---विज्ञापन---

देश

आज की ताजा खबर, 16 July 2025, Today Breaking News: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, राहुल गांधी बोले- मीडिया हमारी मित्र नहीं

Aaj Ke Hindi Samachar: राहुल गांधी और मिल्लाकर्जुन खड़गे आज असम जाएंगे। साल 2026 के चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति की समीक्षा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में आज उदयपुर फाइल्स मूवी और RG कर रेप मर्डर केस की सुनवाई होगी। भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज से 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 23:17
Breaking News | Aaj Ki Taaza Khabar | Today Updates
Aaj Ki Breaking News, 30 July 2025 Updates

Aaj Ki Taaza Khabar: आज 16 जुलाई दिन बुधवार को खबरों के संसार में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो संसद का मानसून सत्र शुरू होने में 5 दिन बाकी है और इस बार मोदी सरकार सेशन में 8 नए विधेयक पेश करेगी। आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर CCS की बैठक होगी। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज रेप ओर मर्डर केस की सुनवाई होगी। आज ही सुप्रीम कोर्ट में उदयपुर फाइल्स की रिलीज के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुनवाई होनी है।

भारत ने ईरान को लेकर जारी की एडवाइजरी

दूसरी ओर, भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही भारतीय ईरान जाएं, अन्यथा नहीं। भारत सरकार ने दिवंगत सत्यजीत रे के बांग्लादेश स्थित पैतृक घर के जीर्णोद्धार और रख-रखाव के लिए आर्थिक सहायता ऑफर की है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप अब कैरेबियन और अफ्रीकी देशों पर 10 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगा सकता है। रूस भी अपनी जिद पर अड़ा है कि यूक्रेन के साथ जंग जारी रखेगा। पुतिन सीधा जवाब देते हुए कहा चुके हैं कि उन्हें ट्रंप की धमकी से फर्क नहीं पड़ता।

---विज्ञापन---

इसके अलावा आज देश और दुनियाभर की पूरे दिन की खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---
23:14 (IST) 16 Jul 2025
राधिका यादव हत्या मामले पर आया इनाम उल हक का बयान

राधिक यादव की हत्या मामले में पिता ने हत्या की बात कबूल ली है। हालांकि इनाम उल हक शख्स का नाम आया, उस पर लव जिहाद का आरोप लगा था। हालांकि अब इनाम उल हक ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि राधिका के साथ जो हुआ, उसकी वजह से मुझे शोहरत मिल रही है। मेरा गाना 'कारवां' ट्रेंड कर रहा है और मैं उससे कमाई करूंगा, तो मैं साफ-साफ कह दूं कि कारवां से मुझे जो भी मिलेगा, मैं एक भी रुपया नहीं रखूंगा। जब तक यह गाना दुनिया में बजता रहेगा, हर महीने, हर भुगतान, मेरे बाकी जीवन में, गरीबों की मदद, भूखों को खाना खिलाने, बेसहारा लोगों की मदद करने और कुछ सार्थक करने में जाएगा। अगर मैंने जिसकी मदद की है, उसकी तरफ से एक भी सच्ची प्रार्थना आती है और उससे उसकी आत्मा को शांति मिलती है तो मेरे लिए यही काफी है।

21:11 (IST) 16 Jul 2025
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात

20:22 (IST) 16 Jul 2025
आयकर विधेयक 2025 को लोकसभा की सेलेक्ट समिति के द्वारा सर्वसम्मति अपनाया गया

आयकर विधेयक 2025, को लोकसभा की सेलेक्ट समिति के द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया है। बीजेपी नेता बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली इस संसदीय समिति ने इस मसौदा कानून में कुल 285 सुझाव दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, 3,709 पृष्ठों वाले इस मसौदा कानून को अगले सप्ताह सोमवार, 21 जुलाई 2025 को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है। यह कदम इस विधेयक के पारित होने का रास्ता साफ करता है, जिसे इस साल की शुरुआत में बजट सत्र के दौरान संसद में पेश किया गया था।

समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद, सरकार इन सिफारिशों पर विचार करेगी और लोकसभा में विचार और पारित कराने के लिए विधेयक को पेश करेगी। सरकार का लक्ष्य इस नए आयकर कानून को 1 अप्रैल 2026 से लागू करना है। नए विधेयक का उद्देश्य इनकम टैक्स कानून में भाषा को सरल बनाना, दोहराव को हटाना और प्रक्रियाओं को आसान बनाकर करदाताओं के समझने लायक और आसान बनाना है।

