अमिताभ ओझा, रांची: सुरक्षाबलों ने बूढ़ापहाड़ इलाके में अभियान के दौरान 106 लैंड माइंस बरामद किए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री भी जब्त की है। झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ अभियान के दूसरे दिन सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। अभियान के क्रम में सुरक्षाबलों को 106 से अधिक अलग-अलग तरह लैंडमाइन और 350 से अधिक गोलियां मिली हैं।
अभीपढ़ें– Diwali Crackers Ban: दिल्ली में नहीं जलेंगे पटाखे, जनवरी तक बढ़ा बैन, ऑनलाइन बिक्री पर भी रोकमाओवादियों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान जारी
बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा। माओवादियों ने सभी सामग्री को एक बंकर में छिपा कर रखा था। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बंकर को ध्वस्त किया और सभी सामग्री को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 10 किलो के 2 सिलेंडर बम, तीन किलो के 11 लैंडमाइन, दो किलो के 7 लैंडमाइन, एक किलो के 6 लैंडमाइन, 5 टिफिन बम, एक प्रेशर कुकर बम, 25 तीर बम, चाइनीज एक सिलेंडर ग्रेनेड, 35 चाइनीज ग्रेनेड, 3 चाइनीस कोन ग्रेनेड, 2 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 2 किलो यूरिया, अर्ध निर्मित बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, ड्रिल मशीन, विभिन्न तरह के 15 पाइप, 20 फीट अल्मुनियम सीट, 5 किलो नट बोल्ट बरामद किए हैं।
अभीपढ़ें– Patna: जेल में बंद बिल्डर राजू सिंह की पत्नी ने मांगी सुरक्षा, पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह पर लगाए ये आरोप
इसके साथ ही हैंडपंप सिलेंडर, एसएलआर का 350 गोली, केन लैंडमाइंस 16, प्रेसर लैंडमाइंस 03, 500 मीटर कोडेक्स वायर, 130 एविल इंजेक्शन, 130 नीडल इंजेक्शन, 100 साइकिल ट्यूब मिला है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें