---विज्ञापन---

देश

ब्रेक फेल होने से गाड़ी समेत खाई में गिरने से बचे जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM, उपराज्यपाल पर निकाली भड़ास

Jammu Kashmir Deputy CM News: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री आज हादसे का शिकार होने से बच गए। बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन करके लौटते समय उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर भड़ास निकाली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 7, 2025 19:22
Jammu Kashmir | Deputy CM | Surinder Choudhary
सुरिंदर चौधरी बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए गए थे।

Jammu Kashmir Deputy CM News: जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी आज बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन करके लौटते समय उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और कार खाई में गिरने से बच गई। पुंछ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तीसरी बार उनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हुए है‌।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से सवाल पूछा है कि क्या वह किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं? क्यों उन्हें नई गाड़ी नहीं दी जा रही है, जबकि वह z प्लस सिक्योरिटी की कैटेगरी में आते हैं। उन्होंने DGP से कहा है कि अगर आपके पास और आपके ऑफिसर्स के पास नई गाड़ी है तो मंत्रियों को नई गाड़ियां क्यों नहीं दी जा रहीं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रोजगार, पर्यटन और सुरक्षा… अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में क्या-क्या हुआ डेवलपमेंट?

कौन हैं सुरिंदर कुमार चौधरी?

बता दें कि सुरिंदर कुमार चौधरी 16 अक्टूबर 2024 को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था। वे जम्मू संभाग की नौशेरा विधानसभा सीट से विधायक हैं और विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को 7819 वोटों से हराकर चर्चा में आए थे।

---विज्ञापन---

वहीं सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाकर उमर अब्दुल्ला और उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देने की कोशिश की है। वे जम्मू क्षेत्र के एक प्रमुख नेता हैं और वे उस समय विवादों में आए थे, जब उन्होंने अप्रैल 2025 में 28 लोगों की हत्या को ‘छोटी-मोटी हरकत’ करार दिया था, जिसके लिए उनकी आलोचना हुई थी।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिला तो क्या-क्या बदलेगा? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने की है मांग

ऐसा रहा राजनीतिक करियर

बता दें कि सुरिंदर चौधरी जम्मू के राजौरी जिले के नोनियाल गांव में जन्मे थे। उनके पिता का नाम दयाल चंद था, जो भारतीय सेना में कैप्टन थे। सुरिंदर चौधरी ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से की थी। वे महबूबा मुफ्ती के करीबी माने जाते थे। उन्होंने साल 2008 में नौशेरा से पहला विधानसभा चुनाव जीता था। साल 2014 में सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा से PDP के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन रविंदर रैना से हार गए थे।

साल 2022 में मतभेदों के कारण उन्होंने PDP छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की थी। साल 2023 में उन्होंने BJP छोड़कर नेशनल कॉन्फ्रेंस जॉइन कर ली। साल 2024 में उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ा और रविंदर रैना को हराकर विधायक बने। सुरिंदर चौधरी जाट समुदाय से हैं और NC-कांग्रेस गठबंधन के एकमात्र हिंदू विधायक के रूप में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

First published on: Aug 07, 2025 06:57 PM

संबंधित खबरें