---विज्ञापन---

‘कुत्तों’ ने पकड़वाया 1 करोड़ चुराने वाला चोर, केरल पुलिस का बड़ा खुलासा; ऐसे खुला राज

Kerala Crime News: केरल के कन्नूर जिले के वलपट्टनम इलाके में हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में भी जानकारी दी है। एक कारोबारी के घर से एक करोड़ का कैश चोरी हुआ था। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 2, 2024 16:04
Share :
Arrest

Kannur Crime News: केरल के कन्नूर जिले में हुई एक करोड़ की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा दिया है। वलपट्टनम इलाके में एक चावल कारोबारी के घर से एक करोड़ कैश और 300 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड चोरी हुए थे। चावल कारोबारी परिवार के साथ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस ने मामले में पड़ोसी को अरेस्ट किया है। काफी छानबीन के बाद 30 साल के आरोपी लिजेश से पूछताछ की गई थी। आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली है। पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद आरोपी शक के घेरे में था।

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, लैंडस्लाइड का खतरा, मछुआरों को तटों से दूर रहने की चेतावनी

---विज्ञापन---

जांच के दौरान केरल पुलिस को पता लगा कि चोरी को बेहद शातिर ढंग से अंजाम दिया गया है। मामले में ऐसे शख्स का हाथ है, जो घर के बारे में अच्छे से वाकिफ है। पुलिस के खोजी कुत्ते भी आरोपी के घर के सामने खड़े हो गए थे। आरोपी को पता था कि घर में कहां-कहां सीसीटीवी लगे हैं। वह कैमरों में नजर आए बिना आसानी से पैसा और गोल्ड लेकर फरार हो गया था। चोर आसानी से घर के पिछले हिस्से से कूद रेलवे ट्रैक वाले इलाके से फरार हुआ था। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया कैश और गोल्ड बरामद कर लिया है।

रसोई की खिड़की से घुसा था घर में

पुलिस ने चावल व्यापारी केपी अशरफ की शिकायत पर केस दर्ज किया था। अशरफ और उनका परिवार मदरै में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। 19 नवंबर को आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कैश और गोल्ड बेडरूम के लॉकर में था। चोर घर में रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घुसा था। मौके से एक छेनी पुलिस को मिली थी। 24 नवंबर को वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए थे। जिसके बाद जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: सांसें अटका देगा चेन्नई एयरपोर्ट का वीडियो, लैंडिंग के दौरान बाल-बाल बची फ्लाइट

आरोपी इलाके में वेल्डर का काम भी करता था। उसने चोरी के बाद पैसा और गोल्ड अपनी चारपाई के नीचे छिपा रखा था। TOI की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 2021 में चोरी के 192, 2023 में 519 केस दर्ज किए थे। अभी तक पुलिस 1325 लोगों को इस साल चोरी के आरोप में पकड़ चुकी है। लेकिन कई मामलों में रिकवरी नहीं हो सकी है।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 02, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें