---विज्ञापन---

वह आदमी मुझे मार डालेगा…बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट ने मरने से पहले कहा था, बहन के चौंकाने वाला खुलासे

बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट की उसके लिव-इन-पार्टनर कॉस्टयूम डिजाइनर ने हत्या कर दी। मामले में मृतका की बहन ने पुलिस को दर्ज कराए बयानों में चौंकाने वाला खुलासा किया है। 28 वर्षीय मृतका नयना रामचन्द्र महत की बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी 43 वर्षीय मनोहर शुक्ला उसके सामने भी नयना को धमकाता था। वह […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 5, 2024 15:46
Share :
Bollywood Makeup Artist Nayana Ramchandra Mahat
Bollywood Makeup Artist Nayana Ramchandra Mahat

बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट की उसके लिव-इन-पार्टनर कॉस्टयूम डिजाइनर ने हत्या कर दी। मामले में मृतका की बहन ने पुलिस को दर्ज कराए बयानों में चौंकाने वाला खुलासा किया है। 28 वर्षीय मृतका नयना रामचन्द्र महत की बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी 43 वर्षीय मनोहर शुक्ला उसके सामने भी नयना को धमकाता था। वह उसे जाने से मारने की धमकी देता था। नयना ने भी एक दिन कहा था कि उसे डर है कि मनोहर उसे जान से मार देगा।

गुजराज के वलसाड में फेंकी लाश

बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर की रहने वाली नयना को मनोहर ने 9 से 12 अगस्त के बीच मौत के घाट उतार दिया। उसने नयना का सिर पानी से भरी बाल्टी में डुबो-डुबो कर उसे मौत के घाट उतारा। इसके बाद उसका शव ठिकाने लगाने के लिए गुजरात के वलसाड इलाके में जाकर फेंक दिया। वारदात इसलिए अंजाम दी गई, क्योंकि नयना ने मनोहर के खिलाफ दर्ज कराई रेप की शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था, जिसके लिए उस पर दबाव डाला जा रहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2023: 14 सितंबर को क्यों मनाते हैं हिन्दी दिवस? जानें पूरा इतिहास

9 से 12 अगस्त के बीच हत्या हुई

मृतका नयना की बहन ने बताया कि वारदात में आरोपी का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया। एक महीने की छानबीन के बाद पुलिस ने हत्यारोपी मनोहर शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद उसकी पत्नी को पकड़ा दिया। दोनों ने करीब एक महीना पहले 9 से 12 अगस्त के बीच नयना को मौत के घाट उतार दिया था। शव को सूटकेस में पैक करके फेंका गया था। शव के लिए दावा करने कोई नहीं आया तो पुलिस ने एक्सीडेंट डेथ रिपोर्ट दर्ज करके अंतिम संस्कार कर दिया था।

---विज्ञापन---

शादी का दबाव डाल रही थी नयना

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी और मृतका दोनों 5 साल से रिलेशन में थे। नयना उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जिसको लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होता था। इसी झंगड़े से तंग आकर मनोहर ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका नयना की बहन की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: संसद के स्पेशल सेशन के एजेंडे का खुलासा; पेश होंगे ये 4 विधेयक; कांग्रेस बोली- हम डटकर विरोध करेंगे

आरोपी पर रेप-मारपीट की शिकायत दर्ज

पुलिस के मृतका नयना की बहन ने बताया कि 2019 में मनोहर ने नयना पर हमला किया था। उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसकी शिकायत उसने विरार पुलिस को दी हुई थी। मनोहर इस शिकायत को वापस लेने का दबाव नयना पर डाल रहा था। वह कहता था कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो बुरा अंजाम भुगतना होगा। यह धमकी उसने नयना को मेरे सामने दी थी। नयना 12 अगस्त से संपर्क में नहीं थी और न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव थी, इसलिए गुमशुदगी की शिकायत दी।

बता दें कि मृतका नयना की बहन द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच में हत्या का मामला उजागर हुआ।

(Klonopin)

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 14, 2023 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें