Karnataka Muharram Accident: कर्नाटक के रायचूर जिले के यारागुंटी गांव में मुहर्रम के जुलूस में दर्दनाक हादसा हुआ है। मुहर्रम मनाने के लिए तैयार किए गए अग्निकुंड में गिरने से 40 साल के हनुमंत नामक शख्स की मौत हो गई। बुरी तरह झुलसे हनुमंत को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। लिंगसुगुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हनुमंत कुंड में कैसे गिरा? पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा हुआ या कोई साजिश थी? हनुमंत के परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई है।
Karnataka | A 40-year-old person named Hanumanth died after falling into a fire pit, which was prepared for Muharram celebration at Yaragunti village, Raichur District. He was rushed to Lingasugur Government Hospital, but he couldn’t survive and was declared dead: Lingasugur…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 6, 2025
दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा
दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 50 लोग झुलस गए। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। दर्जनभर की हालत गंभीर हो गई है। सबसे खराब बात यह है कि ये सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक विभाग की लापरवाही का बड़ा नतीजा है। जब इतना बड़ा जुलूस निकल रहा था, तब बिजली की सप्लाई बंद करनी चाहिए? पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ नहीं खाली कर रहे सरकारी आवास, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लिखा पत्र
दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जानकारी दी है कि मुहर्रम का जुलूस सकतपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत काकोरहा गांव से गुजर रहा था, तभी ये हादसा हुआ। ताजिया का एक हिस्सा हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया। उन्होंने कहा, “घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।”