मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट पर शुक्रवार को भाजपा और शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी मिहिर कोटेचा के कार्यालय में तोड़-फोड़ की। वहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। हमले के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भाजपा के कार्यालय पहुंचे।
Today Latest News in Hindi: नमस्कार, खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं। 4 फेज की वोटिंग हो चुकी है और 5वें फेज के मतदान 20 मई को हैं, जिसके लिए चुनाव प्रचार चल रहा है। आज भी चुनावी रैलियां हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और फतेहपुर में चुनावी जनसभा की। मुंबई के शिवाजी पार्क में भी उनकी रैली हुई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा की। IPL में आज मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला है। इसके अलावा दिनभर की खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा सीट पर शुक्रवार को भाजपा और शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी मिहिर कोटेचा के कार्यालय में तोड़-फोड़ की। वहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। हमले के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भाजपा के कार्यालय पहुंचे।
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां मौजूद उनके समर्थकों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। वहीं हमले के बाद कन्हैया ने बयान जारी कर कर कहा कि उन पर हमला मनोज तिवारी के गुंडों ने किया है। इस हमले का जवाब जनता 25 तारीख को वोट से देगी।
https://www.facebook.com/watch/?v=466757029237814
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट मामले के बाद अब एक्स की प्रोफाइल से अरविंद केजरीवाल की फोटो हटा दी है। इससे पहले उनकी प्रोफाइल पर अरविंद केजरीवाल की जेल वाली इमेज लगी थी।
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट मामले के बाद अब एक्स की प्रोफाइल से अरविंद केजरीवाल की फोटो हटा दी है। इससे पहले उनकी प्रोफाइल पर अरविंद केजरीवाल की जेल वाली इमेज लगी थी।
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
https://twitter.com/ANI/status/1791482849415340445
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अयोध्या राम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना की।
#watch | Madhya Pradesh CM offered prayers at Ayodhya Ram Janmabhoomi.. pic.twitter.com/5985ZYsjk6
— ANI (@ANI) May 17, 2024
अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे मैं 500 साल पहले के समय में पहुंच गया हूं। यहां बहुत सारे मील के पत्थर रहे हैं जिनकी वजह से राम मंदिर का निर्माण हुआ।
#watch | Former President Ram Nath Kovind says, " ...It feels like I have reached the time that was there 500 years ago...there have been so many milestones here because of which the construction of Ram Mandir happened..." https://t.co/g3TpTRzGMJ pic.twitter.com/22krKcdjDb
— ANI (@ANI) May 17, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई में चैत्य भूमि पर डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
#watch | PM Narendra Modi pays tribute to Dr BR Ambedkar at Chaitya Bhoomi in Mumbai pic.twitter.com/am3WFxZWn1
— ANI (@ANI) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल ने मारपीट मामले में कहा कि कल पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने 20 साल के एक कार्यकर्ता को बीजेपी एजेंट करार दिया। दो दिन पहले पार्टी ने पीसी में सच कबूला था और आज यू-टर्न ले लिया है ये गुंडा पार्टी को धमकी दे रहा हैए गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोल दूंगा। इसीलिए वह लखनऊ समेत हर जगह पनाह मांगता फिर रहा है। आज उनके दबाव में पार्टी झुक गई और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए। कोई बात नहींए मैं पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले लड़ती रही हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जितना हो सके चरित्र हनन करो, समय आने पर सच्चाई सामने आ जायेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के रांची में पार्टी उम्मीदवार संजय सेठ के समर्थन में रोड शो किया
राज्य में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 4 संसदीय सीटों पर मतदान होगा।
#watch | Union Home Minister Amit Shah holds road show in Jharkhand's Ranchi in support of party candidate Sanjay SethThe state votes on 4 Parliamentary seats (Total seats 14) in the sixth phase of Lok Sabha elections on 25th May. pic.twitter.com/AjjLnmwLwp
— ANI (@ANI) May 17, 2024
सीएम अरविंद केजरीवाल इंडी गठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे। यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे झूठा केस बनाकर इन लोगों ने जेल में डाल दिया है। हम सब भाजपा की तानाशाही के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है। स्वाति मालीवाल की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने के बाद अब केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने राज्यसभा सांसद पर क्राॅस एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कराने के बाद सीन रिक्रिएट कराने सीएम हाउस पहुंच रही हैं। जहां स्वाति मालीवाल भी मौजूद रहेंगी।
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के मतदान से पहले बड़ी खबर सामने आई है। कुशीनगर से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को राहत मिली है क्योंकि उनके बेटे ने कुशीनगर सीट से नामांकन वापस ले लिया है।
NEET में पेपर लीक की आशंका जताने वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से जबाव मांगा है। साथ ही NEET रिज़ल्ट पर रोक लगाने से इंकार किया है। मामले की अगली सुनवाई जुलाई महीने में होगी।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। ED की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू दलील रख रहे हैं। ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हम आम आदमी पार्टी को आज आरोपी बना रहे हैं।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन
सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। जस्टिस संजीव खन्ना की 2 सदस्यीय पीठ के सामने सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि सोरेन को (चुनाव की तारीख से) काफी पहले गिरफ्तार किया गया था।
सोरेन के वकील ने कहा कि वह सिर्फ चुनाव के मद्देनजर अंतरिम जमानत चाहते हैं। सोरेन की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें चुनाव के लिए जेल से बाहर आना है। 20 मई की अगले दौर का मतदान होना है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जमीन क्या आपके कब्जे में है?
