TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

दूसरी पार्टियां कर रहीं हमारी नकल, इनके मुंह में राम, बगल में छुरी है…’, 70वें बर्थडे पर किसे सुना रहीं मायावती?

Mayawati 70th Birthday

मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है.

Mayawati Press Conference: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का आज 70वां जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज पूरे देशभर में बसपा के लोग मेरा जन्मदिन मना रहे हैं और आज का दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बहुत सादगी से मनाया जा रहा है. आज के दिन बसपा 4 बार की उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बता रही है. हमने अपनी सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं को सिर्फ कागजों पर नहीं रखा था, बल्कि धरातल पर उतारकर दिखाया था.

नाम बदलकर योजनाओं का क्रेडिट लेने का आरोप

आज की सरकारें अपने राजनीतिक लाभ के लिए मेरी योजनाओं का नाम बदलकर दूसरे नाम से उन योजनाओं से केंद्र और प्रदेश की सरकार चला रही है. हमारी सरकार ने दलित महापुरुषों को पूरा सम्मान दिया. उनके नाम पर मूर्तियां लगाई. पार्क बनवाए और योजनाओं को शुरू किया था. आज दूसरी पार्टियां हमारी नकल कर रही हैं. इनके मुंह मे राम बगल में छुरी है. दलित महापुरुषों को नमन करती हूं. जब तक मैं जिंदा और स्वस्थ रहूंगी, तब तक दलितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. न मैं किसी के सामने झुकने वाली हूं और न ही दबने वाली हूं. जो जिम्मेदारी हमें काशीराम ने दी है, उसे हमेशा निभाती रहूंगी.

---विज्ञापन---

Explainer: OBC वोट बैंक को एकजुट कर क्या अपनी खोई जमीन वापस हासिल कर पाएगी ‘बसपा’, क्या है मायावाती का ‘भाईचारा मॉडल’?

---विज्ञापन---

कांग्रेस-BJP पर बसपा को कमजोर करने का आरोप

मायावती ने कहा कि विरोधियों ने बसपा को कमजोर करने के लिए जो भी षड्यंत्र रचे हैं, उसे आज मैंने अपनी किताब में लिखा है. आज उस पुस्तक के 21वें संस्करण का विमोचन कर रही हूं. पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस और भाजपा लगातार बसपा को कमजोर करने में लगी हुई हैं, लेकिन इनकी कोशिशों को नाकामयाब करके उत्तर प्रदेश में फिर से बसपा की सरकार बनानी है. पिछले महीने लखनऊ में सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि सपा और कांग्रेस के ब्राह्मण नेताओं ने बैठक करके अपने समाज पर जुल्म की चर्चा की थी. आज संकल्प दोहराती हूं कि उत्तर प्रदेश में फिर बसपा की सरकार बनाएंगे.


Topics:

---विज्ञापन---