20:18 (IST) 16 Jul 2025
'टेस्ला 2022 में ही आ सकती थी लेकिन...', आदित्य ठाकरे ने डिप्टी सीएम पर कसा तंज

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल सीएम ने (टेस्ला शोरूम का) उद्घाटन किया था, इसलिए आज डिप्टी सीएम को लाने की कोई जरूरत नहीं थी। जैसा कि मैंने कहा था, टेस्ला 2022 में महाराष्ट्र में आ सकती थी, लेकिन अगर केंद्र सरकार ने बाधाएं नहीं डाली होतीं तो टेस्ला महाराष्ट्र में आ जाती। इस बात के लिए कौन जिम्मेदार है कि जो टेस्ला हमें 25 लाख रुपये में मिल सकती थी, वह अब 60 लाख रुपये में मिल रही है?

20:16 (IST) 16 Jul 2025
'सभी सांसद बंगाली में दें भाषण, पता चल जाएगा बंगाली से कितना प्यार है', बीजेपी सांसद ने CM ममता को दी चुनौती

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ओछी राजनीति कर रही हैं। चुनाव नजदीक आ रहे हैं और पूरा पश्चिम बंगाल उनसे नाराज है, खासकर बंगाली हिंदू। मुर्शिदाबाद की घटना के बाद, सभी एकजुट होकर ममता बनर्जी को हटाना चाहते हैं। हिंदू वोटों में सेंध लगाने के लिए, ममता बनर्जी बंगाली भाषा का मुद्दा लेकर आई हैं। हम ममता बनर्जी को चुनौती देते हैं कि 21 जुलाई से संसद सत्र शुरू हो रहा है। बंगाल के सभी सांसद, चाहे भाजपा के हों या टीएमसी के, सभी को लोकसभा और राज्यसभा में बंगाली में एक भाषण देना चाहिए। सभी टीएमसी सांसद बंगाली होने चाहिए क्योंकि टीएमसी सिर्फ़ बंगाल में ही है। हम यूसुफ पठान, कीर्ति आजाद और साकेत गोखले को संसद में बंगाली भाषण देते देखना चाहते हैं। इससे पता चलेगा कि ममता बनर्जी को बंगाली भाषा से कितना प्यार है।

18:13 (IST) 16 Jul 2025
दिल्ली: कनॉट प्लेस की LIC बिल्डिंग में बम की खबर।

दिल्ली के व्यस्त कनॉट प्लेस इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब LIC बिल्डिंग में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस द्वारा बिल्डिंग को खाली करा कर जांच की गई। जांच के बाद कॉल को हॉक्स करार दिया गया।

17:31 (IST) 16 Jul 2025
मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में विधेयक लाया जाए। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब विपक्ष की तरफ से पार्लियामेंट में और दिल्ली में हमारी आवाज उठाई जाएगी। मैं मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने हमारी आवाज उठाई। हम कोई ऐसी बात या मांग नहीं कर रहे जिसका वादा हमसे ना किया गया हो। संसद के बाहर सुप्रीम कोर्ट में पब्लिक फंक्शन में बार-बार हमें कहा जाता है जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा।

17:10 (IST) 16 Jul 2025
'मीडिया वाले हमारे मित्र नहीं', असम की जनसभा में बोले राहुल गांधी

असम के छायगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैंने मीडिया वालों को अपना दोस्त कहा था। मैंने कहा था 'मीडिया के हमारे मित्र', लेकिन वो हमारे दोस्त नहीं हैं। क्योंकि आजकल उन्हें सच दिखाने की आदत नहीं रही। अंबानी, अडानी या आपके मुख्यमंत्री जो भी कहते हैं, वो 24 घंटे दिखाते हैं। वो पीएम मोदी, अमित शाह का चेहरा दिखाते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

17:07 (IST) 16 Jul 2025
'2029 तक विपक्ष में आने के लिए हमारे पास कोई गुंजाइश नहीं', विधानसभा में उद्धव ठाकरे पर CM का तंज

महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कम से कम 2029 तक हमारे लिए वहां (विपक्ष) आने की कोई गुंजाइश नहीं है। उद्धव जी इस तरफ (सत्तारूढ़ पार्टी) आने की गुंजाइश के बारे में सोच सकते हैं और उस पर अलग तरीके से विचार किया जा सकता है, लेकिन हमारे लिए वहां (विपक्ष) आने की बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं बची है।

