TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने स्कूल स्टूडेंट्स के साथ खेला Cricket; खुद पर बनी फिल्म ‘800’ का प्रचार करने पहुंचे नामी खिलाड़ी

अमर देव पासवान/कोलकाता सुप्रसिद्ध श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन गुरुवार को अभिनेता मधुर मित्तल के साथ अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म ‘800’ का प्रचार करने के कोलकाता पहुंचे। इसके बाद वह कोलकाता के साल्टलेक में स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल का दौरा कर मुथैया मुरलीधरन और मधुर मित्तल ने स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत कर छात्रों […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 30, 2023 14:18
Share :
कोलकाता में स्कूली बच्चों के साथ क्रिकेट इंज्वाय करते श्रीलंकाई क्रिकेटर मुरलीधरन।

अमर देव पासवान/कोलकाता

सुप्रसिद्ध श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन गुरुवार को अभिनेता मधुर मित्तल के साथ अपनी जीवनी पर आधारित फिल्म ‘800’ का प्रचार करने के कोलकाता पहुंचे। इसके बाद वह कोलकाता के साल्टलेक में स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल का दौरा कर मुथैया मुरलीधरन और मधुर मित्तल ने स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत कर छात्रों के साथ यादगार पल गुजारे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के छात्रों के साथ जमकर क्रिकेट खेला। तत्पश्चात उन्होंने बच्चों को ऑटोग्राफ देकर उनके चहरे पर खुशियां ला दी।

  • साल्टलेक शिक्षा निकेतन की प्रिंसिपल नूपुर दत्ता ने कहा, मुथैया मुरलीधरन जैसे महान क्रिकेटर की मेजबानी करना हमारा सौभाग्य

मौके पर साल्टलेक शिक्षा निकेतन की प्रिंसिपल नूपुर दत्ता ने कहा, मुथैया मुरलीधरन जैसे महान क्रिकेटर की मेजबानी करना हमारा सौभाग्य है। आज विश्व के मशहूर स्पिन गेंदबाजी के जादूगर को अपने सामने देखकर छात्रों की आंखें खुली रह गईं। बच्चे फिल्म में उनकी कहानियों और ज्ञान की बातों को जानकर काफी प्रेरित हुए। मुरलीधरन ने इस दौरान बच्चों को स्कूल में क्रिकेट खेल के महत्व पर जोर दिया और छात्रों की युवा प्रतिभा को प्रेरित किया। इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए मूल रूप से जुनून, कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्म-विश्वास पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं देते हुए हस्ताक्षर किए।

साल्टलेक शिक्षा निकेतन में प्रत्येक बच्चे के लिए समग्र शिक्षा में विश्वास किया जाता हैं, जिसमें शैक्षणिक, सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियां, खेल शिक्षा और जीवन कौशल सीखना शामिल है। शिक्षा का संपूर्ण उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि एक छात्र में ज्ञान, करुणा, साहस, मानवता, अखंडता और विश्वसनीयता जैसे मानवीय मूल्यों को विकसित करना भी है। यहां शिक्षकों को न केवल अच्छा पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे वे सभी अपने छात्रों में आत्मविश्वास और भरोसा जगाते रहते हैं।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 28, 2023 11:26 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version