एमपी के जबलपुर में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 10 साल की मासूम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मां ने बच्ची को घूमने जाने से मना कर दिया था। इसके बाद बच्ची ने दरवाजे पर लगे पर्दे को फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। बच्ची मां से जबलपुर के भेड़ाघाट जलप्रपात पर घूमने जाने की जिद कर रही थी। मृतक मासूम का तेजस्विनी था। वह कक्षा 5 की छात्रा थी।
Today 23 May Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे फेज के मतदान में 2 दिन बाकी रह गए हैं। आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के पटियाला में चुनावी रैली की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रैली की। सिरसा में कुमारी शैलजा के पक्ष में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
एटा के रिजोर थाना क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड पर दो बाईकों की भिडंत में हुए हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं महिला सहित 2 लोग घायल हो गए। उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
गुजरात के बनासकांठा में एक घर में सिलेंडर फट गया। जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग झुलस गए। सभी को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराया।
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस दौरान कुल 61.48 प्रतिशत पुरुषों ने और 63 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने गुरुवार 23 मई को अंतिम आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, यूपी में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया।
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम स्थित पूर्ब मेदिनीपुर में ग्रामीणों ने टीएमसी नेताओं को गांव से भगा दिया। इस दौरान लोगों ने टीएमसी गो बैक के नारे भी लगाए। बता दें कि नंदीग्राम में कल रात कुछ घरों में उपद्रवियों के हमले में एक स्थानीय युवक की मौत हो गई थी। जो कि भाजपा का कार्यकर्ता भी था। इसके बाद से ही गांव में पुलिस तैनात है। लोगों का आरोप है कि यह हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया।
#watch | West Bengal: Villagers in Nandigram, Purba Medinipur raise slogans of 'Go back TMC' after a party member reached the village. Heavy security has been deployed in Nandigram, Purba Medinipur amid BJP worker's protest after a party worker died in an attack by miscreants… pic.twitter.com/GLOPSiCKS9
— ANI (@ANI) May 23, 2024
ओडिशा के कटक में असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि आज मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनेगी। हमें 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और ओडिशा में हमें 75 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
#watch | Cuttack, Odisha: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "...Today I can say with guarantee that double engine government will be formed in Odisha... We will get over 400 seats and in Odisha, we will get over 75 seats (in Assembly elections)." pic.twitter.com/KvqNxjXlal
— ANI (@ANI) May 23, 2024
पंजाब के पटियाला में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब में, दिल्ली की कट्टर भ्रष्ट पार्टी और सिख दंगों की दोषी पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने का नाटक कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि पंजा और झाड़ू दो पार्टियां हैं लेकिन वे एक ही दुकान से हैं। अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दें एक दिन में 10 बार झूठ बोल सकते हैं ऐसे लोग न तो पंजाब का विकास कर सकते हैं, न ही आपके बच्चों के भविष्य के लिए कुछ छोड़ सकते हैं।
#watch | Patiala, Punjab: Addressing a public rally, PM Modi says, "In Punjab, Delhi's 'Kattar' corrupt party and the party guilty of Sikh riots are pretending to contest against each other. But the truth is, that 'Panja' and 'Jhaadu' are two parties but they are from the same… pic.twitter.com/GMcijGU9gZ
— ANI (@ANI) May 23, 2024
लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम की धमकी के संबंध में कॉल प्राप्त हुईं। दमकल गाड़ियां और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है।
यूपी के अंबेडकर नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय एचएम अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में INDI गठबंधन ने मुसलमानों को पिछड़ों का 5% आरक्षण दिया है, हैदराबाद में उन्होंने मुसलमानों को 4% आरक्षण दिया है। पश्चिम बंगाल में, कोर्ट ने मुस्लिम जातियों को गलत तरीके से दिए गए ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी है।
