नई दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में एक देश-एक चुनाव’ पर JPC ( संयुक्त संसदीय समिति) की बैठक 11 जुलाई को होगी। इस बैठक में पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जेएस खेहर शामिल होंगे। संसद भवन एनेक्सी में आयोजित इस बैठक में डीवाई चंद्रचूड़ और जेएस खेहर अपने विचार रखेंगे। दूसरी ओर, अंतरिक्ष यात्रा पर गए शुभांशु शुक्ला एस्ट्रोनॉट नंबर 634 बन गए हैं। बीते दिन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में उनका शानदार स्वागत हुआ और उन्होंने भारत के नाम एक संदेश भी भेजा। वे अगले 14 दिन अंतरिक्ष में ही रहेंगे। आगामी 1 जुलाई को वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है, जिसकी मेजबानी अमेरिका, भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया करेंगे। क्वाड (क्वाड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग) के सदस्य भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हैं। वहीं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगी। इस मुलाकात में वे बैंकों की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी।
ओडिशा में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों के बेहोश होने की खबरों पर ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग का बयान आया है। उन्होंने कहा कहा, "अधिक नमी के कारण एक-दो भक्त बेहोश हो गए। बचाव दल ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया है। मंदिर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए भी यहां हूं कि ग्लूकोज और पानी पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल भी जाऊंगा कि जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, उन्हें उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है।"