Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी का फोकस उन राज्यों में है, जहां वह सत्ता में नहीं है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। शाह और नड्डा बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।
‘पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं बंगाल के लोग’
अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद के बाद कहा कि बंगाल के लोग पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं। वे 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 35 सीटों पर जीत दिलाकर अपना आशीर्वाद देंगे।
‘बंगाल बीजेपी के कोर ग्रुप के साथ की बैठक’
शाह ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि आज जेपी नड्डा के साथ उन्होंने बंगाल बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक की और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग पीएम मोदी पर भरोसा करते हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में 35 सीटों के साथ अपना आशीर्वाद देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Today, along with National President Shri @JPNadda Ji held a meeting of the @BJP4Bengal core group in Kolkata and discussed the strategies for the upcoming election.
The people of Bengal trust PM Modi Ji and are all set to bless the BJP in 2024 Lok Sabha elections with 35 seats.… pic.twitter.com/osSsiFPrWu— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) December 26, 2023
दरअसल, अमित शाह ने बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस साल अप्रैल में बीरभूम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था।
आज कोलकाता में आईटी व सोशल मीडिया मीट में युवा साथियों से संवाद किया।
बंगाल में साइबर योद्धाओं का काम देश के अन्य क्षेत्रों से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। बंगाल में TMC के भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, सत्ता के लिए हिंसा एवं किसान, गरीब व विकास-विरोधी मॉडल को उजागर करने की बड़ी जिम्मेदारी… pic.twitter.com/oyr7SMDJ1i— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) December 26, 2023
‘तृणमूल कांग्रेस को केवल बीजेपी ही रोक सकती है’
शाह ने कहा कि 2024 में हमें 35 सीटें दे दो। ममता बनर्जी सरकार बंगाल से बाहर हो जाएगी। तृणमूल कांग्रेस को केवल बीजेपी ही रोक सकती है।
2019 में भाजपा को 18 सीटों पर मिली जीत
बता दें कि 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल की 42 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को 18 सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं, कांग्रेस को महज दो सीटों से संतोष करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: