रेलवे की और से यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों को जानना जरूरी है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और कई बार आपको इमरजेंसी में यात्रा करनी पड़ती है, तो आपके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। तत्काल टिकट एक ऐसी सुविधा है, जिसके माध्यम से आप 1 दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं। ये सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए होती है जिन्हें अचानक कहीं जाना होता है और सामान्य टिकट उपलब्ध नहीं होता है। हालांकि, इसमें कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन सीट मिलने की उम्मीद बनी रहती है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने अब तत्काल टिकट की बुकिंग की सुविधा दी है। ताकि यात्रियों को टिकट बुक करते समय कोई परेशानी न हो।
तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव
बता दें कि एसी क्लास के लिए समय सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे टिकट बुकिंग का समय है।
ये भी फढ़ें- IRCTC: ट्रेन टिकट के साथ फ्री में मिलती हैं ये 7 सुविधाएं, जानें कैसे उठाएं फायदा
ID के नियम
कोई भी सरकारी ID दिखाकर टिकट बुक किया जा सकता था।
एजेंट से बुकिंग का समय
रेलवे एजेंट के लिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए सिर्फ 10 मिनट ही तय किया गया है।
सीट अलॉटमेंट
सिस्टम के हिसाब से सीटें मिलती हैं, जिससे फेयर और बेहतर तरीके से सीट दिए जाते हैं।
क्या है बुकिंग के नए तरीके?
यात्री IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के साथ-साथ रेलवे काउंटर से भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
काउंटर पर बुकिंग की सुविधा
नियम के अनुसार, कुछ ही स्टेशनों पर ही तत्काल टिकट की काउंटर पर बुकिंग है। ऐसे में आप IRCTC वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी फढ़ें- यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर होगी प्लेन की नाइट लैंडिंग, जानें कब होगा एयर शो