बिहार के सासाराम लोकसभा में 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में गुरुवार को कैमूर जिले में चुनाव ड्यूटी पर लगे 1 कर्मी समेत 4 लोगों की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं जिला हाॅस्पिटल में 30-40 पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों का इलाज चल रहा है।
Aaj Ki Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार आज खत्म हो जाएगा। एक जून को आखिरी और 7वें फेज के मतदान हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी जाएंगे, जहां वे 3 दिन तक ध्यान लगाएंगे। कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है। उन्हें 31 मई को SIT के समक्ष पेश होना ही पड़ेगा। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
पीएम नरेंद्र मोदी आज कन्याकुमारी के राॅक मेमोरियल में ध्यान मुद्रा में बैठ गए हैं। वे अगले 45 घंटे तक लगातार ध्यान मुद्रा में रहेंगे। इस दौरान वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।
ऋषिकेश एम्स रोड़ पर आवास विकास काॅलोनी से सटी स्टर्डिया फैक्ट्री कैंपस में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई। वहीं फैक्ट्री विवाद के कारण बंद थी। इसलिए फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए दमकलें अंदर नहीं जा पाई। वहीं फायर कर्मी दीवार फांदकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं।
बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया, क्योंकि वे अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे। तीनों पाकिस्तानी नागरिकों को मानवीय आधार पर और सद्भावना के तौर पर सुबह करीब 11:35 बजे पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया। पाकिस्तानी नागरिक 29 मई की सुबह सीमा पार कर पंजाब के तरनतारन जिले में सीमा पर पकड़े गए थे।
https://twitter.com/ANI/status/1796191871351312636
मुंबई के विक्रोली ईस्ट में एक रिहायशी इमारत के स्लैब का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट से एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 33 लोग झुलस गए। सीएम नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए ने सोचा था कि अगर 7 चरणों में चुनाव होंगे तो उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन हमने फायदा उठाया। लोग उनके फर्जी एजेंडे को समझ गए हैं। चाहे चिराग पासवान हों या बीजेपी का कोई और। क्या उन्होंने बताया कि बिहार के लिए उनका विजन क्या है? लेकिन हमने लोगों को बताया कि हम बेरोजगारी के बारे में क्या करेंगे? महंगाई के खिलाफ क्या करेंगे? हम गरीबी कैसे हटाएंगे्? उन्होंने क्या कहा? वे बस हमें गाली देते रहते हैं।
#watch | Patna: Former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, " NDA thought that they will get the benefit if elections take place in 7 phases but we took the advantage...people have understood their fake agenda...Whether it is Chirag Paswan or anyone from BJP, did… pic.twitter.com/rDJeHKP8X8
— ANI (@ANI) May 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे। वे वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
#watch | Prime Minister Narendra Modi arrives at Vivekananda Rock Memorial in Kanyakumari, Tamil NaduHe will meditate from 30th May evening to 1st June evening. PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan… pic.twitter.com/7QfKkvRLLN
— ANI (@ANI) May 30, 2024
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 12 और 14 साल के दो बच्चों की हीटस्ट्रोक से मौत हो गई। दोनों बच्चे भाई-बहन थे और अपनी मां और दादी के साथ दवा लेने गए थे।
#watch | Madhya Pradesh: Two children - aged 12 and 14 years - died reportedly of heatstroke in Gwalior. The two children, who were siblings, had gone to get medicines with their mother and grandmother. pic.twitter.com/qhuP813o6K
— ANI (@ANI) May 30, 2024
यूपी के बलिया में हीटवेव से 7 लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस चालक ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं हीटवेव के कारण जिले में 50 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई। 20-25 मरीजों का जिला हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है।
बिहार के नालंदा में हीटवेव से होमगार्ड के 4 जवानों की मौत हो गई। वहीं 23 लोगों का इलाज बिहार शरीफ के सदर हाॅस्पिटल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक जवानों में रमेश प्रसाद, सोहनसराय शामिल हैं। सभी जवान चुनावी ड्यूटी पर तैनात थे।
