---विज्ञापन---

Lok Sabha Election से पहले भाजपा को क्यों सता रहा डर? PM मोदी ने मंत्रियों को दे डाली नसीहत

PM Modi warns ministers: नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने के बाद कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव तक इंडिया गठबंधन बिखर जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस चुनाव के लिए योजना बनाने में जुट गयी हैं।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Feb 4, 2024 14:52
Share :
Lok Sabha election 2024
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, तस्वीर (ANI)

Lok Sabha election 2024 PM Modi advice to cabinet ministers: 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बीजेपी अपनी तैयारियां तेज करती जा रही है। विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सिललिसा शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं। पीएम मोदी, उनके मंत्रियों समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं। नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर बीजेपी निश्चिंत नजर आ रही है।

बीजेपी को पूरा विश्वास है कि राम मंदिर और अन्य फैसलों की वजह से इसबार उसे पिछली बार से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी। लेकिन पीएम मोदी इसे लेकर खासे सतर्क हैं और उन्होंने मंत्रियों को चेतावनी दे दी है। पीएम मोदी ने उनसे जनता के बीच पहुंचकर आपने काम और पार्टी का संदेश फैलाने को कहा है। साल 2004 में बीजेपी बहुत कम सीटों से कांग्रेस से पीछे रह गई और केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार बनी।

ये भी पढ़ें-सीएम ‘एकनाथ शिंदे ने मुझे…’, शिवसेना नेता को गोली मारने वाले BJP विधायक का चौंकाने वाला बयान

तैयारियां करने को कहा पीएम मोदी ने

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों से कहा है कि वे राजनीतिक विश्लेषकों की कुर्सी पर न बैठें आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां करें। पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि जब तक चुनाव पूरा नहीं हो जाता तब तक कुछ भी नहीं किया जाता है, क्योंकि पार्टी को अभी भी 2004 के चुनावों का डर सता रहा है, जब भाजपा नेतृत्व लापरवाही बरत रहा था। साल 2004 में बीजेपी बहुत कम सीटों से कांग्रेस से पीछे रह गई और केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार बनी। कांग्रेस को बीजेपी से सिर्फ 7 सीटें ज्यादा मिली थीं।

कसर नहीं छोड़ना चाहता शीर्ष नेतृत्व

पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा है इसबार 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी, लेकिन शीर्ष नेतृत्व कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। मोदी सरकार के काम के बावजूद समर्थकों को मतदान केंद्र तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है। पर्याप्त एकता नहीं होने के बावजूद भी इंडिया गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकता है क्योंकि उसके साथ अल्पसंख्यकों का एक बड़ा वोटबैंक है। वहीं दक्षिण भारत और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं। हिंदीभाषी राज्यों में बीजेपी की पकड़ मजबूत तो हुई है लेकिन इस समर्थन को चुनाव तक बनाए रखना होगा।

ये भी पढ़ें-Poonam Pandey: क्या सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट पहुंचा सकती है जेल, जानिए क्या कहता है कानून

First published on: Feb 04, 2024 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें