---विज्ञापन---

देश

न्यूज 24 के लोकप्रिय शो ‘इंडियाज टाइगर’ को एक और सम्मान, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जय शंकर को मिला ’40 अंडर 40′ अवॉर्ड

News 24 popular India’s Tiger show Jai Shankar Honored: ‘न्यूज 24′ के लोकप्रिय शो ‘इंडियाज टाइगर’ के नाम एक और सम्मान दर्ज हो गया। शो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जय शंकर को ‘समाचार 4 मीडिया’ के प्रतिष्ठित ’40 अंडर 40′ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इंडियाज टाइगर के पहले सीजन का प्रसारण पिछले दिनों न्यूज […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Apr 16, 2024 16:53
News 24 popular India's Tiger show Jai Shankar Honored

News 24 popular India’s Tiger show Jai Shankar Honored: ‘न्यूज 24′ के लोकप्रिय शो ‘इंडियाज टाइगर’ के नाम एक और सम्मान दर्ज हो गया। शो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जय शंकर को ‘समाचार 4 मीडिया’ के प्रतिष्ठित ’40 अंडर 40′ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इंडियाज टाइगर के पहले सीजन का प्रसारण पिछले दिनों न्यूज 24 पर किया गया। इसे टीवी इतिहास का पहला डाक्यू-ड्रामा सीरीज कहा जा सकता है। असली जासूसों के वास्तविक ज़िन्दगी पर आधारित इस कार्यक्रम के जरिए आज़ादी के बाद के हिंदुस्तान के इतिहास के सबसे बड़े और अहम घटनाक्रम को एक नए और दिलचस्प नजरिये से देखने की कोशिश की गई।

---विज्ञापन---

एक्सचेंज 4 मीडिया समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार 4 मीडिया’ की ओर से तैयार की गई ‘समाचार 4 मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40 की लिस्ट से एक सितंबर 2023 को पर्दा उठा। इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे पत्रकारों को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। न्यूज 24 की चेयरपर्सन और मैनेजिंग एडिटर अनुराधा प्रसाद ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की।

(Tramadol)

First published on: Sep 03, 2023 08:49 AM

संबंधित खबरें