TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Kerala Black Magic Case: महिला के शरीर के 56 टुकड़े किए, फिर पका कर खा गए दंपती; पूरी कहानी जानकर सिहर जाएंगे आप

Kerala Black Magic Case: केरल के ब्लैक मैजिक केस में नया खुलासा हुआ है। पूछताछ में पथानामथिट्टा  के आरोपी दंपती ने बताया है कि दोनों में से एक महिला की हत्या के बाद उसके शव के 56 टुकड़े किए और फिर उसे पकाकर खा गए। मंगलवार के शुरुआती पूछताछ में आरोपी दंपती ने बताया था […]

बाएं से रोसेलिन, पद्मा और आरोपी भगवल सिंह।
Kerala Black Magic Case: केरल के ब्लैक मैजिक केस में नया खुलासा हुआ है। पूछताछ में पथानामथिट्टा  के आरोपी दंपती ने बताया है कि दोनों में से एक महिला की हत्या के बाद उसके शव के 56 टुकड़े किए और फिर उसे पकाकर खा गए। मंगलवार के शुरुआती पूछताछ में आरोपी दंपती ने बताया था कि उनके ऊपर कर्ज था और इससे मुक्ति के लिए उन्होंने 'काला जादू' का सहारा लिया था। अभी पढ़ें Kerala News: कर्ज से निपटने के लिए दंपती ने लिया ‘काला जादू’ का सहारा, दो महिलाओं की हत्या कर शव को टुकड़ों में दफनाया दंपती समेत तीन आरोपियों को आज एर्नाकुलम जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपती ने रोसेलिन और पद्मा को बांधकर पहले प्रताड़ित किया था। इस दौरान एक-एक कर महिलाओं के अंगों को काटा गया और उनका खून बहाया गया। इस तरह दंपती ने दोनों महिलाओं में से एक के 56 टुकड़े किए थे। एक गड्ढे से शव के कुछ अंगों को बरामद भी कर लिया गया है।

आरोपियों ने कबूल किया अपना जुर्म

पुलिस ने कहा कि दंपती भगवल सिंह, उसकी पत्नी लैला और एक अन्य आरोपी मोहम्मद शफी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दंपती ने पूछताछ में कबूल किया है कि हत्या के बाद महिलाओं के शव को टुकड़े करने के बाद उसे पकाया था और फिर मांस को खाया भी था। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त नागराजू चाकिलम ने हमें मामले में और सबूत खोजने होंगे। उन्होंने कहा कि आज भी फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल करेगी। नागराजू ने पहले कहा कि हत्याएं क्रूर थीं। दोनों महिलाओं के लापता होने के 24 घंटे के भीतर महिलाओं को मार दिया गया था। हत्या का तरीका इतना विभत्स है जिसका हम वर्णन भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं में से एक रोसेलिन की हत्या 6 जून जबकि दूसरी महिला पद्मा की हत्या 26 सितंबर को हुई थी।

शुरुआती जांच में सामने आई थी ये जानकारी

शुरुआती जांच में जानकारी सामने आई है कि दंपती कर्ज से परेशान था। उनका मानना था कि काला जादू करने से उनका कर्ज खत्म हो जाएगा, इसलिए उन्होंने दोनों महिलाओं की हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में बांटकर अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। अभी पढ़ें Karnataka News: कर्ज नहीं चुकाने पर 16 दलितों को बनाया बंधक, एक महिला का गर्भपात भी हुआ पुलिस ने कहा कि दोनों महिलाओं की गला काटकर हत्या की गई थी। इसके बाद उनके शरीर के टुकड़े किए गए और फिर दंपती ने शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर दफना दिया। पुलिस ने कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी रशीद उर्फ मोहम्मद शफी भी शामिल है जिसने आरोपी दंपती की मदद की। पुलिस के मुताबिक, तीसरा आरोपी दोनों महिलाओं को लेकर दंपती के पास पहुंचा था। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---