---विज्ञापन---

रजनी पाटिल का निलंबन बरकरार, खरगे ने उपराष्ट्रपति धनखड़ को चिट्ठी लिखकर कहा- महिला सांसद का अपमान हो रहा

New Delhi: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल की निलंबन अवधि को बढ़ा दिया गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि रजनी पाटिल का निलंबन आदेश मौजूदा सत्र के बाद और सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशें मिलने तक प्रभावी रह सकता है। रजनी पाटिल ने कहा कि अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के अपने अधिकार हैं […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 7, 2023 11:54
Share :
Mallikarjun Kharge, Jagdeep Dhankhar, Rajni Ashokrao Patil, Congress, Rajya Sabha

New Delhi: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल की निलंबन अवधि को बढ़ा दिया गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि रजनी पाटिल का निलंबन आदेश मौजूदा सत्र के बाद और सदन को विशेषाधिकार समिति की सिफारिशें मिलने तक प्रभावी रह सकता है।

रजनी पाटिल ने कहा कि अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के अपने अधिकार हैं और वह उनका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन सांसद होने के नाते मेरे अधिकारों का क्या? संसद सत्र खत्म हो गया है लेकिन मेरा निलंबन अभी खत्म नहीं हुआ है। मुझे उम्मीद है कि अध्यक्ष मेरे साथ न्याय करेंगे।

---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अनिल ने मुझे आहत किया, अंतिम सांस तक मैं कांग्रेस में रहूंगा, बेटे के भाजपा में जाने पर बोले एके एंटनी

 

मल्लिकार्जुन ने कहा- संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं का उल्लंघन

वहीं, अब इस मुद्दे पर कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि एक समर्पित महिला सांसद का अपमान हो रहा है। यह कदम संसदीय प्रक्रियाओं और परंपराओं का उल्लंघन है।

खरगे ने आगे कहा कि मैं आपकी ओर से रजनी पाटिल का निलंबन मानसून सत्र तक बढ़ाए जाने से आहत हूं। उन्होंने उस मीटिंग का भी जिक्र किया है, जिसमें 13 दलों के नेताओं ने मिलकर रजनी पाटिल के निलंबन को रद्द किए जाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के सहयोगी और 19 विपक्षी दल भी इस संसदीय कदाचार को लेकर मेरी इस भावना से सहमत हैं।

और पढ़िए – सस्ती होगी CNG-PNG की कीमत! केंद्र सरकार ने मूल्य निर्धारण के नए फॉर्मूले को दी मंजूरी, जानें कितना होगा फायदा?

क्यों हुआ था रजनी पाटिल का निलंबन?

दरअसल, रजनी पाटिल ने राज्यसभा की कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके लिए उन्हें शेष बैठकों से निलंबित कर दिया गया था। इसकी घोषणा सभापति जगदीप धनखड़ ने 10 फरवरी को की थी। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर संसदीय विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट के आने तक पाटिल को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित किया जाता है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 06, 2023 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें