TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

रेल उद्घाटन समारोह से सत्तारूढ़ पार्टी विधायक का नाम गायब, महाराष्ट्र BJP में फिर अंदुरुनी गुटबाजी की खुली पोल!

Railway inauguration ceremony in Maharashtra : महाराष्ट्र बीजेपी में एक बार फिर से अंदुरनी गुटबाजी और कलह खुलकर सामने आ गई है। बता दें कि रेल उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे, कार्यक्रम पत्रिका में अपनी ही पार्टी के एक विधायक बबनराव लोनीकर का नाम डालना भूल गए हैं।

Railway inauguration ceremony in Maharashtra (विनोद जगदाले) : महाराष्ट्र बीजेपी में एक बार फिर से अंदुरनी गुटबाजी और कलह खुलकर सामने आ गई है। दरअसल, कल यानी रविवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे की मौजूदगी में इलेक्ट्रीशियन- टेक्नीशियन के साथ जालना-सीएसएमटी ट्रेन का उद्घाटन किया जाना है। यह कार्यक्रम रविवार सुबह 7:45 बजे होना है। आरोप है कि कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने कार्यक्रम पत्रिका में जिले की सभी पार्टी विधायकों का नाम डाला, लेकिन अपनी ही पार्टी के एक विधायक बबनराव लोनीकर का नाम नहीं डाला है। यह भी पढ़ें -MP Assembly Election : ‘गांधी परिवार ने सबको ठगा’, प्रियंका गांधी के चुनावी वादों पर शिवराज ने किया कटाक्ष

खुद की पार्टी के नेता का नाम लिखना भूले केंद्रीय मंत्री

मंत्री दानवे ने जालना के भाजपा के 2 विधायकों का नाम कार्यक्रम पत्रिका में शामिल किया, जिनमें उनके बेटे संतोष का नाम शामिल है। कार्यक्रम पत्रिका में शिवसेना UBT और एनसीपी के विधान परिषद के विधायकों का भी नाम शामिल है। वहीं कांग्रेस के स्थानीय विधायक का भी इसमें जगह दी गई है, लेकिन खुद की पार्टी के और खुद की ही लोकसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक को मंत्री दानवे कैसे भूल गए, यह आश्चर्य का विषय है।

बीजेपी को लेकर महाराष्ट्र में छिड़ी चर्चा

दरअसल, अब इस इन्विटेशन कार्ड को देखकर जालना समेत महाराष्ट्र में यह चर्चा छिड़ गई है कि क्या बीजेपी में नेताओं में बीच, गुटबाजी और कलह अपने चरम पर पहुंच गई है, जिसका नतीजा यह है कि पार्टी के आला नेता अपने ही सहयोगी विधायक को नजरअंदाज और दरकिनार करने में लगे हुए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के लिए अगला साल बेहद महत्वपूर्ण हैं। दो महीने बाद नए साल का आगाज होगा। साल 2024 में लोकसभा और विधानसभा समेत कई महानगरपालिका और नगर पालिका के चुनाव होने हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की मौजूदा 48 लोकसभा की सीटों में से बीजेपी 45 सीटों को जीतने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है। वहीं राज्य में भी दोबारा सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सवाल यही है कि गुटबाजी और अंदुरनी कलह के साथ लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी की तरफ से बीजेपी शिवसेना और अजित पवार गठबंधन को कड़ी चुनौती मिल रही है। एनसीपी को अपने साथ मिलाकर भी ज्यादातर सर्वे, बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.