---विज्ञापन---

पिता ने कहा ‘जहरीला सांप’, बेटे ने बोला ‘नालायक’: प्रियांक खड़गे का पीएम मोदी पर वार, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, नेताओं की जुबान कड़वी होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को ‘नालायक बेटा’ करार दिया है। पिछले हफ्ते मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी को ‘जहरीला सांप’ बता दिया था। हालांकि बाद […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 2, 2023 12:49
Share :
Karnataka Assembly Election 2023, Mallikarjun Kharge Vs Narendra Modi, Congress, Priyank Kharge, Nalayak
Karnataka Assembly Election

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, नेताओं की जुबान कड़वी होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को ‘नालायक बेटा’ करार दिया है। पिछले हफ्ते मल्लिकार्जुन ने पीएम मोदी को ‘जहरीला सांप’ बता दिया था। हालांकि बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ी। फिलहाल भाजपा ने प्रियांक के बयान को लपक लिया है। अब एक बार फिर मल्लिकार्जन को अपने बेटे के बयान पर सफाई देनी पड़ रहा है। वहीं, प्रियांक के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

ऐसे में एक सवाल अहम है कि क्या बार-बार कांग्रेस सेल्फ गोल करती नजर आ रही है? फिलहाल 10 मई को यहां वोटिंग होनी है। वोटिंग में महज 9 दिन बचे हैं। उसी दिन जनता यह कर देगी कि कर्नाटक का भविष्य क्या है? फिलहाल आइए जानते हैं कि प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को नालायक बेटा क्यों कहा? और भाजपा ने किस तरह से उन पर पलटवार किया….

---विज्ञापन---
और पढ़िए – असम: 2024 में लोकसभा की 14 में से 12 सीटें जीतने का लक्ष्य, राज्य भाजपा अध्यक्ष ने भरी हुंकार

कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के बीच दिया विवादित बयान

दरअसल, प्रियांक खड़गे चितापुर से चुनाव लड़ रहे हैं। वे सोमवार को कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के एक कार्यक्रम में थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब कलबुर्गी आए थे तो यहां की जनता से कहा कि दिल्ली में बनारस का बेटा बैठा हुआ है। पीएम ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया था। लेकिन यह कैसे होगा, अगर बेटा ‘नालायक’ है?

अब जानिए जवाब में बीजेपी ने क्या कहा?

पूरी पार्टी दिवालियापन से गुजर रही

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है। उनके पार्टी के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऐसी भाषा का प्रयोग कई बार कर चुके हैं और कभी माफी नहीं मांगी। सबसे बड़ी बात है कि उनके दूसरे नेता अपने आलाकमान को खुश करने के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं। उनमें बौखलाहट है क्योंकि वे कर्नाटक का चुनाव हार चुके हैं।

जनता कभी माफ नहीं करेगी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस को शुरुआत से ही पीएम मोदी से एलर्जी है क्योंकि वे एक गरीब परिवार से आते हैं। पीएम मोदी के भागीरथ प्रयास से देश के गांव-गांव जन-जन तक विकास की गंगा पहुंच रही है। देशवासियों ने उन्हें मसीहा माना है। मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने जो कहा है, वह घोर आपत्तिजनक है। उसके लिए एक हजार बार भी मांगेगे तो भी माफ नहीं करेगा।

पार्टी के चलन में अपमानजक भाषा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की हताशा है क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें कर्नाटक चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस पार्टी के चलन में है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेटे के बयान पर दी सफाई

यह भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: अजब कर्नाटक की गजब राजनीति

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रियांक ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। उन्होंने उस सांसद के बारें में बोला, जिन्होंने गाली दी थी। प्रियांक ने पीएम मोदी के लिए कुछ भी नहीं कहा। उनके मुंह में जबरन शब्द मत डालिए। प्रियांक अपने बयान पर सफाई भी दे चुके हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने 28 अप्रैल को पीएम मोदी की तुलना “जहरीले सांप” से की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए कहा था कि यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं, बल्कि भाजपा की विचारधारा के खिलाफ था।

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं। 10 मई को मतदान होगा। 13 मई को नतीजे आएंगे। 2018 के चुनाव बाद भाजपा और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी। इस बार जेडीएस अलग लड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 01, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें