LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: ड्रग मनी केस में गिरफ्तार बिक्रम मजीठिया पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। उनके घर पर रेड के दौरान समर्थकों को पुलिस के खिलाफ भड़काने की शिकायत दर्ज हुई है। जांच टीम ने मजीठिया के खिलाफ अधिकारियों को धमकाने, धक्कामुक्की करने, सबूत मिटाने की साजिश रचने और समर्थकों को हमले के लिए उकसाने की शिकायत दी है। विजिलेंस टीम के पास उस घर में केस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों के होने की सूचना थी। विजिलेंस टीम की शिकायत के अनुसार जान बूझकर उस जगह की तलाशी लेने से रोकने के लिए समर्थकों को भड़काया गया। विजिलेंस टीम को सबूत इकट्ठा करने से रोकने के लिए टीम पर हमला कराया गया। पुलिस अब मजीठिया के खिलाफ इस मामले में नया केस दर्ज कर सकती है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो ओडिशा के पुरी में आज से जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होने जा रही है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के रथ तैयार हैं। 45 फीट ऊंचे 3 रथों को 200 से ज्यादा लोग 58 दिन में तैयार करते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में रथयात्रा में शामिल होंगे। वहीं इजरायल के साथ सीजफायर के बाद भी ईरान के तेवर नरम नहीं पड़े। खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका को ईरान पर हमला करने का अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। उधर, ईरान से ऑपरेशन सिंधु के तहत 3400 से भारतीय निकाले जा चुके हैं और अभी ऑपरेशन जारी रह सकता है।
शुभांशु शुक्ला का ISS में शानदार स्वागत
दूसरी ओर, अंतरिक्ष यात्रा पर गए शुभांशु शुक्ला एस्ट्रोनॉट नंबर 634 बन गए हैं। बीते दिन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में उनका शानदार स्वागत हुआ और उन्होंने भारत के नाम एक संदेश भी भेजा। वे अगले 14 दिन अंतरिक्ष में ही रहेंगे। आगामी 1 जुलाई को वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है, जिसकी मेजबानी अमेरिका, भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया करेंगे। क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) के सदस्य भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हैं। वहीं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी। इस मुलाकात में वे बैंकों की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी।
इसके अलावा आज दिनभर में देश-दुनिया की बड़ी खबरों, घटनाक्रमों, कार्यक्रमों और बयानबाजी से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंद दिया है। एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसा थाना सैयां क्षेत्र में हुआ है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने फ्लाइट का टेकऑफ रुकवाया। पैसेंजर्स को उतारकर विमान का कोना-कोना खंगाला। बम और डॉग स्कवाड ने एक-एक पैसेंजर के सामान की भी चेकिंग की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: ड्रग मनी केस में गिरफ्तार अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। क्योंकि पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय ड्रग मनी केस की जांच में शामिल हो गए हैं। उन्होंने विजिलेंस में बयान दर्ज कराने की सहमति दे दी है। विजिलेंस ने पूर्व डीजीपी को मजीठिया के खिलाफ चल रही जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। आज दोपहर 2 बजे वे विजिलेंस अधिकारियों के सामने बयान दर्ज कराएंगे। सिद्धार्थ चटोपाध्याय के डीजीपी रहते बिक्रम मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच की गई थी। आज बयान देकर पूर्व डीजीपी चटोपाध्याय मजीठिया के ड्रग्स कारोबार से लिंक पर कई महत्वपूर्ण खुलासे कर सकते हैं।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए 22 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग पर पूरी तरह काबू पाने का काम अभी भी जारी है, वहीं अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#watch | Delhi: Fire broke out in a factory in Bawana. Twenty-two fire engines are working on the spot to douse the fire. The fire has been brought under control. However, the work to control it completely is still ongoing. No injuries reported so far.Source: Delhi Fire Service pic.twitter.com/vAzP9A0nV6
— ANI (@ANI) June 27, 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: भारत ने बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सोमवार को ढाका में भीड़ ने दुर्गा मंदिर को घेर कर हमला बोल दिया और अगले कुछ घंटों में ही ढाका के खिलखेत के दुर्गा मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया। मंदिर तोड़ने के बाद हिंदू श्रद्धालुओं से जमीन खाली कराई गई और इसमें ढाका पुलिस ने भी भीड़ का साथ दिया। घटना 23 जून की है और इसकी भारत ने कड़ी निंदा की है। बांग्लादेश सरकार ने मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट किया जा रहा है। उनके सांसद उन्हें पुरस्कार के लिए नामांकित कर रहे हैं। एक और अमेरिकी सांसद Claudia Tenney ने राष्ट्रपति ट्रंप को नॉमिनेट किया। इससे पहले Buddy Carter ने उन्हें नॉमिनेट किया था।
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: ओडिशा के पुरी में आज से जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होने जा रही है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के 45 फीट ऊंचे तीनों रथ तैयार हैं। 200 से ज्यादा लोगों सिर्फ 58 दिनों में इन्हें तैयार किया हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से अहमदाबाद के जगन्नाथजी मंदिर में शुरू होने वाली रथयात्रा में शिरकत करेंगे। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी नजर आएंगे।
रथयात्रा के दौरान 23 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। भगदड़ जैसी स्थिति न बने, इसके लिए पहली बार AI बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा शुरू होगा, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर के जुलूस मार्ग पर बैरिकेड्स के पीछे खड़ा होना होगा। उन्हें रथों की रस्सियों को खींचने के लिए सड़कों पर आने की अनुमति नहीं होगी।
#watch | Gujarat | Devotees gather at Shree Jagannathji Mandir, Ahmedabad, ahead of #rathyatra, which commences today.Union Home Minister Amit Shah and Gujarat CM Bhupendra Patel will attend the Rath Yatra.(Source - ANI/DD) pic.twitter.com/f1qCJYUSb9
— ANI (@ANI) June 26, 2025