस पहुंची है। SHO सिविल लाइन के साथ-साथ पूरे केस को लीड करने वाली एडिशनल DCP नॉर्थ अजिंथ्या पहुंची हैं। विभव कुमार अभी साथ में नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि विभव को भी साथ लाया जाएगा। दिल्ली पुलिस अपने साथ एविडेंस बॉक्स लेकर आई है। एक लैपटॉप और प्रिंटर भी लेकर आई है। घटनाक्रम से जुड़े DVR और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर दिल्ली पुलिस CM हाउस से निकली है।
#watch | A team of Delhi Police including Additional DCP Anjitha Chepyala, SHO Civil Lines arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case. Delhi Police yesterday arrested Delhi CM Arvind Kejriwal's aide Bibhav Kumar… pic.twitter.com/nGbMsxvXWl
— ANI (@ANI) May 19, 2024
छत्तीसगढ़ के रायपुर में उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बिलासपुर से आई शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के ऊपर खंभा गिर गया। इससे एसी कोच के कई कांच टूट गए। कई लोगों को चोट भी लगने की सूचना है। ट्रेन को उरकुरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। एक बच्चे समेत 3 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। GRP, RPF समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच की।
आंध्र प्रदेश में आज एक बस हादसा हुआ है। नेल्लोर में RTC बस लॉरी से टकराई है। हादसे में 2 लोगों की मौत होने की खबर है। अन्य पैसेंजर घायल हुए हैं। पुलिस और बचाव दल की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक ज्यादा जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
तिरूपति आंध्र प्रदेश में बीती रात प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। हादसा तिरूपति-रेनिगुंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बस तिरूपति से श्रीकालहस्ती जा रही थी कि अचानक आग लग गई। समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#watch | Tirupati, Andhra Pradesh: A fire broke out in a private bus travelling from Tirupati to Srikalahasti, on Tirupati-Renigunta National Highway last night. All the passengers were evacuated in time and no casualties were reported. pic.twitter.com/swSiNgaHU4
— ANI (@ANI) May 19, 2024
जम्मू कश्मीर के सांबा और कठुआ में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। कठुआ और सांबा दोनों जिलो में भारतीय सेना, BSF, जम्मू कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और CRPF के जवान तैनात हैं और मिलकर इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
आज आम आदमी पार्टी दिल्ली में भाजपा ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। धरने में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं। वहीं सुरक्षा के इंतजाम करते हुए BJP मुख्यालय के बाहर 3 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसके अनुसार आज सुबह 11 बजे से 2 बजे तक DDU मार्ग बंद रह सकता है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है। भाजपा ऑफिस के आसपास धारा 144 लगी रहती है।
स्वाती मालीवाल से मारपीट केस में ताजा अपडेट सामने आया है। आज दिल्ली पुलिस आरोपी विभव कुमार को CM हाउस लेकर जा सकती है। क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए विभव को वहां ले जाया जाएगा।
विभव ने अपने फ़ोन को मुंबई में फॉर्मेट किया था। ऐसे में जांच का दायरा मुंबई तक बढ़ सकता है। विभव को लेकर दिल्ली पुलिस मुंबई भी जा सकती है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि घटना के दिन विभव ने किस किस से बात की थी।
मध्य प्रदेश के भोपाल में हबीबगंज थाने के पुलिसकर्मी के साथ मारपीट हुई है। एक महिला मजिस्ट्रेट की गाड़ी का एक्सीडेंट होने की सूचना पर पुलिस टीम बंसल वन के पास पहुंची थी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है। मारपीट करने वाले आरोपी नशे की हालत में थे। देर रात करीब 2 बजे की घटना है। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हबीबगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली CM के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को बीते दिन दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप हैं। उसे दिल्ली CM हाउस से डिटेन किया गया। 30 हजारी कोर्ट में पेश करके उसका 5 दिन का रिमांड मांगा गया और जज ने इस मांग को स्वीकार भी कर लिया।
#watch | Bibhav Kumar being taken from Tis Hazari Court in Delhi.He has been sent to 5-day police custody by the Tis Hazari court. pic.twitter.com/0xfGfe8ea9
— ANI (@ANI) May 18, 2024