चार धाम यात्रा में 20 दिनों में अब तक 67 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार केदारनाथ में 33, गंगोत्री में 5, बद्रीनाथ में 16 और यमुनोत्री में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
श्रीनगर में ईडी ने पीएमएलए के तहत कार्रवाई करते हुए 1.56 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईडी ने मेसर्स बाबा इंटरप्राइजेज के पार्टनर इमरान और सगीना की 1.56 करोड़ की 7 अचल संपत्तियों को जब्त किया है।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि नवीन बाबू का उत्तराधिकारी महत्वहीन है क्योंकि पांडियन के पास ओडिशा को चलाने के लिए पहले से ही पिछले दरवाजे से मजबूत प्रवेश है। मुख्यमंत्री और नवीन निवास पर उनका व्यापक नियंत्रण है। नवीन बाबू ओडिशा के लोगों को यह भरोसा दिलाने में विफल रहे कि यह बदल जाएगा।
https://twitter.com/ANI/status/1796163590082506964
हिमाचल प्रदेश के नादौन में केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने कहा लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए प्रचार समाप्त हो रहा है। यह उत्साह और जोश ये दिल मांगे मोर दिखाता है। पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश को रुकने नहीं देंगेए उन्होंने अगले 5 साल के लिए रोडमैप बना लिया है। उन्होंने यह भी तय कर लिया है कि पहले 100 दिनों में क्या-क्या लागू करना है?
#watch | Nadaun, Himachal Pradesh: Union Minister & BJP candidate from Hamirpur Lok Sabha seat Anurag Thakur says, "Campaign for 7th phase of Lok Sabha elections are being concluded...this excitement and enthusiasm show 'Yeh dil mange more'...PM Modi won't let the country stop… pic.twitter.com/CyBz7E659L
— ANI (@ANI) May 30, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए 400 से अधिक सीटें जीत रहा है और मुझे इस बात का पूरा भरोसा है। वे कभी एक साथ नहीं थे, उन्होंने सिर्फ इसके लिए गठबंधन बनाया है।
#watch | Chandauli, UP: Defence Minister Rajnath Singh says, "NDA is winning more than 400 seats and I am certain of it. The loss of the INDIA alliance is definite. They were never together, they have formed a coalition just for the sake of it..." pic.twitter.com/oTiLcY2gnw
— ANI (@ANI) May 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की। वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
#watch | Prime Minister Narendra Modi offers prayer at Bhagavathy Amman Temple in Kanyakumari, Tamil NaduHe will meditate from 30th May evening to 1st June evening. PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan… pic.twitter.com/xKqZpnuQbV
— ANI (@ANI) May 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की। वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
#watch | Prime Minister Narendra Modi offers prayer at Bhagavathy Amman Temple in Kanyakumari, Tamil NaduHe will meditate from 30th May evening to 1st June evening. PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan… pic.twitter.com/xKqZpnuQbV
— ANI (@ANI) May 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे, जहां वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।
#watch | Tamil Nadu | Prime Minister Narendra Modi arrives in Kanniyakumari where he will meditate from 30th May evening to 1st June evening. PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan Mandapam. pic.twitter.com/dUdokURRwo
— ANI (@ANI) May 30, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान कुल 101 चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित किया, जिसमें 94 रैलियां और 7 रोड शो शामिल थे।
https://twitter.com/ANI/status/1796149893884469615
मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है। धर्मांतरण के बिना हुई शादी को HC ने अवैध करार दिया है। धर्मांतरण के बिना शादी करके हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के ने याचिका दायर की थी।
स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी रजिस्टर करवाने और पुलिस सुरक्षा की मांग याचिका में की गई थी, लेकिन HC ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देकर याचिका खारिज कर दी। बिना धर्म बदले हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी अवैध है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में बहुचर्चित ज्ञानगंगा स्कूल में 8 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी मिनीराज मोदी की ज़मानत याचिका हाईकोर्ट से ख़ारिज हो गई है। आज जस्टिस विशाल धगत ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ज़मानत याचिका निरस्त कर दी। आरोपी मिनीराज को थाना मिसरोद भोपाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया था।
जिला कोर्ट भोपाल से आरोपी की ज़मानत ख़ारिज हुई है। इसके बाद आरोपी ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका
खारिज हुई है। करीब एक महीना पहले मामला सामने आया था। पीड़ित बच्ची की मां सहित अधिवक्ता यावर ख़ान और क़ाज़ी परवेज़ ने हाईकोर्ट में जमानत पर आपत्ति लगाई थी।
दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में हुए अग्निकांड की आज कड़कड़डूमा कोर्ट में सुनवाई हुई। डॉक्टर नवीन खिची और डॉ. आकाश दोनों को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी आकाश ने जमानत याचिका दायर की, जिस पर अब 3 जून को सुनवाई होगी। गत 25 मई शनिवार की रात को विवेक विहार स्थित एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।
राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में 29 मई की सुबह करीब 8.40 बजे सूरज नाम के एक शख्स की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक 2 बदमाश स्कूटी से वेलकम में कबीर नगर इलाके में सूरज के ऑफिस में पहुंचे और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने सूरज को 4 गोलियां मारी।
इस हत्याकांड के दो सीसीटीवी भी सामने आए हैं। पहले सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाश स्कूटी से आते हैं।दूसरे सीसीटीवी में साफ है कि एक बदमाश जिसने हेलमेट पहना था, वो सूरज के ऑफिस में दाखिल होता है और उसे 3 गोलियां मारता है। इसके बाद वो निकल जाता है, लेकिन कुछ सेकेंड बाद वो बदमाश फिर वापस आता है और सूरज को एक और गोली मारता है।
दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि आखिरकार बदमाशों में सूरज को मौत के घाट क्यों उतारा?
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद मनीष सिसोदिया पेश हुए थे, लेकिन कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब पीकर मां को परेशान करना युवक को भारी पड़ गया। भाई ने भाई को ही मौत के घाट उतार दिया। छोटे भाई ने शराब के नशे में धुत बड़े की चाकू मारकर हत्या कर दी। वह रोज शराब पीकर मां को परेशान करता था। छोटे भाई ने मां को परेशान होता देख कर भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रामपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले मांडवा इलाके की घटना है। प्रभाकर सिंह, परिहार, चौकी प्रभारी, रामपुर ने मामले की पुष्टि की।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 10वीं में फेल होने पर एक छात्रा ने फांसी लगा ली। उसका शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला। पिछले कई दिन से छात्रा तनाव में थी। उसकी पहचान बोईरबेड़ा गांव की रहने वाली मालती नेताम के रूप में हुई। परिजनों ने फेल होने के चलते आत्महत्या किए जाने की पुष्टि की है। पोस्टमार्टम हेतु छात्रा का शव गरियाबंद लाया गया है। बिंद्रानवागढ़ चौकी थाना क्षेत्र की घटना है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट करीब साढ़े पांच घंटे लेट हुई तो यात्री परेशान हो गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए खूब हंगामा हुआ। तकनीकी कारणों से फ्लाइट दिल्ली से ही देरी से टेकऑफ हुई थी। देरी होने के चलते कुछ यात्रियों ने इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाने का विकल्प चुना। शाम 4:05 बजे पर पहुंचने वाली फ्लाइट रात 9:40 पर पहुंची। देरी की वजह से कुछ यात्रियों ने रिफंड भी लिया। मुंबई एवं बेंगलुरु की उड़ानें भी 30 मिनट लेट हुईं।
ओडिशा के पुरी में बीती रात भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान हादसा हो गया। उत्सव मनाने के लिए लाए गए पटाखों में अचानक ब्लास्ट हो गया और उनके आस-पास घूम रहे लोग धमाकों की चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिसमें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर शोक जताते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं।
मध्य प्रदेश के भोपाल में सेना के जवानों ने आज एक परिवार की जान बचाई। भोपाल के बैरागढ़ से एयपोर्ट रोड की ओर जाने वाली सड़क पर कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। आर्मी एरिया में स्थित सुदर्शन गेट के पास हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही सेना के जवाब मौके पर पहुंचे। आर्मी जवानों ने पहले कार में फंसे 10 साल के बच्चे सहित परिवार को सुरक्षित निकाला। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी खाई से बाहर निकाला।