MK Stalin To Lead INDIA Bloc In Tamil Nadu And Puducherry : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की कमान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को दी गई है। यह जानकारी इन दो राज्यों में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने रविवार को दी।
अजय कुमार ने चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम इन दोनों राज्यों की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन बहुत मजबूत है। बता दें कि तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक सीट है।
कुमार ने आगे कहा कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भारत और गठबंधन के सबसे मजबूत नेताओं में से एक हैं। वह तमिलनाडु और पुडुचेरी में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि डीएमके ने संसदीय चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बात के लिए एक समिति बनाई है। कुमार ने कहा कि कांग्रेस की समिति का ऐलान दो दिन में हो जाएगा।