17:05 (IST) 16 Jul 2025
'क्या पश्चिम बंगाल भारत में नहीं है?', CM ममता बनर्जी ने उठाया सवाल

कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "क्या पश्चिम बंगाल भारत में नहीं है? क्या यह देश का हिस्सा नहीं है? कई राज्य ऐसे हैं जहां केवल एक ही भाषा बोली जाती है। इसका मतलब यह नहीं है कि उन लोगों को जेल में डाल दिया जाए। जब महाराष्ट्र से हिंदी भाषियों को निकाला गया, तो हमने सबसे पहले आवाज़ उठाई थी। हम यहां रहने वाले विभिन्न राज्यों के सभी लोगों का सम्मान करते हैं, चाहे वे मजदूर हों, व्यापारी हों, दुकानदार हों, फेरीवाले हों या कर्मचारी हों। हम उन पर कभी हमला नहीं करेंगे क्योंकि वे हमारा और हमारे देश का हिस्सा हैं। हम उनसे प्यार करते हैं। हम हर भाषा का सम्मान करते हैं।

16:15 (IST) 16 Jul 2025
गाजियाबाद में कांवड़ के चलते बंद रहेंगे स्कूल

गाजियाबाद के जिलाधिकारी की तरफ से बताया कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय/CBSE व ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा मदरसा/संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में 17-07-2025 से 23-07-2025 तक अवकाश रहेगा।

16:12 (IST) 16 Jul 2025
मुंबई में एकनाथ शिंदे ने चलाई TESLA की कार

15:57 (IST) 16 Jul 2025
छांगुर और नसरीन को भेजा गया जेल, आज खत्म हुई पुलिस रिमांड

छांगुर और उसकी सहयोगी महिला मित्र नसरीन उर्फ नीतू को जेल में दाखिल कराया गया। 7 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद एटीएस ने जेल में दाखिल कराया है। दोनों का बंथरा पीएचसी में मेडिकल कराने के बाद लखनऊ जेल में दाखिल कराया गया है।

15:18 (IST) 16 Jul 2025
'जैसा बोओगे वैसा काटोगे', छांगुर बाबा पर बोले यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर

14:36 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: छांगुर बाबा और नसरीन का मेडिकल हुआ

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: छांगुर बाबा और नसरीन को मेडिकल कराने के लिए ATS सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई थी। धर्मांतरण मामले के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी सहयोगी नसरीन की चिकित्सीय जांच करा ली गई है। आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छांगुर और उसकी सहयोगी नसरीन को 5 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। मेडिकल के बाद छांगुर बाबा और नसरीन को जेल भेजा जाएगा।

14:13 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: बोकारो में एनकाउंटर में नक्सल कमांडर ढेर

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: झारखंड के बोकारो में एनकाउंटर में सब जोनल नक्सल कमांडर ढेर हो गया है। CRPF की ओर से यह जानकारी दी गई है। जिले के वन क्षेत्र में आज सुबह करीब 6.30 बजे मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने नक्सल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की 209 कोबरा इकाई और झारखंड पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया था। एके-47 राइफल भी बरामद हुई हैं।

13:38 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नीतीश कुमार के फैसले पर श्रवण कुमार का बयान

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के द्वारा एक करोड़ लोगों को नौकरी और रोजगार दिए जाने पर कहा कि नीतीश कुमार है तो नौकरी की बहार है। 2025 में 225 सीट लेकर फिर से 2025 से 2030 के बीच नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे। नीतीश कुमार ने जो घोषणा की है, हम उसे पूरा करेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी भी देंगे। नौकरी और रोजगार की बदौलत हम लोग चुनाव मैदान में भी जाएंगे और 225 सीट जीत कर आएंगे।

12:37 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: ‘उदयपुर फाइल्स’ मूवी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: सुप्रीम कोर्ट में ‘उदयपुर फाइल्स’ मूवी पर रोक के खिलाफ याचिका पर सुनवाई हुई, जो सुप्रीम कोर्ट ने हटाई नहीं। कोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला देने से पहले केंद्र सरकार के फैसले का अदालत इंतजार करेगी। बता दें कि मूवी की रिलीज पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाई हुई है।

11:58 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने गोल्डन टेंपल के आस-पास का इलाका सील करके सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 2 दिन पहले भी गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

11:25 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नाटो प्रमुख की चेतावनी पर प्रतिक्रिया

