---विज्ञापन---

News Bulletin: चार राज्यों में चुनाव के नतीजे आज, पीएम मोदी ने मेलोनी के ट्वीट का दिया जवाब

News Bulletin: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तूफान मिचौंग का खतरा बढ़ गया है। आइए एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर...

Edited By : Pushpendra Sharma | Dec 3, 2023 06:00
Share :
News Bulletin News 24 Hindi
News Bulletin News 24 Hindi

News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। आइए दिन की शुरुआत बड़ी खबरों से करते हैं। आज चार राज्यों के चुनाव परिणाम जारी होंगे। वहीं दूसरी ओर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले शनिवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। पीएम मोदी ने दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ अपनी सेल्फी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इधर, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तूफान मिचौंग का खतरा बढ़ गया है। आइए एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…

चार राज्यों के नतीजे आज 

चार राज्यों में चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से होगी। इसके बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव के नतीजे जहां रविवार को आएंगे तो वहीं मिजोरम के नतीजे सोमवार 4 दिसंबर को घोषित होंगे।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने इटली की पीएम के ट्वीट का दिया जवाब

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ तस्वीर को दोबारा साझा करते हुए लिखा- “दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है।” सेल्फी शुक्रवार को दुबई में चल रहे 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP28) के मौके पर मीटिंग के दौरान ली गई थी। मेलोनी ने इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट को कैप्शन देकर लिखा- “COP28 में अच्छे दोस्त, #मेलोडी।” दुबई में सीओपी 28 के मौके पर दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान पीएम मोदी ने भारत और इटली के प्रयासों के बारे में भी बात की।

तूफान मिचौंग को लेकर चेतावनी जारी  

भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ को देखते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के आसपास भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेन्नई में इसके लिए प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए हैं। चक्रवात के कारण 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई जा रही है। ये हवा 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे बंगाल की दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान में बदलने की उम्मीद है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला आज 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही जीत चुकी है। भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे है। सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आखिरी मैच में भी ताबड़तोड़ रन बरसने की उम्मीद है।

फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी 

फिलीपींस में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ में 7.6 तीव्रता के भूकंप की खबर सामने आई। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। दक्षिणी फिलीपींस, इंडोनेशिया, पलाऊ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी लहरें आने की आशंका है।

वीरांगनाओं का सम्मान

युद्ध विधवाओं और उनके परिजनों की देखभाल के लिए सेना की पूर्वी कमान ने पहल की है। स्टेशन मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले की पांच वीर नारियों और उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें चेक दिए गए।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 03, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें