नई दिल्ली: कर्नाटक में पुलिस ने हत्या के आरोपी को एक लॉज में गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने की अनुमति दे दी। बताया जा रहा है कि आरोपी को शनिवार को सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद आरोपी ने प्रेमिका के साथ लॉज में समय बिताने की अनुमति मांगी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को धारवाड़ के एक लॉज में उसकी प्रेमिका के साथ कुछ देर के लिए छोड़ दिया। उधर, मामले की जानकारी के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हत्या के एक मामले में आरोपी बच्चा खान को बल्लारी पुलिस धारवाड़ की एक कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। पेशी के बाद आरोपी ने जब अपनी इच्छा जाहिर की तो पुलिसकर्मियों ने उसकी इच्छा को न सिर्फ पूरा किया बल्कि लॉज के बाहर गार्ड की तरह मौजूद भी रहे।
बताया जा रहा है कि बेंगलुरु निवासी हत्या के आरोपी बच्चा खान की प्रेमिका ने कमरा बुक कराया था। जब हत्या का आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में मौजूद था तब वहां विद्यागिरि पुलिस ने लॉज में छापेमारी कर दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
विद्यागिरी पुलिस ने बच्चा खान को अपनी हिरासत में ले लिया और इस सिलसिले में कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। बता दें कि बच्चा खान को हुबली में इरफान उर्फ फ्रूट इरफान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अगस्त 2020 में कथित तौर पर एक संपत्ति विवाद को लेकर इरफान की हत्या कर दी गई थी।