---विज्ञापन---

देश

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लैंडस्लाइड, ट्रैफिक के लिए दो तरफ से रास्ते बंद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंबा सेरी क्षेत्र में गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ। इस वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) की दोनों दिशाओं में ट्रैफिक के लिए रास्ता बंद कर दिया गया है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 8, 2025 16:22
Jammu-Srinagar Landslide
Jammu-Srinagar Landslide

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंबा सेरी क्षेत्र में गुरुवार सुबह भारी बारिश और बादल फटने के कारण लैंडस्लाइड हो गया। इसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को दोनों दिशाओं में यातायात के लिए रास्ता बंद कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते मलबा हटाने में कठिनाई आ रही है। वहीं, प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब तक मौसम अनुकूल न हो जाए और सड़क पूरी तरह से साफ न कर दी जाए, तब तक इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें।

राहत और बचाव कार्य जारी

कई जगहों पर ट्रैफिक को रोका गया है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस भूस्खलन की चपेट में एक ट्रक के आने की खबर मिली है, लेकिन किसी के बड़े जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग का अलर्ट

इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर के लिए 9 से 12 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

वहीं, देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो 11 मई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है। पंजाब और हरियाणा में भी 10 और 11 मई को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा पर निकलने से पहले मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी जरूर देख लें, ताकि किसी बड़े हादसे से बच सकें।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: May 08, 2025 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें