---विज्ञापन---

देश

कर्नाटक के इस मंदिर में हुआ करोड़ों का दान, सोने-चांदी का भी लगा अंबार

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पैसे जमीन पर बिखरे नजर आ रहे हैं। वहीं मंदिर के कई पुजारी लाइन से बैठकर पैसे गिन रहे हैं। यह फोटो कर्नाटक के एक मंदिर का है, जहां 1 महीने के भीतर करोड़ों का दान दिया गया है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 23, 2025 15:09
Karnataka Raghavendra Swamy Mutt Temple Donation

भारत के मंदिरों में लाखों-करोड़ों रुपए का दान कोई नई बात नहीं है। देश के कई बड़े मंदिरों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दान देते हैं। मगर कर्नाटक के एक मंदिर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। इस मंदिर में करोड़ों के कैश के अलावा काफी ज्यादा सोना और चांदी का दान भी दिया गया है।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

कर्नाटक में स्थित इस मंदिर का नाम राघवेंद्र स्वामी मठ मंदिर है। इस मंदिर का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पुजारी नोट गिनते नजर आ रहे हैं। इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि मंदिर के कई पुजारी लाइन से बैठे हैं और उनके सामने ढेर सारे नोट बिखरे पड़े हैं। पुजारी इन नोटों को गिन रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भगत सिंह ने क्यों कहा- हमारी पार्टी को नेता नहीं चाहिए, क्या सच होगा उनका सपना?

कितना हुआ दान?

सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो को देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं। सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर इस मंदिर में कुल कितने का दान हुआ होगा? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मंदिर में 3 करोड़ से ज्यादा का दान दिया गया है। मंदिर में दान की कुल रकम 3,48,69,621 रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा मंदिर में 32 ग्राम सोना और 1.24 किलोग्राम चांदी चढ़ाई गई है।

---विज्ञापन---

1 महीने में हुआ सारा दान

मंदिर को मिला यह दान 1 महीने का है। पिछले 30 दिन के भीतर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने यह सारा दान दिया है। बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित यह मंदिर 16वीं शताब्दी के संत राघवेंद्र स्वामी के नाम पर बना है।

ऋषि सुनक ने किए थे दर्शन

पिछले साल ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी बेंगलुरु में स्थित इस मंदिर में दर्शन किए थे। इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने भी मंदिर में माथा टेका था। इस दौरान पूरे परिवार को मंदिर में आरती करते हुए भी देखा गया था।

यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे की बड़ी कामयाबी, अमेरिका-यूरोप को छोड़ा पीछे

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 23, 2025 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें