---विज्ञापन---

आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल बने नए बीएसएफ प्रमुख, जानें पूरा परिचय

नई दिल्ली: IPS नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया। पद खाली होने के पांच महीने से अधिक समय बाद अग्रवाल को नए बीएसएफ प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। 1989 बैच के अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 12, 2023 12:27
Share :
Nitin Agarwal bsf

नई दिल्ली: IPS नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया। पद खाली होने के पांच महीने से अधिक समय बाद अग्रवाल को नए बीएसएफ प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया। 1989 बैच के अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात हैं।

एक अधिसूचना में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री नितिन अग्रवाल, IPS (KL:89) की नियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो वर्तमान में अतिरिक्त महानिदेशक, CRPF के रूप में कार्यरत हैं। महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से और 31.07.2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वेतन मैट्रिक्स के स्तर -16 पर वेतन के साथ।

---विज्ञापन---

कौन हैं नितिन अग्रवाल ?

-नितिन अग्रवाल केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
-नितिन अग्रवाल वर्तमान में दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय में संचालन के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के रूप में तैनात हैं।
-नितिन अग्रवाल ने बिहार और झारखंड में सबसे महत्वपूर्ण नक्सल विरोधी अभियानों में से एक का नेतृत्व किया था।
-ऑपरेशन ऑक्टोपस, ऑपरेशन डबल बुल, ऑपरेशन थंडरस्टॉर्म और ऑपरेशन चकरबंधा बिहार और झारखंड में -नक्सलियों के खिलाफ नितिन अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा किए गए कुछ प्रमुख ऑपरेशन थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 12, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें