National Women Commission Initiative: मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम रघुवंशी ने प्रेमी के लिए पतियों की हत्या करके पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पिछले काफी समय से भारतीय समाज में शादी के बाद पति और पत्नियां एक दूसरे की जान ले रहे हैं। इन वारदातों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक पहल करने जा रहा है। आयोग एक अभियान ‘तेरे-मेरे सपने’ शुरू करेगा, जिसके तहत 10 राज्यों के 24 शहरों में युवक-युवती संवाद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में लड़कों और लड़कियों को शादी करने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जाएगा। संवाद केंद्रों को ‘तेरे-मेरे सपने’ नाम देकर खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें:Explainer: केमिकल कैस्ट्रेशन की सजा क्या है और कैसे दी जाती है? इटली में रेप करने पर मिलेगी
उत्तर प्रदेश और उत्तरांखड में पहले खोले जाएंगे केंद्र
आयोग की तरफ से बताया गया है कि सेंटरों को प्रचार प्रसार करके युवाओं को इन तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में संवाद केंद्र खोलने का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश के मथुरा और गौतम बुद्ध नगर में सबसे पहले संवाद केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। ‘तेरे-मेरे सपने’ संवाद केंद्र खोलने को लेकर महिला आयोग एक वर्कशॉप भी करा चुका है, जिसमें आए युवाओं की काउंसिलिंग करके उसका प्रभाव देखा जा चुका है। ट्रायल सफल होने के बाद ही संवाद केंद्रों को अन्य राज्यों में खोलने का फैसला लिया गया है। आयोग की ओर से बताया गया है कि संवाद केंद्र खोलने का आइडिया महिला आयोग के सीनियर एनालिस्ट बीनू पीटर का है।
यह भी पढ़ें:कौन थे DNA-फिंगरप्रिंटिंग के जनक वैज्ञानिक लालजी सिंह? 2004 में मिला था पद्मश्री अवार्ड
सोनम रघुवंशी ने क्या किया?
बता दें कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हनीमून पर हत्या कर दी और शव खाई में फेंक दिया। सोनम और राजा इंदौर निवासी हैं। दोनों की शादी 11 मई को हुई थी और वे 21 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग में पहुंचे। वहां 23 मई सोनम ने कॉन्ट्रैक्स किलर्स आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की तेजधार हथियार से वार करके हत्या की और शव खाई में फेंक दिया। हत्या करने के बाद सोनम फरार हो गई। 2 जून के राजा का शव बरामद होने के बाद 9 जून काे सोनम खुद सामने आ गई। वह इंदौर, वाराणसी में छिपकर रही और 9 जून को अचानक गाजीपुर पहुंचकर घरवालों को फोन कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया और फिर खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। वहीं वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
यह भी पढ़ें:सावधान! ज्वालामुखी फट सकता है भारत में, 3 देशों में भूकंप-सुनामी की चेतावनी, जानें समुद में कहां है Volcano?
मुस्कान रस्तोगी ने क्या किया था?
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर निवासी सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नीम मुस्कान रस्तोगी ने की थी। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। 3-4 मार्च की रात को सोनम और साहिल ने मिलकर चाकू से सीना चीरकर सौरभ की हत्या कर दी। फिर दोनों ने सौरभ के शव के 4 टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिए। वारदात अंजाम देने के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए। वहां से 17 मार्च को सोनम घर लौटी तो दुर्गंध के कारण उसकी करतूत का खुलासा हो गया। इधर पुलिस उसके घर पहुंची, उधर वह अपने मां-बाप के घर गई और उनके सामने अपना गुनाह कबूल लिया। मां-बाप ने सोनम को पुलिस के हवाले कर दिया और फिर सौरभ राजपूत हत्याकांड का खुलासा हुआ।