TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

तमिलनाडु-पुडुचेरी में कौन संभालेगा विपक्षी INDIA की कमान? कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी

MK Stalin To Lead INDIA Bloc In Tamil Nadu And Puducherry: लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु और पुडुचेरी की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने डीएमके नेता और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को दी है।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (फाइल फोटो)।
MK Stalin To Lead INDIA Bloc In Tamil Nadu And Puducherry : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की कमान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को दी गई है। यह जानकारी इन दो राज्यों में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने रविवार को दी। अजय कुमार ने चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम इन दोनों राज्यों की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन बहुत मजबूत है। बता दें कि तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें हैं और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक सीट है। कुमार ने आगे कहा कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भारत और गठबंधन के सबसे मजबूत नेताओं में से एक हैं। वह तमिलनाडु और पुडुचेरी में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि डीएमके ने संसदीय चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बात के लिए एक समिति बनाई है। कुमार ने कहा कि कांग्रेस की समिति का ऐलान दो दिन में हो जाएगा।

बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसा नहीं दे रही भाजपा

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में बाढ़ राहत गतिविधियों के लिए पर्याप्त फंड जारी नहीं किया है। इस राज्य ने हाल ही में हुई भारी बारिश के दौरान बहुत नुकसान झेला है। अजय कुमार ने कहा कि भाजपा राम मंदिर बनाने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है लेकिन बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए पैसा देने से इनकार कर रही है। ये भी पढ़ें: असम में कांग्रेस नेता जयराम रमेश की कार पर हमला ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की एंट्री पर असम के तीर्थस्थल की ‘रोक’ ये भी पढ़ें: जहां से शुरू हुआ था रामसेतु, वहां पहुंचे पीएम मोदी ये भी पढ़ें: बजट से पहले क्यों बांटा जाता है हलवा? वजह व महत्व


Topics:

---विज्ञापन---