News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो। आइए दिन की शुरुआत बड़ी खबरों से करते हैं। आज चार राज्यों के चुनाव परिणाम जारी होंगे। वहीं दूसरी ओर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले शनिवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। पीएम मोदी ने दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ अपनी सेल्फी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इधर, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में तूफान मिचौंग का खतरा बढ़ गया है। आइए एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
चार राज्यों के नतीजे आज
चार राज्यों में चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से होगी। इसके बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव के नतीजे जहां रविवार को आएंगे तो वहीं मिजोरम के नतीजे सोमवार 4 दिसंबर को घोषित होंगे।
पीएम मोदी ने इटली की पीएम के ट्वीट का दिया जवाब
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ तस्वीर को दोबारा साझा करते हुए लिखा- “दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है।” सेल्फी शुक्रवार को दुबई में चल रहे 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP28) के मौके पर मीटिंग के दौरान ली गई थी। मेलोनी ने इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट को कैप्शन देकर लिखा- “COP28 में अच्छे दोस्त, #मेलोडी।” दुबई में सीओपी 28 के मौके पर दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान पीएम मोदी ने भारत और इटली के प्रयासों के बारे में भी बात की।
Meeting friends is always a delight. https://t.co/4PWqZZaDKC
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023
तूफान मिचौंग को लेकर चेतावनी जारी
भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ को देखते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के आसपास भारी बारिश की चेतावनी दी है। चेन्नई में इसके लिए प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए हैं। चक्रवात के कारण 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई जा रही है। ये हवा 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इससे बंगाल की दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान में बदलने की उम्मीद है।
#CycloneMichaung anta..!!#vizag ppl b alert pic.twitter.com/qqHmbvDxGU
— 𝓝 𝓲 𝓰 𝓱 𝓽 𝓲 𝓷 𝓰 𝓪 𝓵 𝓮 🦜 (@scorpio_mirmaid) December 2, 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला आज
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज को पहले ही जीत चुकी है। भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे है। सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आखिरी मैच में भी ताबड़तोड़ रन बरसने की उम्मीद है।
✈️ Touchdown Bengaluru! #TeamIndia are here for the 5⃣th & final #INDvAUS T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Do8dCnpkuF
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी
फिलीपींस में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ में 7.6 तीव्रता के भूकंप की खबर सामने आई। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। दक्षिणी फिलीपींस, इंडोनेशिया, पलाऊ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी लहरें आने की आशंका है।
A strong earthquake hit the #Philippines and a tsunami warning also issued.
— Musa Kayrak (@musakayrak) December 2, 2023
वीरांगनाओं का सम्मान
युद्ध विधवाओं और उनके परिजनों की देखभाल के लिए सेना की पूर्वी कमान ने पहल की है। स्टेशन मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले की पांच वीर नारियों और उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें चेक दिए गए।