Mahadev online betting app case: महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। अभी 30 से ज्यादा फेमस सेलिब्रिटीज ईडी के रडार पर हैं। लेकिन कुछ लोग ईडी की कार्रवाई को सीरियस नहीं ले रहे। रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए मुकाबले के दौरान काफी लोगों ने महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी का खेल खेला। मुंबई में भी पता लगा है कि काफी लोगों ने यहां से सट्टा खेला।
जिसके बाद साफ है कि कुछ लोग कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। ईडी की कार्रवाई के बाद भी लगातार महादेव ऐप से सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। ईडी के हिसाब से 60 से ज्यादा ऐप्स हैं, जिनका संचालन आरोपी सौरभ चंद्रकर और रवि उप्पल कर रहे हैं। इनमें से कुछ ऐप मैच के दौरान सट्टेबाजी के लिए यूज हुई हैं। ईडी ने रिमांड आवेदन में हवाला दिया है कि रवि उप्पल, सतीश कुमार और कपिल चेलानी के साथ दुबई में है।
कई ऐप्स अब भी भारत में सक्रिय
लोटस 365, लेजर बुक, फेयर प्ले और टाइगर एक्सचेंज जैसी ऐप हैं, जिनका प्रयोग मैचों के दौरान सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा है। ये ऐप अब भी भारत में सक्रिय हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जब ईडी ने आरोपों की जांच शुरू की थी, तब करोड़ों रुपये के हेरफेर की बात सामने आई थी। महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में अब तक 30 सितारों की पहचान हो चुकी है।
ये भी पढ़ें-राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव की तारीखें घोषित, नतीजे 3 दिसंबर को
इनके खिलाफ आरोप है कि इन्होंने कंपनी प्रमोटरों के दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। ये कार्यक्रम पिछले साल सितंबर और इस साल फरवरी में यूएई में आयोजित करवाए गए थे। अब सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि कभी भी इन सितारों को बुलाकर पूछताछ की जा सकती है।