---विज्ञापन---

देश

पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे पर जानलेवा हमला, कर्नाटक में मारी गोली

पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन और जया कर्नाटक के संस्थापक मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर बिदादी में उनके घर के पास अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और गोली मार दी। घटना शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे की है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 19, 2025 11:02
Muthappa Rai shot by unidentified assailants

कर्नाटक के रामनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन और जया कर्नाटक के संस्थापक मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और बिदादी में उनके घर के पास गोली मार दी। घटना शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे की है। रामनगर एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने घटना की पुष्टि की है। एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि रिकी राय को इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर किया गया है।

हमले में रिकी राय और उनका ड्राइवर घायल

पुलिस के मुताबिक, रिकी राय पर शुक्रवार देर रात 1 से 1.30 बजे के बीच उस समय जानलेवा हमला किया गया जब वह कार से अपने घर बिदादी से बेंगलुरु जा रहे थे। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दिवंगत अंडरवर्ल्ड डॉन एन मुथप्पा राय के बेटे को बिदादी स्थित उनके आवास के पास अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी। उन्होंने बताया कि रिकी राय का फिलहाल बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की और एक गोली वाहन में लगी। वह अपने गनमैन के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे तभी गोली चालक की सीट को भेदती हुई निकल गई और चालक और राय दोनों घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

दो दिन पहले ही रूस से लौटा है रिकी राय

बताया जा रहा है कि रिकी राय आमतौर पर खुद ही कार चलाते हैं। ऐसे में संदेह है कि हमलावरों ने इसी रूटीन के आधार पर ड्राइवर की सीट को निशाना बनाया। हालांकि, घटना के वक्त पर वह गनमैन के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे, जबकि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही गाड़ी घर के गेट से बाहर निकली, एक पिस्टल से दो राउंड फायर किए गए, जो 70 एमएम का पिस्टल बताया जा रहा है। गोलियां सड़क के दाईं ओर कंपाउंड की दीवार में एक छेद से चलाई गईं। एक गोली गाड़ी के दरवाजे से टकराई और ड्राइवर की सीट में जा लगी, जिससे ड्राइवर और रिकी राय की नाक और हाथ में चोट लग गई। सूत्रों ने बताया कि रिकी राय दो दिन पहले ही रूस से लौटा था। हमले के समय रिकी राय, ड्राइवर राजू और एक गनमैन कार में थे। सौभाग्यवश ड्राइवर समय रहते झुक गया, जिससे उसे मामूली चोट आई है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 19, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें