दिल्ली के शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों और शवों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है। टीकमगढ़ एमपी निवासी बृजेश (19) और मनीराम (18) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में हरिशंकर (19) शामिल हैं, जो 45% जल गए हैं, रिंकू (18) 30% जल गए हैं, मुकेश (22) और विपिन (19) 7% जल गए हैं। स्टेशन के इंचार्ज विनोद राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#watch | Delhi | Two died and four were injured after a fire broke out in an e-rickshaw charging station in Shahdara. Injured and the dead bodies have been taken to GTB Hospital... Brijesh (19) and Maniram (18), residents of Tikamgarh MP died on the spot. The injured include… pic.twitter.com/WM8NnKVYCY
— ANI (@ANI) May 25, 2025