#watch | In his address to a public meeting in UP's Ambedkar Nagar, Union HM Amit Shah says, "INDI alliance, in Karnataka, have given 5% reservations of backwards to Muslims, in Hyderabad they have given 4% reservations to Muslims. In West Bengal, the court has put a stay on the… pic.twitter.com/fE7PuZap2b
— ANI (@ANI) May 23, 2024
यूपी के जौनपुर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोग गुस्से में हैं क्योंकि बीजेपी ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। यह चुनाव हिंदू-मुस्लिम या भारत-पाकिस्तान के बारे में नहीं है लेकिन यह संविधान की रक्षा के बारे में है। वे अब 400 पार का नारा नहीं लगा रहे हैं। पहले पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी भी सामान्य वर्ग का हिस्सा थे, लेकिन भाजपा ने इन तीन वर्गों को अपनी श्रेणी में बांध दिया है। यदि अल्पसंख्यक अच्छी तरह से शिक्षित हैं, तो उन्हें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित 40% ब्लॉक में अधिक नौकरियां मिलेंगी।
#watch | Jaunpur, Uttar Pradesh: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, " People are angry because BJP did not fulfil any promises it made. Inflation and unemployment are at an all-time high. This election is not about Hindu-Muslim or India-Pakistan, but it is about… pic.twitter.com/aHkwHsp1jy
— ANI (@ANI) May 23, 2024
यूपी के अंबेडकर नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश को कोरोनोवायरस से कौन बचा सकता है? चंद्रमा पर चंद्रयान कौन भेज सकता है? करोड़ों गरीबों को गैस कनेक्शन कौन दे सकता है? 80 करोड़ लोगों को राशन कौन दे सकता है? 30 करोड़ से अधिक लोगों का 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य खर्च कौन उठा सकता है? 14 करोड़ घरों में नल का पानी कौन पहुंचा सकता है? कौन शौचालय बनवा सकता है? अगर मोदी सब कुछ कर सकते हैं आपको किसे PM बनाना चाहिए?
#watch | In his address to a public meeting in UP's Ambedkar Nagar, Union HM Amit Shah says, "Who can protect the country from coronavirus? Who can send Chandrayan to the moon?... Who can give gas connection to crores of poor? Who can give rations to 80 crore people? Who can bear… pic.twitter.com/7RBZBeRO2r
— ANI (@ANI) May 23, 2024
पंजाब में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बठिंडा की मौड़ सीट से पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी भाजपा में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार वे सिरसा के गुरु राम रहीम के समधी हैं।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। 4 जून को पता चल जाएगा। पांच चरणों के मतदान में एनडीए गठबंधन 315 से 325 सीटों के आसपास पहुंच गया है। पिछली बार जिस गठबंधन को एक सीट मिली थी, इस बार वह सीट भी हमारे पक्ष में होगीं।
#watch | Patna: On the statement of former Deputy Chief Minister of Bihar and RJD leader Tejashwi Yadav, LJP (Ram Vilas) chief Chirag Paswan says, "...The results will be declared on the 4th June. On the 4th June we will know who got hurt... In the five phases of voting, the NDA… pic.twitter.com/mUxzjGh27r
— ANI (@ANI) May 23, 2024
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि दिल्ली बीजेपी और मोदीजी के साथ है। हम सभी सात सीटें जीतेंगे और मनोज तिवारी जी रिकॉर्ड मतों से चुने जाएंगे।
#watch | Delhi: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "...Delhi is with BJP, Modi ji, we will win all seven seats and Manoj Tiwari ji will be elected with record number of votes..."#loksabhaelection pic.twitter.com/wycEURfD5A
— ANI (@ANI) May 23, 2024
महाराष्ट्र के ठाणे में आज डोम्बिवली MIDC में केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। वहीं धमाके की आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बचाव और राहत अभियान जारी है।
स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के मां-बाप से पूछताछ नहीं करेगी, जबकि आज उनसे साढ़े 11 बजे पूछताछ की जानी थी, लेकिन विरोध होने के चलते आज पुलिस पीछे हट गई। वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने मां-बाप को घर से ऑफिस तक लाने का वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी और बताया कि हम तो पुलिस को आने का इंतजार कर रहे हैं।
दुनिया में बहुत तानाशाह आए,मगर मोदी से बेशर्म शायद ही कोई हुआ हो।मोदी की पुलिस केजरीवाल जी के बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आ रही है। पुलिस की पूछताछ के लिए अपने माता-पिता को एक अलग कमरे में ले जाते मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal #modiharasseskejriwalparents pic.twitter.com/25XywOj9ji
— AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2024
उत्तर प्रदेश के आगरा में कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी है, जिसमें जलकर 6 दुकानें खाक हो गईं। दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। AC में ब्लास्ट होने के बाद रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धमाका होने से आग लगने की आशंका है। वहीं दुकानों का सारा सामान भी जल गया है।
UP : आगरा के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, 6 दुकानें खाक ◆ AC में ब्लास्ट के साथ रेस्टोरेंट के सिलेंडर में भी हुआ धमाका Agra | #agra | Uttar Pradesh | #uttarpradesh pic.twitter.com/VQzohCE7nS
— News24 (@news24tvchannel) May 23, 2024
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव का ऐलान कर दिया है। घोषणा के अनुसार, देश में चुनाव 4 जुलाई को होंगे। अगले हफ्ते संसद भंग कर दी जाएगी। सुनक ने अपने 10 डाउनिंग स्ट्रीट निवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए चुनाव की घोषणा की और बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा किया।
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में रात्रि पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर फायरिंग कर। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया। भागते हुए बदमाशों की बाइक फिसल गई।
एक युवक मुजाहिद उर्फ खुर्रम जिला बदायूं के पैर में गोली लगी। मुजाहिद को घायल अवस्था में पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
CO अभय पांडे ने बताया कि घायल के बारे में पता चला कि OG वांछित अभियुक्त है। इसके बारे में अन्य आपराधिक जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसका नाम मुजाहिद उर्फ खुर्रम है और जिला बदायूं का रहने वाला है। इसके द्वारा वर्ष 2023 में सासनी गेट क्षेत्र में बिजली के एक अकाउंटेंट से लूट की घटना की गई थी।
चेन्नई में एयरपोर्ट की ATC बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर है। अगर टॉवर के तीसरे फ्लोर में लगी, जिसे दमकल कर्मियों ने काबू कर लिया, लेकिन काफी सामान जलकर राख हुआ है।
अरविंद केजरीवाल के घर आप नेता पहुंचने लगे हैं। मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह पहुंच गए हैं, क्योंकि आज केजरीवाल के माता-पिता से स्वाति मालीवाल मारपीट केस की पूछताछ होनी है। दिल्ली पुलिस की एक टीम उनसे पूछताछ करने CM हाउए पहुंचेगी। क्या उन्हें मारपीट केस के बारे में जानकारी है? इस सवाल का जवाब पुलिस को चाहिए।
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत हुई। कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि कथा के मंच से राजनीतिक दल का प्रचार हो रहा है। आचार संहिता का पंडित प्रदीप मिश्रा खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के परतवाड़ा में कथा के दौरान राजनीतिक प्रचार किया गया। प्रदीप मिश्रा बोले कि उन्होंने सनातन के लिए मतदान करने अपील की थी।
दिल्ली में भीषण लू के अलर्ट के चलते सफदरजंग अस्पताल में खास इंतजाम किए गए हैं। हीट वेव के कारण हीट स्ट्रोक के शिकार लोगों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है। मेडिसिन विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. शिवानी शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कुछ बेड हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए निर्धारित किए गए हैं। पर्याप्त पेडस्टल पंखे और गार्डन होज स्प्रे भी हैं, हालांकि अभी तक कोई मरीज अस्पताल नहीं आया है।
#watch | Assistant Professor, Department of Medicine, Dr Shivani Sharma says, "As per the instructions issued by the ministry some beds have been earmarked for the suspected or confirmed heat stroke patients, some are reserved for casualties... Since our buildings have… https://t.co/B0h1bXjmaH pic.twitter.com/8CekUOvq3Q
— ANI (@ANI) May 23, 2024
दिल्ली में अलीपुर स्थित एक फार्म हाउस में स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 11 वर्षीय वंश पुत्र बलराज निवासी गढ़ी के रूप में हुई। उसके साथ पिता भी नहा रहे थे, जो फोन सुनने बाहर निकले तो वंश खुद को संभाल नहीं पाया और डूब गया। अलीगढ़ पुलिस ने लापरवाही से मौत होने का केस दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में भीषण हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया। दोनों युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों मृतक माडूमर गांव के रहने वाले हैं और छतरपुर से अपने घर के लिए वापस लोट रहे थे। देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले धजरई तिगंडा में हादसा हुआ।
AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में आज दिल्ली पूछताछ CM केजरीवाल के घर जाएगी। दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। करीब साढ़े 11 बजे का समय रखा गया है, क्योंकि पुलिस का कहना है कि मारपीट के समय केजरीवाल के माता-पिता घर में होंगे तो उन्हें घटना का पता नहीं चला या वे कुछ जानते हैं? इसलिए उनसे पूछताछ करनी जरूरी है।