---विज्ञापन---

देश

बिल्ली के चक्कर में 5 की मौत, महाराष्ट्र में परिवार के साथ ऐसे हुआ हादसा

Maharashtra Family Poisonous Gas Incident: महाराष्ट्र के एक गांव में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जिसमें परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। वे एक जानवर के चक्कर में कुएं में उतरे थे, लेकिन उनके शव बाहर आए। हादसे के बारे में जानकर इलाके में दहशत फैल गई है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 10, 2024 12:36
Maharashtra Family Killed Due To Poisonous Gas into Well
कुएं में उतरे लोगों के शवों को निकालने में बचाव दल की मदद करते स्थानीय लोग।

Maharashtra Family Died While Saving Cat: महाराष्ट्र में बिल्ली को बचाने के चक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा बीते दिन हुआ। बिल्ली कुएं में गिर गई तो उसे बचाने के लिए एक परिवार के 5 सदस्य सूखे कुएं में उतर गए, लेकिन जहरीली गैस चढ़ने से पांचों की मौत हो गई। बिल्ली को भी नहीं बचा पाए। लोगों ने पांचों के शवों को सूखे कुएं से बाहर निकाला।

बचाव दल ने छठे शख्स को रेस्क्यू किया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह रस्सी के जरिए लटका हुआ था, क्योंकि वह कुएं में उतरे लोगों को देखने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही बेहोश हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

---विज्ञापन---

 

पालतू बिल्ली गिर गई थी कुएं में

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कुएं को बंद कराने पर प्रशासन के अधिकारी विचार कर रहे हैं। हादसे की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हादसा महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के नेवासा ब्लॉक के वकाडी गांव में हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित परिवार की बिल्ली बीती रात सूखे कुएं में गिर गई थी। उसे बचाने के लिए परिवार का एक सदस्य कुएं में उतरा, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिवार के अन्य सदस्य उसे देखने के लिए नीचे उतरे। किसी तरह की कोई आवाज या हरकत नहीं होने पर अन्य परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

यह भी पढ़ें:धीरेंद्र शास्त्री को मारने की धमकी, फेसबुक पर फोटो-मैसेज पोस्ट, भड़के हिंदू संगठनों का थाने में बवाल

2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शोर मचने पर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर जुट गए। मामले की सूचना पुलिस को और नगर निगम प्रशासन को दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही नेवासा पुलिस स्टेशन के थाना इंचार्ज धनंजय जाधव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन के अधिकारी भी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

कुएं में रेस्क्यू टीम पूरी सतर्कता के साथ उतरी तो पता चला कि आधे कुएं में एक शख्स 35 वर्षीय विजय माणिक काले लटका है। वह बेहोशी की हालत में है। उसे ऑक्सीजन मास्क पहनाकर ऊपर पहुंचाया गया। इसके बाद करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पांचों शवों को निकाला गया। देररात एक बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।

यह भी पढ़ें:चुनाव परिणाम पर तोते की ‘भविष्यवाणी’! नेताजी आप ही जीतेंगे लोकसभा चुनाव, पुलिस ने मालिक को पहुंचाया जेल

First published on: Apr 10, 2024 12:08 PM

संबंधित खबरें