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: रूस के साथ व्यापार को लेकर भारत, चीन और ब्राजील पर 100% प्रतिबंध लगाने के नाटो के बयान पर पूर्व राजनयिक केबी फैबियन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि नाटो महासचिव बेतुकी बात बोल रहे हैं। यह सिर्फ राष्ट्रपति ट्रंप ही कर सकते हैं, जो दावा करते हैं कि उन्हें सीनेट की मंजूरी की जरूरत नहीं है और दूसरी बात, अगर वे 50 दिनों में फैसला ले लेंगे, जिससे पुतिन को और ज्यादा इलाके हथियाने का समय मिल जाएगा। ट्रंप सिर्फ अपना नोबेल शांति पुरस्कार चाहते हैं, जो उन्हें नहीं मिलना चाहिए। यह पुरस्कार गाजा संकट को कवर करने वाले बहादुर पत्रकारों को मिलना चाहिए, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है और उन मानवीय गैर-सरकारी संगठनों को मिलना चाहिए, जो आलोचनाओं के बीच मदद बांट रहे हैं।

10:40 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: उदयपुर फाइल्स मामले में कैविएट सबमिट

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: जमीअत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट में उदयपुर फाइल्स मामले में फिल्म निर्माता द्वारा प्रथम पक्षकार बनाए जाने पर अपना पक्ष रखने के लिए एक कैविएट दाखिल किया है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। मौलाना अरशद मदनी ने कल रात सर्वोच्च न्यायालय में जो कैविएट दायर किया है, उसके अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल मामले की सुनवाई के दौरान पेश होकर बहस करेंगे।

09:56 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज मोदी कैबिनेट की अहम बैठक

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग सुबह 11 बजे होगी। प्रधानमंत्री मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। बैठक में मानसून सत्र से पहले मंत्रियों के प्रधानमंत्री मोदी मंथन करेंगे। मीटिंग में आज अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

09:20 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार नागरिकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। पांचों आरोपी साल 2017 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। इनसे बांग्लादेशी होने के पहचान पत्र और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आकाश (26), चमेली खातून (26), मोहम्मद नाहिम (27), हलीमा बेगम (40) और मोहम्मद उस्मान (13) के रूप में हुई है। पांचों बांग्लादेश के ढाका और कुरीग्राम जिलों के निवासी हैं।

08:39 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: यूक्रेन को लेकर ट्रंप का स्पष्टीकरण

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि जेलेंस्की को मॉस्को को टारगेट नहीं करना चाहिए। ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य संघर्ष को समाप्त करना है, न कि युद्ध को और बढ़ाना। वह यूक्रेन को रूस में घुसकर हमला करने के लिए नहीं उकसा रहे हैं। यह बयान तब आया, जब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात बाहर आ गई कि ट्रंप ने 4 जुलाई को जेलेंस्की को फोन करके पूछा था कि क्या आप मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते है। अगर आपको उपयुक्त हथियार दिए जाएं तो? जेलेंस्की ने जवाब में कहा था कि बिल्कुल हम कर सकते हैं, अगर आप हमें हथियार दें। ट्रंप ने इसी बातचीत पर स्पष्टीकरण दिया है।

07:57 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: टक्कर मारकर 114 साल के धावक फौजा सिंह की जान लेने वाले NRI को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी की पहचान जालंधर की करतारपुर सब-तहसील के दासूपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। अमृतपाल ही हादसे के समय फॉर्च्यूनर चला रहा था, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर मारने के बाद अमृतपाल कार लेकर मौके से फरार हो गया था। अमृतपाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाना) और 105 गैर-इरादतन हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया है।

07:17 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली के स्कूलों को आज फिर बम की धमकी

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली के स्कूलों को आज फिर बम विस्फोट करके उड़ाने की धमकी दी है। दिल्ली के 2 स्कूलों में द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत वैली स्कूल को आज धमकी भरे ईमेल मिले। जानकारी मिलते ही पुलिस बम और डॉग स्कवायड लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन सर्च में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

06:54 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: 'उदयपुर फाइल्स' पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: 'उदयपुर फाइल्स' मूवी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इा याचिका पर ही आज सुनवाई होगी।

06:17 (IST) 16 Jul 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र में मोदी सरकार 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में है। वहीं मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का एक प्रस्ताव भी सदन में पेश हो सकता है। मानसून सत्र की 21 अगस्त तक 21 बैठकें लगेंगी। 12 से 18 अगस्त तक अवकाश रहेगा। जस्टिस यशवंत वर्मा और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सदन में चर्चा हो सकता है।

First published on: Jul 16, 2025 06:13 AM

संबंधित खबरें