Maha Kumbh 2025 Road Routes Details: महाकुंभ 2025 का पहला स्नान आज से शुरू हो चुका है। 13 जनवरी से हुआ यह आगाज 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए यूपी के प्रयागराज का रुख करेंगे। ट्रेन और प्लेन से प्रयागराज पहुंचना काफी आसान है। हालांकि कई बार टिकट न मिलने या धक्का-मुक्की से बचने के लिए लोग सड़क मार्ग का रुख करते हैं। तो आइए जानते हैं सड़क के रास्ते कैसे संगम क्षेत्र तक पहुंचा जा सकता है?
1. अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग
अयोध्या और प्रतापगढ़ के रास्ते प्रयागराज आने वाले लोग फाफामऊ होकर आ सकते हैं। इस रास्ते से आने वाले श्रद्धालु 6 लेन ब्रिज से होते हुए बेला कछार पार्किंग तक पहुंचेंगे, जहां से पीपा पुल पार करके स्नान घाट तक पहुंचा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh नगर में यूपी पुलिस के 11 ऑपरेशन क्या? चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
2. कानपुर-लखनऊ मार्ग
कानपुर और लखनऊ के रास्ते प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु 6 लेन के पुल और हरहर चौराहा होते हुए बेला कछार पहुंचेंगे। यहां से पांटून पुल पार करके संगम क्षेत्र में स्नान किया जा सकेगा।
In Prayagraj City:
🛣️ 200 kms internal roads have been constructed
🛣️ 14 new flyovers and rail over bridges have been completed
🛣️ 30 pontoon bridges over Ganga & Yamuna have been constructed
🛣️ 6 km green corridor has been created for emergency vehiclesAll this to ease smooth… pic.twitter.com/KQ1Bd5HL3e
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) January 7, 2025
3. मिर्जापुर मार्ग
मिर्जापुर से आने वाले श्रद्धालु मिर्जापुर रोड पर स्थित रज्जू भइया विश्वविद्यालय से दाएं मुड़ेंगे। यहां सरस्वती हाईटेक मार्ग पर बनी पश्चिमी पार्किंग में गाड़ियां पार्क होंगी। जिसके बाद श्रद्धालुओं को पैदल चलकर अरैल घाट तक जाना होगा।
4. कौशांबी मार्ग
कौशांबी से आने वाले श्रद्धालु जीटी रोड की नेहरू पार्किंग और एयरफोर्स मैदान की पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे। यहां शटल बस की सुविधा मौजूद रहेगी। बस से बालसन चौराहा आने के बाद काली मार्ग रैंप होकर संगम क्षेत्र में प्रवेश किया जा सकेगा।
5. बांदा-चित्रकूट मार्ग
बांदा और चित्रकूट की तरफ से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु मामा-भांजा तिराहे से दाएं मुड़कर FCI रोड पर स्थित चाका ग्राम गंगानगर पार्किंग तक जाएंगे। यहां गाड़ी पार्क करने के बाद पैदल चलकर मल्हरा नैनी होते हुए अरैल घाट पर पहुंचा जा सकेगा।
6. वाराणसी मार्ग
वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु हनुमानगंज होकर हंडिया-प्रयागराज तक जाएंगे। रिंग रोड के पास बनी जनपदीय कान्हा मोटर्स पार्किंग में गाड़ी पार्क होगी। फिर शटल बस से अंदावा चौराहे पर जाएं। यहां से पैदल ओल्ड जीटी रोड से होते हुए सेक्टर 16 स्थित घाट पर स्नान होगा।
यह भी पढ़ें- देश की सुरक्षा के लिए क्यों जरूरी है Z-morh Tunnel? 12 साल पहले राहुल गांधी ने रखी नींव; आज PM Modi करेंगे उद्घाटन