नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) जारी है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ आज एकबार फिर यहां बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने अनंतनाग (Anantnag Encounter) में दो आतंकियों को मार गिराया है।
अभीपढ़ें– गुरुग्राम में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने के दौरान 6 बच्चों की डूबने से मौत; 4 घंटे बाद निकाले गए शव
ये मुठभेड़ अनंतनाग जिले के कोकरनाग के तेंगपो गांव में रविवार की देर रात शुरू हुई। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाको के घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन भी जारी है। अभी दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसपर तत्काला कार्रवाई तंगपावा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों आत्म समर्पण की अपील की लेकिन वो नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। जिसके बाद सुरक्षाबलों को भी मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
अभीपढ़ें– दिल्ली: लाहौरी गेट के पास इमारत की छत गिरने से 5 लोग घायल, कुछ के फंसे होने की आशंका
सुरक्षाबलों के इस जवाबी कार्रवाई में आज सुबह दो आतंकी मारे गए। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल आतंकियों के बारे में पता लगा रही है कि वो किस आतंकी ग्रुप से जुड़े थे।
अभीपढ़ें–देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें