TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Mahatma Gandhi: पीएम मोदी ने अपनी डायरी में महात्मा गांधी को लेकर लिखी थी ये बात, सामने आए कटआउट

Mahatma Gandhi Death Anniversary: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Mahatma Gandhi death anniversary ​​PM Narendra Modi diary cutouts surfaced: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां बापू को श्रद्धांजलि दे रही हैं। देशभर में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गई हैं। अहिंसा के पुजारी गांधी के विचारों पर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपिता की 76वीं पुण्यतिथि पर राजघाट स्थित उनकी समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संग्रह ने उनकी डायरी से कटआउट जारी किए हैं, जिसमें उन्होंने गांधी के कुछ उद्धरण लिखे हुए हैं। पीएम मोदी की निजी डायर के पन्ने शेयर करते हुए ‘मोदीआर्काइव' नाम के एक्स अकाउंट से लिखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी की निजी डायरी, जो दर्शाती है कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को बड़े पैमाने पर पढ़ा, बल्कि उन्होंने अपनी निजी डायरी में गांधीजी के उद्धरणों को उनके लिए प्रेरणादायक मूल्य के रूप में भी लिखा। ये बाद में उनकी बातचीत का मार्गदर्शन करती रहीं। ये भी पढ़ें-H1B Visa: अमेरिकी वीजा पाने का बेहतरीन मौका, जानें कैसे और इस नई सेवा का उठाएं लाभ क्या कहा पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बापू को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने लिखा मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है। क्या लिखा है डायरी में इसमें लिखा है कि मेरा अंहिसा का रास्ता बहुत सक्रिय शक्ति है, जिसमें कायरता और कमजोरी के लिए कोई जगह नहीं है। एक हिंसक आदमी के एक दिन अहिंसक होने की आशा रहती है, लेकिन कायर की नहीं। साथ ही महात्मा गांधी का यह संदेश भी लिखा है कि यह धरती हर किसी की जरूरत पूरी कर सकती है लेकिन किसी का लालच नहीं। इसमें महात्मा गांधी के सत्य के प्रति समर्पण वाली बात भी लिखी है। ये भी पढ़ें-क्‍या आपने पढ़ी बापू के मर्डर केस की FIR? गोडसे ही नहीं, 12 आरोपी थे, इस जज ने सुनाया था फैसला


Topics:

---विज्ञापन---