---विज्ञापन---

देश

‘मैं भी शॉक्ड था, रान्या साथ नहीं रहती’, गोल्ड स्मगलिंग में एक्ट्रेस बेटी की गिरफ्तारी पर पिता का आया पहला बयान

Father Ramachandra Rao Statement On Actress Ranya Rao : बेंगलुरु में सोना तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ हुआ। सुरक्षा एजेंसी ने 14.8 किलो विदेशी सोने के साथ एक्ट्रेस को गिरफ्तार की, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 5, 2025 19:55
Who is Actress Ranya Rao
Actress Ranya Rao

Father Ramachandra Rao Statement On Actress Ranya Rao : गोल्ड स्मगलिंग मामले में बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई की और दुबई से सोना तस्करी करने के आरोप में कन्नड़-तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार किया। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये कीमत के 14.8 किलो गोल्ड के साथ एक्ट्रेस पकड़ी गई। इस मामले में उनके पिता रामचंद्र राव का पहला बयान सामने आया है।

रामचंद्र राव कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के डीजीपी हैं। पिता रामचंद्र राव ने अपनी बेटी रान्या राव की गिरफ्तारी पर कहा कि जब मीडिया के माध्यम से ऐसी घटना मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी शॉक्ड और हताश हो गया था। मुझे इनमें से किसी भी चीज की जानकारी नहीं थी। किसी भी अन्य पिता की तरह मैं भी स्तब्ध था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : कन्नूर एयरपोर्ट में सच हुई फिल्म CREW की कहानी, करीब एक किलो सोने समेत पकड़ी गई एयर होस्टेस

हमारे साथ नहीं रहती है बेटी : पिता रामचंद्र राव

डीपीपी रामचंद्र राव ने कहा कि रान्या राव हमारे साथ नहीं रहती है। वह अपने पति के साथ अलग रह रही है। कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण उनके बीच कुछ समस्या होनी चाहिए। खैर कानून अपना काम करेगा। मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं।

दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी एक्ट्रेस

आपको बता दें कि 33 वर्षीय एक्ट्रेस रान्या राव 3 मार्च को अमीरात से दुबई उड़ान भरी और फिर दुबई से बेंगलुरु पहुंची। एयरपोर्ट पर डीआरआई के अफसरों ने उन्हें रोक लिया और जांच की। चेकिंग में एक्ट्रेस के शरीर पर 14.2 किलो सोने की छड़ें मिली। बताया जा रहा है कि रान्या राव अधिकांश गोल्ड पहनी हुई थी और उनके कपड़ों में गोल्ड की छड़ें लगी थी।

जानें जांच एजेंसी को कैसे शक हुआ? 

पिछले 15 दिनों में एक्ट्रेस रान्या राव ने 4 बार दुबई की यात्रा की, जिससे डीआरआई का शक हुआ। इस पर DRI की टीम उसकी गतिविधियों पर नजर रखने लगी। जांच एजेंसी को जानकारी मिली कि रान्या राव अपने साथ भारी मात्रा में सोना लेकर आ रही है। इस पर एजेंसी ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था 69 लाख का सोना, फ्लाइट में खाना-पीना छोड़ा तो हुआ गिरफ्तार

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 05, 2025 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें