जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और उसके द्वारा पाले गए आतंकी संगठन पुलवामा जैसा हमला दोहराने की नापाक साजिश रच रहे हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वीबीआइईडी (शक्तिशाली आइईडी से लैस वाहन) के जरिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते हैं। हमले को अंजाम देने का जिम्मा दक्षिण कश्मीर में सक्रिय जैश कमांडर मूसा सुलेमानी को सौंपा गया है।
लश्कर व जैश घुसपैठ के फिराक में हैं
पुंछ, उरी और कुपवाड़ा में एलओसी के पार में लश्कर व जैश के 30 आतंकी अलग-अलग गुटों में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए मौके की फिराक में हैं। सूत्रों ने मुताबिक एलओसी के पार POK के अग्रिम सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने पांच नए लांचिंग पैड तैयार किए हैं। इन पर 30 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है।
और पढ़िए – मुंबई जाने वाली 2 गो फर्स्ट फ्लाइट को सूरत डायवर्ट किया गया, तीन दिनों के लिए सभी फ्लाइटें रद्द
जम्मू से पठानकोट तक रेड अलर्ट
पठानकोट से लेकर जम्मू के रतनूचक तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के लिए विशेष हिदायतें जारी कर दी गई हैं। वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी पब्लिक स्कूल में सुरक्षा कारणों से अवकाश घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि सैन्य वाहनों को भी निशाना बनाया जा सकता है। इस वजह से अकेले सैन्य वाहनों के मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी भी बाजार अथवा अन्य स्थानों पर सैन्य वाहन पार्क न किए जाएं। इन सबके मद्देनजर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
और पढ़िए – Karnataka Election: कलबुर्गी में प्रधानमंत्री का रोड शो, बच्चों के बीच पहुंचे मोदी; पूछा- बड़े होकर क्या बनोगे, PM बनने का मन करता…
भारत फिलहाल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में 22-23 मई के बीच जी-20 की बैठकें होनी है। सुरक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की एक हाई लेवल बैठक भी हुई थी।