सिब्बल ने कहा ज़मीन न तो अभी और न इससे पहले कभी भी सोरेन के पास थी। कुछ लोगों के माैखिक बयान के आधार पर ज़मीन को सोरेन का बताया जा रहा है। वहीं अब ईडी को सोमवार तक जवाब देना होगा और मंगलवार को अवकाशकालीन बेंच सुनवाई करेगी।
आज अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। विधायक मनोज पांडे बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अमित शाह ने पटका पहना कर बीजेपी में शामिल कराया है। मनोज रायबरेली में सपा विधायक हैं।
सपा में रहते हुए उन्होंने राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी।
लोकसभा चुनाव 2024 की 4 फेज की वोटिंग हो चुकी है। वहीं वोटिंग के आंकड़ों को तत्काल जारी करने की मांग की गई है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई, जिस पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार है। आज ही सुनवाई होगा। कोर्ट ने चुनाव आयोग के वकील से आयोग से डायरेक्शन लेने को कहा है।
Supreme Court asks the counsel of the Election Commission of India (ECI) to take instructions from the poll panel on an application seeking direction to immediately upload account of votes recorded at all polling stations after the close of polling of each phase in the ongoing… pic.twitter.com/NFag0QwSui
— ANI (@ANI) May 17, 2024
जम्मू कश्मीर के कटरा में टैंकर और बस की टक्कर में 6 यात्री घायल हुए है। बस में 45 यात्री सवार थे। कटरा के साथ लगते गांव चंबा में हादसा हुआ। घायलों को कटरा के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। यात्रियों से बरी बस कटरा से श्रीनगर-पहलगाम जा रही थी। वहीं दूसरी ओर से तेज रफ्तार से पानी का टैंकर आ रहा था, जिससे बसा टकरा गई।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में कटघोरा वन मंडल के राहा में तेंदुए का शिकार करने के मामले में खुलासा हुआ।
वन विभाग की टीम ने रामकछार निवासी बाप-बेटे और तीसरा आरोपी उनके समधी को हिरासत में लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देकर तेंदुए का शिकार करने की पुष्टि हुई है। आरोपियों से फंदा, ब्लेड और जहर की पुड़िया भी बरामद हुई है। शिकार जहर देकर किया गया। आरोपी तेंदुए का नाखून, दांत और कई अंग काटकर ले गए थे। आरोपी के बछड़े का तेंदुए ने शिकार किया था, जिससे आक्रोशित होकर घटना अंजाम दी गई।
हैदराबाद में भाजपा उम्मीदवार माधवी लता पर कथित हमले के मामले में AIMIM पार्टी के युवा नेता और याकूतपुरा निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी यासर अराफात और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुगलपुरा पुलिस ने माधवी लता के अनुयायी नसीम की शिकायत पर धारा 147, 506, 509, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। यासिर अराफात ने समर्थकों के साथ बीबी बाजार में लोकसभा चुनाव मतदान के दिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रही माधवी लता की कार को रोक दिया था। पुलिस आरोपियों को 41 CRPC का नोटिस जारी करेगी।
छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर खम्हरिया अर्जुनी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। बाइक सवार बलौदाबाजार से भाटापारा जा रहे थे, अपने एक साथी को ट्रेन में बिठाने के लिए। हादसे में मरने वालों की पहचान गोलु खान, शेख अशरफ, शेख ईस्लाउद्दीन के रूप में हुई। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की घटना है।ग्रामीण थाना पुलिस जांच में जुटी है।
चारधाम यात्रा करने वालों के लिए खबर है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।