---विज्ञापन---

भारत समेत दुनियाभर की टेक कंपनियां क्यों कर रही कर्मचारियों की छंटनी? 2 साल में 4 लाख लोगों ने गंवाई नौकरियां

Job Crisis Tech Companies Laying Off Employees: दुनियाभर में स्टार्टअप समेत अनेक टेक कंपनियों ने बीते 2 वर्षों में 4 लाख से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 14, 2023 07:36
Share :
Job Crisis Tech Companies Laying Off Employees
Job Crisis Tech Companies Laying Off Employees

Job Crisis Tech Companies Laying Off Employees: दुनियाभर में स्टार्टअप समेत अनेक टेक कंपनियों ने बीते 2 वर्षों में 4 लाख से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस दौरान भारत में भी 110 से अधिक स्टार्टअप ने 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। वैश्विक आर्थिक स्थितियों का हवाला देते हुए बिग टेक फर्मों और स्टार्टअप कंपनियों ने यह छंटनी की है।

2 साल में 4 लाख लोगों को नौकरी से निकाला

तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती पर नजर रखने वाली वेबसाइट के आंकड़ों की मानें तो पूरे विश्व में अब तक 2 हजार से अधिक कंपनियों ने 4 लाख 4 हजार 962 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। वहीं पिछले वर्ष 2022 की बात करें तो 1 हजार 61 कंपनियों ने 1 लाख 64 हजार 769 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। जबकि 1 हजार 59 कंपनियों ने अब तक 2 लाख 40 हजार 193 कर्मचारियेां को नौकरी से निकाल दिया है।

---विज्ञापन---

हर दिन 555 लोगों ने गंवाई नौकरी

पिछले 2 वर्षों में औसतन हर दिन लगभग 555 कर्मचारियों ने अपनी नौकरियां खोई है। इस साल जनवरी में 89 हजार 554 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया है। हालांकि संख्या में कमी जरूर आई है। आंकड़ों की मानें तो पिछले महीने 4 हजार 632 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। वहीं अगर बात करें सेक्टर की तो रिटेल, टेक और कंज्यूमर टेक वे क्षेत्र थे जहां इस वर्ष सबसे अधिक कर्मचारियों की छंटनी की गई। आंकड़ों की मानें तो लगभग 29 हजार 161 और 28 हजार 873 कर्मचारियों को खुदरा और तकनीकी उद्योगों से निकाल दिया गया है।

बायजू ने 10 हजार पद समाप्त किए

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चिप निर्माता क्वालकॉम ने अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अपने दो कार्यालयों में लगभग 1,258 नौकरियों को खत्म करने की योजना की घोषणा की है। अन्य अमेरिकी टेक फर्मों जैसे चैनालिसिस, प्लेक्स, सिस्को, पाई इंश्योरेंस और कई अन्य ने हाल के महीनों में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। भारत में एडटेक प्रमुख बायजू ने 4,000-5,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। स्टार्टअप ने पिछले दो वर्षों में 10,000 से अधिक पदों को समाप्त कर दिया है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 14, 2023 07:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें