Karnataka Election 2023: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है। किच्चा सुदीप के मैनेजर ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, किच्चा सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को एक अज्ञात व्यक्ति का पत्र मिला, जिसमें एक्टर के निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी दी गई। पुत्तनहल्ली पुलिस ने किच्चा सुदीप के मैनेजर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 504, 506 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।
और पढ़िए – Today’s Latest News, 5 April 2023: कहां क्या हुआ? यहां पढ़िए लोकल और देश की हर छोटी-बड़ी जरूरी खबर
Karnataka | FIR registered under sections 120B, 506 and 504 IPC at PS Puttenahalli, Bengaluru after Kannada actor Kiccha Sudeep's manager received a letter threatening to release his private video on social media. Police investigation underway
— ANI (@ANI) April 5, 2023
---विज्ञापन---
सूत्रों ने कहा कि कुछ सीनियर अधिकारी इस मामले को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंपने पर भी विचार कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कन्नड़ा सुपरस्टार बुधवार को भाजपा में शामिल होंगे। कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटों की गिनती 13 मई को होनी है।
किच्चा सुदीप के साथ दर्शन तुगुदीपा के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कन्नड़ फिल्म स्टार सुदीप (किच्चा सुदीप) और दर्शन तुगुदीपा के बुधवार को भाजपा में शामिल होने की संभावना है। दावा किया गया है कि दोनों कलाकार दोपहर 2 बजे के आसपास कर्नाटक के बेंगलुरु के एक निजी होटल में पार्टी में शामिल होंगे।
और पढ़िए – New Delhi: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी सुनवाई
सूत्रों ने कहा कि दिनों एक्टर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले फरवरी में कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने किच्चा सुदीप से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अटकलें थीं कि सुदीप और कांग्रेस के बीच किसी तरह की राजनीतिक बातचीत चल रही है।