---विज्ञापन---

live

LIVE Jammu Kashmir Election Result 2024: 8 निर्दलीय उम्मीदवार और उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे

Live Jammu Kashmir Assembly Election Result 2024: जम्मू कश्मीर विधानभा चुनाव 2024 की मतगणना चल रही है। एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिल रहा है, लेकिन यह अनुमान कितना सही साबित होगा? आज पता चल जाएगा। वहीं भाजपा-कांग्रेस में टक्कर कांटे की है, लेकिन PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस वहां की प्रमुख और बड़ी पार्टियां हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 8, 2024 09:54
Share :
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Results Live Updates
Live लाइव वोट काउंटिंग जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024

LIVE Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Vote Counting Latest Updates: आज जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की 90 सीटों के नतीजे आएंगे। कश्मीर में 47 और जम्मू में 43 विधानसभा सीटें हैं। मतगणना ठीक 8 बजे शुरू हुई। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और चुनाव अधिकारी सुबह 5 बजे ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद EVM मशीनें खोली जाएंगी और शुरुआती रुझान आने लगेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले के अनुसार, भारतीय निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में मतदान कराए। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीटों, 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों के लिए मतदान हुआ। 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 63.88% रहा। आज तय हो जाएगा कि जम्मू कश्मीर में 10 साल किसकी सरकार बनने जा रही है।

---विज्ञापन---

5 अक्टूबर को आए एग्जिट पोल में प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिलता दिखा, लेकिन असली तस्वीर आज साफ होने वाली है। मतगणना के शुरुआती रुझानों से लेकर अंतिम परिणाम तक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव मतगणना के हर लाइव अपडेट्स (Jammu Kashmir Election Results 2024 Live Updates) जानने के लिए बने रहिए न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---
09:54 (IST) 8 Oct 2024
पहले राउंड में 8 निर्दलीय उम्मीदवार आगे

बनी से डॉ रमेश्वर सिंह, बांदीपोरा से उस्मान अब्दुल माजिद, छांब से सतीश शर्मा, रफियाबाद से मुजफ्फर अहमद डार, सूरनकोट से मोहम्मद अकरम, थानामंडी से इकबाल खान, उधमपुर ईस्ट से पवन खजुरिया, उधमपुर वेस्ट से जसवीर सिंह आगे चल रहे हैं।

09:47 (IST) 8 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में NC-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त

अनंतनाग वेस्ट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल मजीद भट और अनंतनाग से नेशनल कांफ्रेंस के ही महबूब बेग आगे चल रहे हैं। जम्मू वेस्ट से भाजपा के अरविंद गुप्ता आगे चल रहे हैं। जम्मू ईस्ट से BJP के युदवीर सेठी आगे चल रहे हैं।

09:21 (IST) 8 Oct 2024
उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों पर आगे

जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं इल्तिजा मुफ्ती पीछे चल रही है। हजरतबाल से नेशनल कांफ्रेंस के सलमान सागर, डोरू सीट से कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, डीएच पोरा से नेशनल कांफ्रेंस के शकीना मसूद, चाडूरा सीट से नेशनल कांफ्रेंस के अली मोहम्मद डार, बीरवाह से नेशनल कांफ्रेंस के शफी अहमद वानी आगे चल रहे हैं।

09:02 (IST) 8 Oct 2024
भाजपा के कई नेता आगे

अखनूर से भाजपा के मोहन लाल, विजयपुर से भाजपा के चंद्र प्रकाश, खान साहिब से नेशनल कांफ्रेंस के सैफउद्दीन भट, जम्मू नॉर्थ से बीजेपी के श्याम लाल शर्मा आगे चल रहे हैं। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला दोनों सीटों से आगे हैं।

08:44 (IST) 8 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस बहुमत की ओर

जम्मू कश्मीर में मतगणना के शुरुआती रुझान नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में हैं। हालांकि उमर अब्दुल्ला गांदरबल में आगे चल रहे हैं, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर है।

08:11 (IST) 8 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे

जम्मू कश्मीर में मतगणना शुरू होते ही शुरुआती रुझान आने लगे हैं। पहले रुझान में भाजपा 3 सीटों पर आगे है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस एक सीट पर आगे है।

07:55 (IST) 8 Oct 2024
जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों के समीकरण

जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवार चुनावी रण में उतारे, जिनमें से 43 जम्मू क्षेत्र में और 19 कश्मीर में हैं। पार्टी ने दक्षिण कश्मीर की 16 विधानसभा सीटों से 8, मध्य कश्मीर की 15 सीटों से 6 और उत्तरी कश्मीर की 16 सीटों से 5 उम्मीदवारों को टिकट दिए। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर समझौता किया, जिसके तहत कांग्रेस 33 सीटों पर और नेशनल कॉन्फ्रेंस 52 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है। एक-एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को मिली। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली और इंडिया ब्लॉक का हिस्सा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बिना किसी गठबंधन के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 08, 2024 07:48 AM
संबंधित खबरें