---विज्ञापन---

डॉक्टर का अपहरण कर मांगे 6 करोड़, 300 रुपये देकर छोड़ा!

Karnataka Ballari kidnapping Case : कर्नाटक के बेल्लारी जिले में मॉर्निंग वॉक कर रहे डॉक्टर का अपहरण हो गया। इस मामले में अपहरणकर्ताओं ने डॉक्टर के भाई को फोन किया और 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन बाद में बदमाशों ने खुद 300 रुपये देकर डॉक्टर को छोड़ दिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 27, 2025 18:54
Share :
Karnataka Ballari Doctor kidnapping Case
कर्नाटक के बेल्लारी जिले में डॉक्टर का अपहरण।

Karnataka Ballari Doctor kidnapping Case : कर्नाटक में बदमाशों ने डॉक्टर का अपहरण किया और फिर उसके भाई को फोन करके 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई और पुलिस एक्टिव हो गई। इस वारदात के करीब 14 घंटे के बाद किडनैपरों ने डॉक्टर को छोड़ दिया और साथ में बस के किराए के लिए 300 रुपये भी दिए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

यह घटना बेल्लारी जिले की है, जहां शनिवार सुबह 6 बजे सूर्यनारायणपेट में शानेश्वर मंदिर के पास 45 वर्षीय डॉ. सुनील मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दौरान टाटा इंडिगो से बदमाश आए और डॉक्टर को जबरदस्ती कार में बैठा लिया। फिर बदमाशों ने तेज स्पीड से अपनी गाड़ी भगा ली। सीसीटीवी कैमरे में अपहरण की पूरी घटना कैद हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : ‘सहमति से बनाए संबंध मारपीट का लाइसेंस नहीं देते…’, हाई कोर्ट ने इंस्पेक्टर के केस में क्या-क्या कहा?

बेल्लारी जिला अस्पताल में कार्यरत हैं डॉ. सुनील

---विज्ञापन---

डॉ. सुनील बेल्लारी जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। अपहरण के बाद बदमाशों ने उनके भाई वेणुगोपाल गुप्ता को व्हाट्सऐप कॉल किया और डॉक्टर को छोड़ने के बदले में 6 करोड़ रुपये मांगे। किडनैपरों ने कहा कि 6 करोड़ रुपये में आधी रकम कैश और आधी रकम में गोल्ड चाहिए।

सुनसान जगह पर डॉक्टर को छोड़कर भागे बदमाश

डॉक्टर का भाई वेणुगोपाल गुप्ता जिला शराब डीलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष है। उसने डॉक्टर के अपहरण और फिरौती की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया और सभी रूट्स को बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने देर रात डॉक्टर को एक सुनसान जगह पर छोड़ा और उसे बस से घर जाने के लिए 300 रुपये भी दिए।

यह भी पढे़ं : एक हादसे में 10 तो दूसरे में 4 लोगों की मौत, कर्नाटक की सड़क पर ऐसे खत्म हुईं जिंदगियां

जानें इस मामले में क्या बोले पुलिस अधिकारी?

इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉ. सुनील सदमे में हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च अभियान जारी है। पुलिस डॉक्टर से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है। डॉक्टर का भाई शराब कारोबारी है, इसलिए इस एंगल से जांच चल रही है कि अपहरण की वजह कोई कारोबारी दुश्मनी को तो नहीं है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 27, 2025 06:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें