---विज्ञापन---

‘मछुआरों को मिलेगा एक लाख का ब्याजमुक्त कर्ज…’, कर्नाटक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, 10 लाख का बीमा कवर भी देने का वादा

Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कर्नाटक के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने उडुपी के कापू में मछुआरों के बीच सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कांग्रेस सरकार मछुआरों की जरूरतों के प्रति बहुत संवेदनशील होगी। यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके हितों की रक्षा हो।’ कांग्रेस नेता […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 27, 2023 19:50
Share :
Karnataka Assembly Election 2023, Congress, Rahul Gandhi, fishermen
Congress Leader Rahul Gandhi

Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कर्नाटक के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने उडुपी के कापू में मछुआरों के बीच सभा की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कांग्रेस सरकार मछुआरों की जरूरतों के प्रति बहुत संवेदनशील होगी। यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके हितों की रक्षा हो।’ कांग्रेस नेता ने इस दौरान बड़ा वादा किया।

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर मछुओं को 10 लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा। साथ ही हर एक मछुआरा को एक लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज भी दिया जाएगा। एक दिन में एक से 500 लीटर डीजल तक प्रतिलीटर 25 रुपए की सब्सिडी देने का वादा किया।

---विज्ञापन---

महिलाओं को बस में मुफ्त सफर 

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्नाटक की महिलाओं को बस में फ्री सफर करने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो वादे किए, वो निभाए हैं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं, झूठे वादे नहीं करते। हम पीएम मोदी की तरह झूठ नहीं बोलते।

आपने बीजेपी को नहीं चुना था

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जहां भी सरकार बनाती है वहां कोशिश होती है कि गरीब और कमजोर की मदद की जाए। यहां बीजेपी की सरकार है, जिसे आपने नहीं चुना था। बीजेपी ने लोकतंत्र को नष्ट करके, विधायक चोरी करके ये सरकार बनाई है। ये सच्चाई पूरा कर्नाटक जानता है।

आपकी जेब का पैसा कहां जा रहा?

राहुल ने कहा कि भाजपा विधायक कहते हैं- कर्नाटक CM का पद 2,500 करोड़ में खरीदा जा सकता है। डिंगलेश्वर स्वामी कहते हैं कि- मैं धार्मिक आदमी हूं, इसलिए मुझे डिस्काउंट दिया और 40% की जगह 30% कमीशन लिया। आखिर आपकी जेब से निकाला जाने वाला पैसा जा कहां रहा है?

मैंने आवाज उठाई तो सदन से निकाल दिया

वहीं, मंगलुरु में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि 15 लाख का वादा किया था, प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का वादा किया था। इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे सदन से निकाल दिया। मैंने सिर्फ ये पूछा था कि प्रधानमंत्री जी आप भ्रष्टाचार की बात करते हो पर कर्नाटक में जो हो रहा है उनको तो आप देखते नहीं।

यह भी पढ़ें:सड़क पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता, पहलवानों के धरने पर पीटी उषा सख्त, बजरंग बोले- ऐसे कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 27, 2023 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें