---विज्ञापन---

मोदी सरकार का करोड़ों देशवासियों को दिवाली गिफ्ट, सस्ती दाल के बाद सस्ता मिलेगा ‘भारत आटा’

Diwali Gift Bharat Aata: करोड़ों देशवासियों को दिवाली का बंपर तोहफा मिला है। सस्ती दाल के बाद सस्ता आटा भी लोग खरीद सकते हैं, जानिए कितने रुपये में मिलेगा?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 24, 2024 19:37
Share :
Bharat Aata
Bharat Aata

Modi Government Diwali Bumper Gift: अब महंगाई को कहिए टाटा और सस्ते में खरीदिए भारत आटा, जिसे मोदी सरकार लॉन्च कर चुकी है। यह करोड़ों देशवासियों को दिवाली का बंपर तोहफा है। इस आटे को लोग करीब 27 रुपये में खरीद पाएंगे। इसे मिलर से पिसवा कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा। इस सरकारी आटे की बिक्री भारत ब्रांड के तहत होगी। इसके लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) को सरकार की तरफ से नोडल एजेंसी बनाया जा सकता है। वहीं भारत ब्रांड के आटे के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) से ढाई लाख टन गेहूं अलॉट कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कौन है वो मेजर, जिसने बनाई ‘पटियाला पेग’ आर्मी, क्या था इनका काम और क्यों सेना ने निकाला?

---विज्ञापन---

महंगाई से राहत दिलाना सरकार का मकसद

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारत आटा की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड), राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF), केन्द्रीय भंडार और खुदरा दुकानों के जरिए की जाएगी। सस्ता आटा राज्य सरकारों को कल्याणकारी योजनाओं, राज्य सरकार के तहत आने वाली सहकारी समितियों और निगमों की खुदरा दुकानों को उपलब्ध कराया जाएगा। सरकारी आटे को लॉन्च करने का मकसद देशवासियों को सस्ती दरों पर आटा उपलब्ध कराकर महंगाई से राहत दिलाना है। महंगाई को आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता, लेकिन देशवासियों को सरकार इससे राहत जरूर दिला सकती है।

यह भी पढ़ें: पत्नी सेक्स से इनकार करे तो क्या कर सकता है पति? पढ़ें हाईकोर्ट की विशेष टिप्पणी

---विज्ञापन---

आटे से पहले सस्ती बिक रही दाल

बता दें कि देश में सस्ते आटे से पहले सस्ती दाल भी लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। जून-जुलाई 2023 में यह दाल उपलब्ध कराई गई थी। उस समय दालों की कीमतें आसमान छू रही थीं। 100 रुपये से ज्यादा रेट पर दाल बिक रही थी। यह देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 जुलाई 2023 को भारत ब्रांड नाम से सस्ते चना दाल लॉन्च की थी। इसकी बिक्री भी साथ ही शुरू कर दी गई थी। भारत दाल के तहत एक किलो का खुदरा पैक बनाया गया है। इसका दाम 60 रुपये प्रति किलोग्राम रखा गया है। यदि कोई व्यक्ति 30 किलो का दाल का पैक लेता है तो उसके लिए उन्हें 55 रुपये किलो का दाम चुकाना होगा।

(Valium)

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 01, 2023 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें