Jesus Statue Vandalized: कर्नाटक के मैसूरु में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक चर्च में घुसकर तोड़फोड़ की है। घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने बेबी जीसस की मूर्ति समेत चर्च में रखी कई चीजों को तोड़ दिया। मामले की जानकारी के बाद मैसूरु के एसपी सीमा लाटकर ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है।
सीमा लाटकर ने कहा कि हमने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है। हम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं। फिलहाल, किसी की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि चर्च के अंदर रखा दानपात्र भी टूटा हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला चोरी के दौरान तोड़फोड़ का लग रहा है।
और पढ़िए –असम में तेंदुए के आतंक का VIDEO, पकड़ने में वन विभाग के कर्मियों के छूटे पसीनेऔर पढ़िए –एयर इंडिया एक्सप्रेस ने UAE से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड गाइडलाइंस जारी की
पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने चर्च में रखी बेबी जीजस की प्रतिमा को तोड़ दिया। हालांकि उन्होंने चर्च में रखी ईसा मसीह की मुख्य प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। अधिकारियों के मुताबिक, जब तोड़फोड़ हुई तब चर्च के पादरी वहां मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने कहा कि दान पेटी का पैसा भी गायब था। पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सभी कोणों से घटना की जांच कर रहे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें