---विज्ञापन---

फिल्मी सितारों के साथ मंच पर झूमती दिखीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी, लगे भाईजान के नारे

International Film Festival Kolkata: ममता बनर्जी ने सलमान खान से बंगाल में  फिल्म की शूटिंग करने को कहा। साथ मे उन्होने सलमान खान से बंगाल के छोटे बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों को उनके फिल्म मे मौका देने की अपील भी की।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 5, 2023 22:04
Share :

अमर देव पासवान

International Film Festival Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता मे मंगलवार को 29 वां अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आखिरकार हो ही गया, इस दौरान मंच पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के साथ शाहरुख और अमिताभ बच्चन तो नही दिखे पर उनके जगह सलमान खान, महेश भट्ट, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बॉलीवुड के सितारे जरूर देखे गए, उनके साथ -साथ बांग्ला फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे।  जिनको पहले मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, सांसकृतिक कार्यक्रम किया गया।  बांग्ला गाना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं सलमान खान के हांथों कार्यक्रम का उदघाटन भी किया गया।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News24 Whatsapp Channel

भाईजान को देख लोग लगाने लगे नारें

मंच पर सलमान को देख कार्यकर्म मे मौजूद तमाम ऑडियन्स भाईजान के नारे लगाने लगे वहीं ऑडियन्स के द्वारा मिल रहे इस प्रेम को देख सलमान भी काफी खुश दिखे साथ मे उत्साहित भी यही कारण है की मंच पर वह मुख्यमंत्री ममता के साथ बैठे तो दिखे ही वहीं उनके साथ मंच पर उपस्थित अन्य फ़िल्मी सितारों के साथ बांगला गाने पर झूमते हुए भी नजर आए, इस दौरान अगले फ़िल्म महोत्सव मे ममता के द्वारा उनको दोबारा आमंत्रित करने पर उन्होंने दोबारा आने का वादा भी कहा और यह कहा की एक बार जब मैने कमिटमेंट कर दी तो मै अपने आप की नही सुनता, यहीं नही ममता ने सलमान को बंगाल के कुछ लोकेसन भी दिये।

यह भी पढ़े: पंजाब CM के कड़े आदेश- नशा तस्करों के साथ नरमी न बरतें, उन्हें पकड़ें और प्रॉपर्टी करें जब्त

छोटे बड़े कलाकारों को दें मौका

ममता बनर्जी ने सलमान खान से बंगाल में  फिल्म की शूटिंग करने को कहा। साथ मे उन्होने सलमान खान से बंगाल के छोटे बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों को उनके फिल्म मे मौका देने की अपील भी की। भाईजान ने ममता को वादा किया कि वह जरूर बंगाल मे फिल्म की सूटिंग करेंगे, उन्होंने कहा मैं यहां आकर खुश हूं। जब दीदी ने मुझे आमंत्रित किया तो मेरे दिमाग में बस ये था कि मुझे आपका घर देखना है। मुझे दीदी से जलन हो रही है क्योंकि उनका घर मुझसे छोटा है।

मेरा भी घर छोटा है। तो मैं खुश हूं कि उनका घर मुझसे भी छोटा है। उनके ओहदे वाला कोई इंसान मुझसे छोटे घर में कैसे रह सकता है।  वहीं शत्रुघ्न सिन्हा की अगर हम बात करें तो उन्होने भी अपनी कोलकाता की पुरानी यादें ताजा की और बंगाल के कई फिल्म मेकरों व अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की कला का बखान किया। उन्होने कहा कि उन्होने उन लोगों से बहुत कुछ सीखा है साथ में उन्होने बहुत ही भावुकता के साथ  कहा कि लोगों को आगे आकर राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए।

यह भी पढ़े:बिहार के फरार IPS आदित्य कुमार का कोर्ट में सरेंडर

ये सभी फिल्में दिखाई जाने वाली

आपको बता दें कि पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में भारत से लेकर रोमानिया, मेक्सिको, जर्मनी, फ्रांस सहित बांग्लादेश और कजाकिस्तान की फिल्में भी दिखाई जाने वाली है। साथ ही यहां 39 देशों की 219 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें 169 फीचर फिल्मों के अलावा, पुरस्कृत फिल्में, शॉट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई जाएंगी। फेस्टिक्ल का थीम सॉन्ग अरिजीत सिंह ने गाया है और गीत की परिकल्पना सीएम ममता बनर्जी ने की है। वहीं गीत को कंपोज इंद्रजीत दासगुप्ता ने किया है। फिल्मोत्सव में स्पेन फोकस देश रहेगा। स्पेन की छह और ऑस्ट्रेलिया की 15 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके आलावा कोलकाता में 23 जगह पर केआईएफएफ की सिनेमा दिखाई जाएंगी।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Dec 05, 2023 09:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें